Bihar Board Class 10th Science All Chapter Objectives Solutions


Class-10 Sciences Objective V.V.I Q| Sciences Important Objective class-10| Bihar Board 10th Class Sciences Objective|

Bihar Board Class 10th Physics Objective Solutions,

Class 10th Science Objective Solutions जैव प्रक्रम 

[ 1 ] रक्त का थक्का बनाने में सहायक होता है ?

(A) लाल रक्त कोशिका

(B) श्वेत रक्त कोशिका

(C) रक्त विंबाणु

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (C) रक्त विंबाणु

[ 2 ] पाचन क्रिया पूर्ण होती है ?

(A) अग्न्याशय में         (B) बड़ी आंतें में

(C) छोटी आंत में        (D) ग्रासनली में

Answer :- (C) छोटी आंत में

[ 3 ] छोटी आंत की दीवार में पाई जानेवाली ग्रंथियों के स्राव को क्या कहते हैं ?

(A) आंत रस   (B) सक्कस एंटीरिकस

(C) जठर रस   (D) (A) एवं (B) दोनों

Answer :- (D) (A) एवं (B) दोनों

[ 4 ] एक वयस्क मनुष्य के कितने दाँत होते हैं ?

(A) 28                  (B) 30

(C) 32                   (D) 34

Answer :- (C) 32

[ 5 ] मछली के हृदय में कोष्ठों की संख्या है ?

(A) दो                   (B) तीन

(C) चार                  (D) केवल एक

Answer :- (A) दो

Class 12th Arts All Subject Solutions Notes  ⏪
Class 10th All Subject Solutions Notes   

[ 6 ] स्वाद कलियाँ पाई जाती हैं ?

(A) अग्न्याशय की ऊपरी सतह पर
(B) 
जीभ के ऊपरी सतह पर
(C) 
अग्नचवर्णक पर
(D) 
ग्रसनी के भीतरी दीवार पर

Answer :- (B) जीभ के ऊपरी सतह पर

[ 7 ] आमाशय के अग्रभाग को कहते हैं।

(A) पाइलोरिक                   (B) फुण्डिक

(C) कार्डिएक            (D) एपिग्लौटिस

Answer :- (C) कार्डिएक

[ 8 ] मुखगुहा का पिछला भाग कहलाता है ?

(A) ग्रसनी      (B) ग्रासनली

(C) ग्रहणी      (D) अग्न्याशय

Answer :- (A) ग्रसनी

[ 9 ] निम्नलिखित में कौन सजीव के मुख्य लक्षण हैं ?

(A) स्थानांतरण          (B) श्वसन

(C) प्रकाश संश्लेषण    (D) इनमें सभी

answer :- (B) श्वसन

[ 10 ] छोटी आंत एवं बड़ी आंत के जोड़ पर पाई जानेवाली एक छोटी नलीनुमा रचना को क्या कहते हैं ?

(A) सीकम     (B) रेक्टम

(C) कोलन     (D) एपेंडिक्स

Answer :- (A) सीकम

[ 11 ] छोटी आंत में भोजन के पाचन में निम्नलिखित में किस रस की भूमिका होती है ?

(A) पित्त रस   (B) अग्न्याशयी रस

(C) आंत्र रस   (D) इनमें से सभी

View Answer :- (D) इनमें से सभी

[ 12 ] आमाशय में अधपचे भोजन के लेई की तरह के स्वरूप को क्या कहते हैं ?

(A) काइम               (B) चाइल

(C) काइलोमाइक्रॉन    (D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (A) काइम

[ 13 ] निम्नलिखित में कौन एमीनों अम्ल के विखंडन से बनता है ?

(A) कार्बन डाइऑक्साइड

(B) कार्बन मोनोऑक्साइड

(C) अमोनिया            (D) B और दोनों

Answer :- (C) अमोनिया

[ 14 ] स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है ?

(A) क्लोरोफिल                   (B) सूर्य प्रकाश

(C) जल एवं कार्बन डाइऑक्साइड

(D) इनमें सभी

Answer :- (D) इनमें सभी

[ 15 ] चाइल का अवशोषण होता है ?

(A) इलियम में           (B) जेजूनम में

(C) कोलन में            (D) रेक्टम में

Answer :- (A) इलियम में

[ 16 ] मनुष्य के आहारनाल की कौन-सी रचना अवशेषी अंग है ?

(A) सीकम     (B) एपेंडिक्स

(C) जेजुनम     (D) कोलन

Answer :- (B) एपेंडिक्स

[ 17 ] दांत अस्थिक्षय कारण है ?

(A) मीठी चीज का खाना
(B) 
बैक्टीरिया द्वारा अम्ल निर्माण करना
(C) 
दाँतों की सफाई न करना
(D) 
इनमें से सभी

Answer :- (D) इनमें से सभी

[ 18 ] डेंटाइन के ऊपर दांतों की सुरक्षा हेतु पाई जानेवाली कठोर परत को कहते हैं ?

(A) ईनामेल             (B) कैनाइन

(C) दंत प्लाक            (D) मोलर

Answer :- (A) ईनामेल

[ 19 ] पैरामीशियम में भोजन का अंतग्रहण होता है ?

(A) सीलिया द्वारा       

(B) कोशिका मुख द्वारा

(C) भोजन रसधानी द्वारा

(D) कूटपाद द्वारा

Answer :- (B) कोशिका मुख द्वारा

[ 20 ] प्रकाश संश्लेषी इकाई है ?

(A) क्लोरोप्लास्ट                  (B) प्लास्टिड

(C) क्लोरोफिल          (D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (C) क्लोरोफिल

[ 21 ] प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया का मुख्य उपोत्पाद हैं ?

(A) ग्लूकोज    (B) ऑक्सीजन

(C) जल                  (D) कार्बन डाइऑक्साइड

Answer :- (B) ऑक्सीजन

[ 22 ] पैरामीशियम में पाई जानेवाली पोषण विधि को क्या कहते हैं ?

(A) स्वपोषण   (B) मृतजीवी

(C) परजीवी    (D) प्राणिसम

Answer :- (D) प्राणिसम

[ 23 ] निम्नलिखित में किसे प्रकाश-संश्लषी अंगक कहते है ?

(A) जड़                  (B) पत्ती

(C) स्टोमाटा    (D) हरित लवक

Answer :- (D) हरित लवक

[ 24 ] निम्नलिखित में जठर ग्रंथि की कौन-सी कोशिका हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का स्राव करती है?

(A) भित्तीय कोशिका

(B) जाइमोजिन कोशिका

(C) म्यूकस कोशिका

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (A) भित्तीय कोशिका

[ 25 ] मनुष्य के मुखगुहा में कितने जोड़े लार-ग्रन्थियाँ पाई जाती हैं ?

(A) एक                  (B) दो

(C) तीन                  (D) चार

Answer :- (C) तीन

[ 26 ] इनमें कौन-सी रचना द्वारा अमीबा में भोजन का अंतर्ग्रहण होता है ?

(A) कूटपाद             (B) सीलियम

(C) भोजन रसधानी      (D) पीनासाइट

Answer :- (A) कूटपाद

[ 27 ] पेप्टोनपेप्टाइड्स को निम्नलिखित में किस रूप में तोड़ता है ?

(A) ऐमीनो अम्ल        (B) वसा अम्ल

(C) पोलीपेप्टाइड्स      (D) न्यूक्लीओटाइड्स

Answer :- (A) ऐमीनो अम्ल

[ 28 ] कोशिका के किस भाग में सजीवों के सारे गुण विद्यमान रहते हैं ?

(A) कोशिका झिल्ली    (B) कोशिका भित्ति

(C) जीवद्रव्य             (D) इनमें कोई नहीं

Answer :- (C) जीवद्रव्य

[ 29 ] निम्नलिखित में किस छिद्र द्वारा ग्रसनी ग्रासनली से जुड़ी होती है ?

(A) निगल द्वार(B) कंठ द्वार

(C) मल द्वार(D) कोई नहीं

Answer :- (A) निगल द्वार

[ 30 ] अमीबा का मुख्य भोजन है ?

(A) शैवाल के टुकड़े

(B) डायटम एवं एककोशिकीय जीव

(C) बैक्टीरिया

(D) इनमें से सभी

Answer :- (D) इनमें से सभी

[ 31 ] ग्रहणीभाग है ?

(A) मुखगुहा का                  (B) आमाशय का

(C) छोटी आँत का       (D) बड़ी आँत का

Answer :- (C) छोटी आँत का

[ 32 ] वह विधि जिसमें जीव पोषक तत्वों को ग्रहण कर उनका उपयोग अपने वृद्धि एवं जनन के लिए करते हैंउन्हें क्या कहते हैं?

(A) अंतर्ग्रहण            (B) परपोषण

(C) पोषण(              D) स्वपोषण

Answer :- (C) पोषण

[ 33 ] जीवन की उपापचयी क्रियाओं के संचालन के लिए निम्नलिखित में कौन आवश्यक है?

(A) निरंतर ऊर्जा की आपूर्ति

(B) शरीर की वृद्धि

(C) टूटे-फूटे ऊतकों की मरम्मत

(D) इनमें से सभी

Answer :- (D) इनमें से सभी

प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन 

[ 1 ] प्रकाश की किरण गमन करती है

 (A) सीधी रेखा में       (B) टेढी रेखा में

(C) किसी भी दिशा में   (D) इनमें कोई नहीं

Answer :- (A) सीधी रेखा में

[ 2 ] प्रकाश का वेग न्यूनतम होता है ?

(A) निर्वात में            (B) जल में

(C) वायु में               (D) कांच में

Answer :-(D) कांच में

[ 3 ] मोटर गाड़ी के चालक के सामने लगा रहता है ?

(A) समतल दर्पण       (B) उतल दर्पण

(C) अवतल दर्पण        (D) उतल लेंस

Answer :- (B) उतल दर्पण

[ 4 ] मोटर कार के हेडलाइट में किसका प्रयोग होता है ?

(A) समतल दर्पण                 (B) उतल दर्पण

(C) अवतल दर्पण                 (D) उतल लेंस

Answer :- (C) अवतल दर्पण

[ 5 ] समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब होता है

(A) वास्तविक                     (B) काल्पनिक

(C) दोनों                           (D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (B) काल्पनिक

[ 6 ] लेंस की क्षमता का SI मात्रक होता है

(A) डाईऑप्टर           (B) ल्युमेन

(C) लक्स                 (D) ऐंग्स्ट्रम

Answer :- (A) डाईऑप्टर

[ 7 ] प्रकाश की किरणों का पथ दर्शाने वाले चित्रों को कहा जाता है

(A) किरण आरेख       (B) फोकस

(C) किरण पुंज                    (D) इनमे सभी

Answer :- (A) किरण आरेख

[ 8 ] 2D क्षमता वाले लेंस का फोकसांतर होता है-

(A) 20 सेमी                      (B) 30 सेमी

(C) 40 सेमी                      (D) 50 सेमी

Answer :- (D) 50 सेमी

[ 9 ] किसी उत्तल लेंस का फोकसांतर 50 सेमी है, तो उसकी क्षमता होगी

(A) +5D                         (B) -5D

(C) -2D                           (D) +2D 

Answer :- (D) +2D

[ 10 ] प्काश के किरणों के समूह को कहते हैं

(A) प्रकाश स्रोत                  (B) किरण पुंज

(C) प्रदीप्त                         (D) प्रकीर्णन 

Answer :- (B) किरण पुंज

[ 11 ] उत्तल लेंस की क्षमता होती है

(A) ऋणात्मक                    (B) धनात्मक

(C) (a) और (b) दोनो          (D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (B) धनात्मक

[ 12 ] अवतल लेंस की क्षमता होती है

 (A) ऋणात्मक                   (B) धनात्मक

(C) (a) और (b) दोनो          (D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (A) ऋणात्मक

[ 13 ] उत्तल लेंस को कहते हैं

(A) अभिसारी लेंस                (B) द्वि-उत्तल लेंस

(C) अपसारी लेंस                  (D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (A) अभिसारी लेंस

[ 14 ] अवतल लेंस को कहते हैं

(A) अभिसारी लेंस               (B) द्वि- अवतल लेंस 

(C) अपसारी लेंस                 (D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (C) अपसारी लेंस

[ 15 ] निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया  जा सकता है ?

(A) जल                        (B) काँच

(C) प्लास्टिक                      (D) मिट्टी

Answer :- (D) मिट्टी

[ 16 ] किस दर्पण से हमेशा वस्तु से छोटा प्रतिबिम्व प्राप्त होता है ?

(A) समतल              (B) उत्तल

(C) अवतल                        (D) कोई नहीं

Answer :- (B) उत्तल

[ 17 ] किस दर्पण से वस्तु का बड़ा प्रतिबिब बनता है ?

(A) समतल                        (B) अवतल

(C) उत्तल                          (D) कोई नहीं

Answer :- (B) अवतल

[ 18 ] प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं ?

(A) एक                           (B) दो

(C) तीन                            (D) चार

Answer :- (B) दो

[ 19 ] जब प्रकाश की किरण हवा से कांच में प्रवेश करती हैं तो मुड़ जाती हैं 

(A) अभिलम्ब से दूर       (B) अभिलम्ब के निकट

(C) अभिलम्ब के समानान्तर(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (B) अभिलम्ब के निक

[ 20 ] फोटोग्राफी कैमरा का अभिदृश्यक होता है

 (A) उत्तल लेंस       (B) अवतल लेंस

(C) उत्तल दर्पण     (D) अवतल दर्पण

Answer :- (A) उत्तल लेंस

[ 21 ] साइड मिरर के रूप में प्रयुक्त होता है-

(A) अवतल दर्पण                 (B) उत्तल दर्पण

(C) उत्तल लेंस                    (D) प्रिज्म

Answer :- (B) उत्तल दर्पण

[ 22 ] एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी 10 सेमी है तो उसकी वक्रता त्रिज्या होगी

(A) 10 सेमी           (B) 20 सेमी

(C) 5 सेमी             (D) 40 सेमी

Answer :- (B) 20 सेमी

[ 23 ] निर्गत किरण एवं अभिलम्ब के बीच के कोण को कहते हैं-

 (A) आपतन कोण         (B) परावर्तन कोण

(C) निर्गत कोण           (D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (B) परावर्तन कोण

[ 24 ] सरल सूक्ष्मदर्शी में किसका उपयोग होता है ?

(A) अवतल दर्पण         (B) उत्तल दर्पण

(C) अवतल लेंस           (D) उत्तल लेंस

Answer :- (D) उत्तल लेंस

[ 25 ] किस लेंस के द्वारा सिर्फ काल्पनिक प्रतिबिम्ब तनता है ?

(A) उत्तल                   (B) अवतल

(C) वाईफोकल         (D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (B) अवतल

[ 26 ] परावर्तन के नियम से निर्धारित होता है

(A) आपतन कोण = परावर्तन कोण
(B)
परावर्तन कोण = अपवर्तन कोण
(C)
आपतन कोण = विचलन कोण
(D)
इनमें कोई नहीं ।

Answer :- (A) आपतन कोण = परावर्तन कोण

[ 27 ] काल्पनिक प्रतिबिम्ब होता है- 

(A) सीधा                 (B) उल्टा

(C) दोनों                   (D) कोई नहीं

Answer :- (A) सीधा

[ 28 ] लेंस में मुख्य फोकस की संख्या कितनी होती है ?

(A) दो                   (B) एक

(C) तीन                 (D) कोई नहीं

Answer :- (A) दो

[ 29 ] सर्चलाइट का परावर्तक सतह होता है

(A) उत्तल               (B) अवतल

(C) समतल             (D) कोई नहीं

Answer :- (B) अवतल

[ 30 ] दाढ़ी बनाने में कौन सा दर्पण प्रयुक्त होता है

(A) समतल                   (B) उतल

(C) अवतल                     (D) कोई नहीं

Answer :- (C) अवतल

 

Bseb Class 10 Science Solutions मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार

 

[ 1 ] मानव नेत्र के किस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिंब बनाते हैं,

(A) कॉर्निया        (B) परितारिका

(C) पुतली           (D) रेटिना या दृष्टिपटल

Answer :- (D) रेटिना या दृष्टिपटल

[ 2 ] तारों के टीमटीमाने की व्याख्या किस सिद्धांत पर आधारित है ?

(A) अपवर्तन के सिद्धांत           

(B) प्रकीर्णन के सिद्धांत

(C) वर्ण विक्षेपण का सिद्धांत     

(D) इनमें कोई नहीं

Answer :- (A) अपवर्तन के सिद्धांत

[ 3 ] नेत्र-लेंस की फोकस-दूरी अधिक हो जाने से कौन-सा दृष्टि दोष होता है ?

(A) निकट-दृष्टि दोष       

(B) दूर-दृष्टि दोष

(C) जरा-दूरदर्शिता       

(D) इनमें कोई नहीं

Answer :- (B) दूर-दृष्टि दोष

[ 4 ] नेत्र में किसी वस्तु का बना प्रतिबिम्ब होता है।

(A) काल्पनिक, सीधा तथा छोटा 

(B) काल्पनिक, उल्टा तथा बड़ा

(C) वास्तविक, उल्टा तथा छोटा 

(D) वास्तविक, उल्टा तथा बड़ा

Answer :- (C) वास्तविक, उल्टा तथा छोटा

[ 5 ] जो नेत्र निकट स्थित वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख पाता उस नेत्र में होता है ।

(A) दूर-दृष्टि दोष           

(B) निकट-दृष्टि दोष

(C) जरा-दृष्टि दोष           

(D) वर्णाधता

Answer :- (A) दूर-दृष्टि दोष

[ 6 ] श्वेत प्रकाश की किरण जब किसी प्रिज्म से होकर गुजरती है, तब जो रंग (वर्ण) सबसे अधिक विचलित होता है, वह है।

(A) नीला             (B) लाल

(C) बैंगनी           (D) नीला और लाल दोनो

Answer :- (C) बैंगनी

[ 7 ] अपने लेंस की फोकस-दूरी को बदलकर दूर या निकट की वस्तु को साफ-साफ देख सकने के आँख के गुण को कहते हैं।

(A) दूरदृष्टिता         (B) समंजन-क्षमता

(C) निकटदृष्टिता     (D) जरा-दूरदर्शिता

Answer :- (B) समंजन-क्षमता

[ 8 ] जरा-दूरदर्शिता से पीड़ित व्यक्तिं का उपचार किस प्रकार के लेंस से किया जाता है?

(A) अवतल       (B) बाइफोकल

(C) अपसारी       (D) अभिसारी

Answer :- (B) बाइफोकल

[ 9 ] एक स्वस्थ मानव नेत्र के लिए निकट तथा दूर बिंदु क्रमशः होते हैं।

(A) 0 एवं 25 m             

(B) 0 एवं अनंत

(C) 25 cm एवं 250 cm   

(D) 25 cm एवं अनंत

Answer :- (D) 25 cm एवं अनंत

[ 10 ] विभिन्न दूरियों पर की वस्तुओं के प्रतिबिम्ब को फोकस करने के लिए आँख के लेंस की फोकस-दुरी परिवर्तित होती है।

(A) पुतली द्वारा                 

(B) रेटिना द्वारा

(C) सिलियरी पेशियों द्वारा   

(D) आइरिस द्वारा

Answer :- (C) सिलियरी पेशियों द्वारा

[ 11 ] जो नेत्र दूर स्थित वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख पाता उस नेत्र में होता है।

(A) दूर-दृष्टि दोष       

(B) निकट-दृष्टि दोष

(C) जरा-दृष्टि दो         

(D) वर्णाधंता

Answer :- (B) निकट-दृष्टि दोष

[ 12 ] किस दृष्टि-दोष में किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब रेटिना के आगे बनता है ?

(A) निकट-दृष्टि दोष में       

(B) दूर-दृष्टि दोष में

(C) जरा-दूरदर्शिता में         

(D) इनमें कोई नहीं

Answer :- (A) निकट-दृष्टि दोष में

[ 13 ] नेत्र की समंजन-क्षमता कम हो जाने से उत्पन्न होता है।

(A) निकट-दृष्टि दोष       

(B) दूर-दृष्टि दोष

(C) जरा-दृष्टि दोष           

(D) वर्णाधंता

Answer :- (C) जरा-दृष्टि दोष

[ 14 ] चन्द्रमा पर खड़े अंतरिक्ष यात्री को आकाश प्रतीत होता है-

(A) नीला               (B) उजला

(C) लाल                 (D) काला

Answer :- (D) काला

[ 15 ] श्वेत रंग कितने रंगों के मेल से बना है?

(A) तीन                   (B) चार

(C) पाँच                   (D) सात

Answer :- (D) सात

[ 16 ] दृश्य प्रकाश में किस वर्ण का तरंगदैर्घ्य अधिकतम होता है?

(A) बैंगनी         (B) लाल

(C) नीला         (D) पीला

Answer :- (B) लाल

[ 17 ] इन्द्रधनुष का वनना किस परिघटना पर आधारित है?

(A) प्रकाश का परावर्तन   

(B) प्रकाश का अपवर्तन

(C) प्रकाश का वर्ण विक्षेपण   

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-(C) प्रकाश का वर्ण विक्षेपण

[ 18 ] जो नेत्र निकट स्थित वस्तु को साफ नहीं देख सकता उस नेत्र में होता है ।

(A) दूर दृष्टि दोष     

(B) निकट दृष्टि दोष

(C) जरादृष्टि दोष     

(D) वर्णान्धता

Answer :- (A) दूर दृष्टि दोष

[ 19] किसी कोलायडी विलयन में निलंबित कणो से प्रकाश के प्रकीर्णंन को कहा जाता है-

(A) वायुमंडलीय प्रभाव     

(B) किंडल प्रभाव

(C) टिंडल प्रभाव             

(D) क्वींटल प्रभाव

Answer :- (C) टिंडल प्रभाव

[ 20 ] सामान्य मानव नेत्र को दूर बिन्दु-

(A) 25 सेमी पर होता है   

(B) 25 मिमी पर होता है

(C) 25 मी० पर होता है     

(D) अनंत पर होता है

Answer :- (D) अनंत पर होता है

[ 21 ] निकट दृष्टि दोष वाले व्यक्ति के चश्में में होता है ।

(A) उत्तल लेंस           

(B) अवतल लेंस

(C) बेलनाकार लेंस     

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (B) अवतल लेंस

[ 22 ] मानव नेत्र में उपस्थित लेंस है

(A) उत्तल         (B) कोई लेंस नहीं होता

(C) अवतल       (D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (A) उत्तल

[ 23 ] निम्न में से किस दृष्टि दोष में नेत्र को क्रिस्टलीय लेंस धुंधला अपारदर्शी हो जाता है ?

(A) निकट-दृष्टि       (B) मोतियाबिंद 

(C) दीर्घ-दृष्टि           (D) जरा-दरदर्शिता

Answer :- (B) मोतियाबिंद

[ 24 ] स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?

(A) काँच की सिल्ली   (B) अवर्तल दर्पण

(C) उत्तल लेंस               (D) प्रिज्म

Answer :- (D) प्रिज्म

[ 25 ] स्पेक्ट्रम में किस रंग की किरण का विचलन/झुकाव कम होता है?

(A) लाल               (B) हरा

(C) पीला               (D) बैंगनी

Answer :- (A) लाल

[ 26 ] दीर्घ-दृष्टि के निवारण के लिए उपयोग किया जाता है-

(A) गोलीय बेलनाकार लेंस   

(B) उत्तल लेंस

(C) समोत्तल लेन्स               

(D) अवतल लेंस

Answer :- (B) उत्तल लेंस

[ 27 ] प्रिज्म से. प्रकाश की कौन सी परिघटना घटती है ?

(A) परावर्तन             (B) अपवर्तन

(C) वर्ण विक्षेपण       (D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (C) वर्ण विक्षेपण

[ 28 ] प्रकाश के किस रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे कम होता है ?

(A) बैंगनी                   (B) हरा

(C) लाल                     (D) कोई नहीं

Answer :- (A) बैंगनी

[ 29 ] आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है-

(A) प्रकाश के परावर्तन के कारण
(B)
प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
(C)
प्रकाश के अपवर्तन के कारण
(D)
इनमें कोई भी नहीं

Answer :- (B) प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण

[ 30 ] आँख व्यवहार होता है-

(A) अवतल दर्पण की तरह   

(B) उत्तल लेंस की तरह

(C) समतल दर्पण की तरह   

(D) इनमें कोई नहीं

Answer :- (B) उत्तल लेंस की तरह

[ 31 ] एक साधारण प्रिज्म कितने सतहों से घिरा होता है।

(A) 6                           (B) 4

(C) 5                           (D) 3

Answer :- (C) 5

[ 32 ] यदि किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब रेटिना के पीछे बनता है, तो वह व्यक्ति किस दृष्टि दोष से पीड़ित है?

(A) दूर-दृष्टि दोष से         

(B) निकट-दृष्टि दोष से

(C) जरा-दूरदर्शिता से   

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (A) दूर-दृष्टि दोष से

[ 33 ] किसी माध्यम में छोटे-छोटे कणों के निलंबन को कहा जाता है

(A) कोलॉइड       (B) पुंज

(C) प्रकाश           (D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (A) कोलॉइड

[ 34 ] नेत्र गोलक का व्यास लगभग होता है

(A) 2.3 cm       (B) 2.4 cm

(C) 3.3 cm         (D) 3.4 cm

Answer :- (A) 2.3 cm

[ 35 ] विद्युत सिग्नल कौन उत्पन्न करता है

(A) परितारिका     (B) प्रकाश सुग्राही

(C) पुतली             (D) इनमें सभी

Answer :- (B) प्रकाश सुग्राही

[ 36 ] सिग्नलो की व्याख्या कहां होती है

(A) मस्तिष्क में      (B) पुतली में

(C) रेटिना में           (D) कॉर्निया में

Answe :- (A) मस्तिष्क में

Bihar Board Class 10 Science Objective Solutions  विधुत धारा,

[ 1 ] निम्न में से कौन अद्ध चालक नहीं है?

(A) सिलिकन             (B) जर्मेनियम

(C) पारा                   (D) कोई नहीं

Answer :- (C) पारा

[ 2 ] वोल्ट/ऐम्पियर प्रदर्शित करता है-

(A) ऐम्पियर         (B) वोल्ट

(C) ओम               (D) वाट

Answer :- (C) ओम

[ 3 ] विद्युत प्रतिरोध का मात्रक है-

(A) ऐम्पियर           (B) वोल्ट

(C) ओम               (D) वाट

Answer :- (C) ओम

[ 4 ] विद्युत धारा का मात्रक होता है-

(A) वाट             (B) वोल्ट

(C) ओम्           (D) एम्पियर

Answer :- (D) एम्पियर

[ 5 ] 1,2 और 3 ओम के 3 प्रतिरोधों को श्रेणीक्रम में जोड़ने पर समतुल्य प्रतिरोध होगा-

(A) 1ओम         (B) 2 ओम

(D) 3 ओम       (D) 6 ओम

Answer :- (D) 6 ओम

[ 6 ] विभवान्तर का S.I. मात्रक क्या होता है ?

(A) जुल           (B) वाट

(C) एम्पियर       (D) वोल्ट

Answer :- (D) वोल्ट

[ 7 ] विभव का मात्रक है-

(A) ऐम्पिगर         (B) वोल्ट

(C) ओम             (D) वाट

Answer :- (B) वोल्ट

[ 8 ] 100 W -220 V के विधुत बल्ब के तंतु का प्रतिरोध क्या होगा?

(A) 900 ओम         (B) 484 ओम

(C) 220 ओम       (D) 100 ओम

Answer :- (B) 484 ओम

[ 9 ] टंगस्टन निनलिखित में से किस ताप पर पिघलता  है?

(A) 2500°C           (B) 3000°C

(C) 3500°C         (D) 4000°C

Answer :- (C) 3500°C

[ 10 ] विद्यत शक्ति का मात्रक है-

(A) ऐम्पियर         (B) वोल्ट

(C) ओम             (D) वाट

Answer :- (D) वाट

[ 11 ] प्रतिरोध का SI मात्रक क्या है?

(A) जुल             (B) एम्पियर

(C) वॉट           (D) ओम

Answer :- (D) ओम

[ 12 ] 12 V विभवांतर के दो बिन्दुओं के बीच 2 कुलम्ब आवेश को ले जाने में कार्य किया जाता है-

(A) 6J             (B) 24 J

(C) 14J           (D) 10 J

Answer :- (B) 24 J

[ 13 ] सेल के विद्युतवाहक बल का मात्रक होता है

(A) ओम             (B) वोल्ट

(C) एम्पियर         (D) कूलम्ब

Answer :- (B) वोल्ट

[ 14 ] एक एमीटर के स्केल पर 0 तथा 2A के बीच 20 विभाग है इसका अल्पतमांक है-

(A) 0.1A                   (B) 0.01A

(C) 0.2A                 (D) 0.02A

Answer :- (A) 0.1A

[ 15 ] आवेश का S.I. मात्रक होता है-

(A) वोल्ट                 (B) ओम

(C) जूल                   (D) कुलम्ब

Answer :- (D) कुलम्ब

[ 16 ] जब किसी चालक तार से विद्युत धारा प्रवाहित होती हैं तो गतिशील कण होते हैं-

(A) परमाणु             (B) आयन

(C) प्रोटॉन               (D) इलेक्ट्रॉन


[ 17 ] निम्नलिखित में कौन विद्युत का सुचालक है ?

(A) सल्फर             (B) प्लास्टिक

(C) आयोडीन         (D) ग्रेफाइट

Answer :- (D) ग्रेफाइट

[ 18 ] विभवान्तर का मात्रक होता है ?

(A) वाट           (B) एम्पियर

(C) वोल्ट         (D) ओम

Answer :- (C) वोल्ट

[ 19 ] विद्युत बल्ब का तन्तु किस धातु का बना होता है?

(A) लोहा                 (B) टंगस्टन

(C) ताँबा                  (D) सोना

Answer :- (B) टंगस्टन

[ 20 ] 10 ओम एवं 20 ओम के दो प्रतिरोधों को श्रेणीक्रम में जोड़ने पर समतुल्य प्रतिरोध होगा-

(A) 20 ohm                 (B) 20/3 ohm

(C) 30 ohm                   (D) 10 ohm

Answer - (C) 30 ohm

[ 21 ] किसी बल्व से 220 V पर 2A की धारा प्रवाहित होती है, तो फिलामेंट का प्रतिरोध होगा

(A) 55 ohm           (B) 10 ohm

(C) 220 ohm         (D) 110 ohm

Answer :- (D) 110 ohm

[ 22 ] बैटरी से किस प्रकार से धारा प्राप्त होती है

(A) AC                           (B) DC

(C) AC और DC दोनों   (D) इनमें कोई नहीं

Answer :- (B) DC

[ 23 ] आमीटर को विद्युत परिपथ में कैसे जोड़ा जाता है

(A) श्रेणी क्रम             (B )समांतर क्रम

(C) A और B दोनों       (D) इनमें कोई नहीं

Answer :- (A) श्रेणी क्रम

[ 24 ] वोल्टमीटर को विद्युत परिपथ में कैसे जोड़ा जाता है

(A) श्रेणी क्रम               (B )समांतर क्रम

(C) A और B दोनों       (D) इनमें कोई नहीं


[ 25 ] विभवांतर मापने वाले यंत्र को कहा जाता है?

(A) अमीटर                   (B ) वोल्टमीटर

(C) गैल्वेनोमीटर           (D) इनमें कोई नहीं

Answer :- (B ) वोल्टमीटर

[ 26 ] 1 वोल्ट कहलाता है ?

(A) जूल/ सेकंड               (B जूल/कुलम्ब

(C) जूल /एम्पियर             (D) इनमें कोई नहीं

Answer :- (B जूल/कुलम्ब

[ 27 ] किलोवाट घंटा (KWH ) मात्रक है

(A) धारा का                   (B ) समय का

(C) विधुत ऊर्जा का     (D) विधुत शक्ति का

Answer :-(C) विधुत ऊर्जा का

[ 28 ] विधुत हीटर की कुंडली में किसका प्रयोग किया जाता है

(A) नाइक्रोम           (B ) टंगस्टन

(C) तांबा                 (D) जस्ता

Answer :- (A) नाइक्रोम

[ 29 ] विधुत चुम्बक बनाए जाते है ?

(A) इस्पात के         (B ) चांदी के

(C) पीतल के           (D) नरम लोहे के

Answer :- (D) नरम लोहे के

[ 30 ] विधुत धारा उत्पन्न करने की युक्ति है

 (A) जनित्र               (B ) मोटर

(C) एमीटर               (D) गैल्वेनोमीटर

Answer :- (A) जनित्र

[ 31 ] एक HP (अश्व शक्ति) बराबर होता है

(A) 746 W               (B ) 736 W

(C) 767 W               (D) 756 W

Answer : (A) 746 W

 Bseb Class 10th Science विधुत धारा के चुम्बकीय प्रभाव Objective,

[ 1 ] विधुत फ्यूज विधुत धारा के किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?

(a) उष्मीय                     (b) चुंबकीय

(c) रासायनिक                 (d) इनमें कोई नहीं

Answer :- (a) उष्मीय

[ 2 ] एक किलोवाट-घंटा किसके बराबर होता है ?

(a) 0.36 × 10¹ जूल       (b) 1.6 × 10¹ जूल

(c) 3.6 × 10 जूल           (d) इनमें कोई नहीं

Answer :- (c) 3.6 × 10 जूल

[ 3 ] विधुत घंटी किस प्रभाव पर कार्य करती है ?

(a) उष्मीय प्रभाव             (b) रासायनिक प्रभाव

(c) चुंबकीय प्रभाव             (d) इनमें कोई नहीं

Answer :- (c) चुंबकीय प्रभाव

[ 4 ] लघुपथन के समय परिपथ में विधुत धारा का मान होता है

(a) बहुत कम हो जाता है         

(b) परिवर्तित नहीं होता।

(c) बहुत अधिक बढ़ जाता है     

(d) निरंतर परिवर्तित होता है

Answer :- (c) बहुत अधिक बढ़ जाता है

[ 5 ] डायनेमो का सिद्धान्त आधारित है ?

(a) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर   

(b) प्रेरित विद्युत पर

(c) धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर   

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (a) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर

[ 6 ] डायनेमो से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है ?

(a) दिष्ट धारा               (b) प्रत्यावर्ती धारा

(c) दोनों धाराएँ               (d) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (c) दोनों धाराएँ

[ 7 ] विधुत बल्ब में कौन सी गैस भरी रहती है

(a) निर्वात रहता है             (b) वायु भरी रहती है।

(c) निष्क्रिय गैस भरी रहती है 

(d) हाइड्रोजन भरी रहती है

Answer :- (c) निष्क्रिय गैस भरी रहती है

[ 8 ] भारत में उत्पादित प्रत्यावर्ती विधुत धारा की आवृत्ति होती है

(a) 50 Hz               (b) 60 Hz

(c) 70 Hz               (d) 80 Hz

Answer :- (a) 50 Hz

[ 9 ] हमारे देश में विद्युन्मय तार एवं उदासीन तार के बीच कितना विभवांतर होता है ?

(a) 100 V             (b) 200 V

(c) 220 V             (d) 240 V

Answer : - (c) 220 V

[ 10 ] विधुन्मय तार किस रंग का होता है ?

(a) हरा                   (b) लाल

(c) काला                 (d) नीला

Answer :- (b) लाल

[ 11 ] घरेलू विधुत परिपथ में उदासीन तार का रंग होता है 

(a) लाल                     (b) हरा

(c) काला                   (d) पीला

Answer :- (c) काला

[ 12 ] चुम्बकीय क्षेत्र का SI मात्रक है

(a) बेबर                (b) टेसला 

(c) फैराडे               (d) इनमे से कोई नहीं

Answer :- (b) टेसला

[ 13 ] विधुत चुंबकीय प्रेरण की खोज किसने की थी ?

(a) फैराडे ने           (b) मैक्सवेल

(c) फ्लेमिंग ने           (d) एम्पियर ने

Answer :- (a) फैराडे ने

[ 14 ] दी गई वोल्टता के स्रोत से जुड़े किसी चालक में प्रति सेकंड उत्पन्न ऊष्मा होती है

(a) धारा के समानुपाती         

(b) धारा के वर्ग के समानुपाती

(C) धारा के व्युत्क्रमानुपाती   

(d) धारा के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती

Answer :- (b) धारा के वर्ग के समानुपाती

[ 15 ] निम्नलिखित पदार्थों में कौन चुम्बकीय पदार्थ नहीं है 

(a) लोहा                   (b) निकेल

(C) पीतल                 (d) कोबाल्ट

Answer :- (C) पीतल

[ 16 ] पृथ्वी का विभव होता है :

(a) ऋणात्मक             (b) धनात्मक

(c) शून्य                     (d) अनंत

Answer :- (c) शून्य

[ 17 ] चुम्बकीय बल क्षेत्र का S.I. मात्रक है :

(a) न्यूटन प्रति मीटर 

(b) न्यूटन प्रति एम्पियर

(c) न्यूटन

(d) न्यूटन प्रति एम्पियर मीटर

Answer :- (d) न्यूटन प्रति एम्पियर मीटर

[ 18 ] चुम्बकीय क्षेत्र के प्रभाव में विधुत-धारा :

(a) ऊष्मा उत्पन्न करती है।

(b) आकर्षण बल उत्पन्न करती है

(c) चालक पर बल उत्पन्न होता है

(d) इनमें से कोई घटना नहीं घटती है

Answer :- (c) चालक पर बल उत्पन्न होता है

[ 19 ] चुम्बक द्वारा धारावाही चालक पर लगाए गए बल की दिशा  ज्ञात की जाती है

(a) फ्लेमिंग के वाम-हस्त नियम से

(b) ओम के नियम से

(c) मैक्सवेल के दक्षिण-हस्त नियम से

(d) इनमें से किसी नियम से नहीं

Answer :- (a) फ्लेमिंग के वाम-हस्त नियम से

[ 20 ] विधुत मोटर को चलाया जा सकता है

(a) प्रत्यावर्ती धारा पर

(b) दिष्ट धारा पर

(c) प्रत्यावर्ती और दिष्ट दोनों धाराओं पर

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (c) प्रत्यावर्ती और दिष्ट दोनों धाराओं पर

[ 21 ] विधुत मोटर की क्रिया आधारित है

(a) विधुत-धारा और चुंबकीय प्रभाव पर

(b) चुंबक और विधुत-धारा के प्रभाव पर

(c) आर्मेचर के घूर्णन पर

(d) इनमें से किसी पर नहीं

Answer :- (a) विधुत-धारा और चुंबकीय प्रभाव पर

[ 22 ] डायनेमो के द्वारा बदला जाता है

(a) यांत्रिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में

(b) चुम्बकीय ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में

(c) गतिज ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में

(d) स्थितिज ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में

Answer :- (a) यांत्रिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में

[ 23 ] विधुत मोटर के द्वारा बदला जाता है

(a) विधुत को यांत्रिक ऊर्जा में

(b) चुम्बकीय ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में

(c) गतिज ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में

(d) स्थितिज ऊर्जा कोविधुत ऊर्जा में

Answer :- (a) विधुत को यांत्रिक ऊर्जा में

[ 24 ] विधुत-धारा के कारण उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा ज्ञात की जाती है ?

(a) मैक्सवेल के दक्षिण-हस्त नियम से

(b) फ्लेमिंग के वाम-हस्त नियम से

(c) ओम के नियम से

(d) ओटैंड के नियम से

Answer :- (b) फ्लेमिंग के वाम-हस्त नियम से

 

[ 25 ] चुंबकीय क्षेत्र एक ऐसी राशि है जिसमें होते हैं

(a) परिमाण               (b) दिशा

(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों     (d) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (c) 'a' और 'b' दोनों

 

[ 26 ] किसी कुंडली में प्रेरित विद्युत वाहक बल का मान उसके सम्बद्ध चुम्बकीय फ्लक्स के परिवर्तन की दर का

(a) समानुपाती होता है

(b) व्युत्क्रमानुपाती होता है

(c) दोनों होते हैं       

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (a) समानुपाती होता है

[ 27 ] किसी छड चुम्बक के अंदर चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा क्या होती है ?

(a) उत्तर ध्रुव से दक्षिण ध्रुव

(b) दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुव

(c) उत्तर ध्रुव से पश्चिमी ध्रुव

(d) दक्षिण ध्रुव से पश्चिमी ध्रुव

Answer :- (b) दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुव

[ 28 ] जल विधुत संयंत्र किस ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में रूपांतरित करता है ?

(a) तापीय ऊर्जा     (b) नाभिकीय ऊर्जा

(c) सौर ऊर्जा           (d) स्थितिज ऊर्जा

Answer :- (d) स्थितिज ऊर्जा

[ 29 ] वह उपकरण जो किसी परिपथ में विद्युत धारा की उपस्थिति संसूचित करता है, उस कहते हैं

(a) वोल्टमीटर           (b) आमीटर

(c) गैल्वनोमीटर       (d) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (b) आमीटर

[ 30 ] माइकल फैराडे थे, एक प्रसिद्ध

(a) खगोलशास्त्री             (b) भौतिकशास्त्री

(c) रसायनशास्त्री           (d) भू-वैज्ञानिक

Answer :- (b) भौतिकशास्त्री

[ 31 ] विद्युत परिपथों की लघुपथन अथवा अतिभारण के कारण होने वाली हानि से सुरक्षा की सबसे महत्वपूर्ण युक्ति है :

(a) आमीटर             (b) फ्यूज

(c) मेंस                 (d) प्लेट

Answer :- (b) फ्यूज

[ 32 ] चुम्बकों के सजातीय ध्रुवों के बीच परस्पर

(a) आकर्षण होता है

(b) प्रतिकर्षण होता है

(c) कभी आकर्षण कभी प्रतिकर्षण

(d) इनमें से कोई नहीं  

Answer :- (b) प्रतिकर्षण होता है

Class 10th Science Objective ऊर्जा के स्रोत bihar board,

[ 1 ] निम्न में से कौन बायोगैस ईंधन का स्रोत नहीं है ?

(a) लकड़ी               (b) गोबर गैस

(c) नाभिकीय ऊर्जा      (d) कोयला

Answer :- (c) नाभिकीय ऊर्जा

[ 2 ] ग्लोबल वार्मिंग के लिए उत्तरदायी गैस है ?

(a) O                   (b) NH

(c) CO                 (d) N

Answer :- (c) CO

[ 3 ] सूर्य तथा अन्य तारों की विशाल ऊर्जा के स्रोत है

(a) नाभिकीय संलयन

(b) नाभिकीय विखण्डन

(c) दोनों                  (d) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (a) नाभिकीय संलयन

[ 4 ] नाभिकीय विखण्डन को नियंत्रित करने मे प्रयुक्त होता है?

(a) लोहे का छड़                  (b) स्टील का छड़

(c)कैडमियम का छड़   (d) एल्युमीनियम का छड़

Answer :- (c)कैडमियम का छड़

[ 5 ] किसी नाभिकीय विखण्डन में मुक्त ऊर्जा होता है

(a) 1MeV              (b) 10eV

(c) 200 MeV                   (d) 10 KeV

Answer :- (c) 200 MeV

[ 6 ] ऊर्जा का सबसे अधिक प्रत्यक्ष एवं विशाल स्रोत क्या है?

(a) कोयला                 (b) बिजली

(c) सूर्य                   (d) परमाणु बम

Answer :- (c) सूर्य

[ 7 ] बॉक्सनुमा सौर कुकर में 3-4 घंटे में अंदर का ताप हो जाता है

(a) 0°C -100°C

(b) 100°C -140°C

(c) 140°C -200°C

(d) 200°C -1000°C

 [ 8 ] पवनों का देश कहा जाता है।

(a) भारत       (b) फिनलैंड

(c) डेनमार्क    (d) अमेरिका

Answer :- (c) डेनमार्क

[ 9 ] पवन विद्युत जनित्र में पवन की चाल कम से कम कितनी होनी चाहिए ?

(a) 15 km/h                   (b) 150 km/h

(c) 1.5 km/h                  (d) 1500 km/h

Answer :- (a) 15 km/h

[ 10 ] जीवाश्म ईंधन का उदाहरण है :

(a) कोयला               (b) लकड़ी

(c) गोबर गैस            (d) ये सभी

Answer :- (d) ये सभी

[ 11 ] प्राचीन काल में ऊष्मीय ऊर्जा का सबसे अधिक सामान्य स्रोत था

(a) घास                  (b) लकड़ी

(c) पवन        (d) बहता जल

Answer :- (b) लकड़ी

[ 12 ] कार्य करने की क्षमता को कहते हैं

(a) बल                   (b) शक्ति

(c) ऊर्जा                 (d) ईंधन

Answer :- (c) ऊर्जा

[ 13 ] गोबर गैस एक प्रकार की है :

(a) प्राकृतिक गैस        (b) बायो गैस

(c) लकड़ी               (d) चूल्हा

Answer :- (b) बायो गैस

[ 14 ] नवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत है :

(a) नाभिकीय ऊर्जा     (b) सौर-ऊर्जा

(c) कोयले से प्राप्त ऊर्जा

(d) प्राकृतिक गैस से प्राप्त ऊर्जा

Answer :- (b) सौर-ऊर्जा

[ 15 ] जैव गैस एक उत्तम ईधन है क्योंकि इसमें मिथेन गैस पाई जाती है

(a) 50%       (b) 60%

(c) 70%       (d) 75%

Answer :- (d) 75%

[ 16 ] अनवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत है :

(a) जीवाश्मी ईंधन      (b) सौर-ऊर्जा

(c) पवन ऊर्जा           (d) विद्युत ऊर्जा

Answer :- (a) जीवाश्मी ईंधन

[ 17 ] सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करती है

(a) सौर ऊष्मक                   (b) सौर कुकर

(c) सौर सेल             (d) विद्युत मोटर

Answer :- (c) सौर सेल

[ 18 ] एक उत्तम ईंधन है :

(a) कोयला               (b) लकड़ी

(c) पेट्रोलियम            (d) जैव गैस

Answer :- (d) जैव गैस

[ 19 ] नरौरा नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?

(a) राजस्थान             (b) महाराष्ट्र

(c) उत्तर प्रदेश           (d) गुजरात

Answer :- (c) उत्तर प्रदेश

[ 20 ] जीवाश्मी ईंधन ऊर्जा के है :

(a) नवीकरणीय स्रोत

(b) अनवीकरणीय स्रोत

(c) वैकल्पिक स्रोत

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (b) अनवीकरणीय स्रोत

[ 21 ] सरदार सरोवर बाँध किस नदी पर बना है ?

(a) गंगा नदी             (b) सतलज नदी

(c) नर्मदा नदी           (d) तापी नदी

Answer :- (c) नर्मदा नदी

[ 22 ] टिहरी बाँध किस नदी पर बना है ?

(a) गंगा नदी    (b) सतलज नदी

(c) यमुना नदी  (d) नर्मदा नदी

Answer :- (a) गंगा नदी

[ 23 ] भारत का पवन ऊर्जा द्वारा विद्युत उत्पादन करने वाले देशों में कान-सा स्थान है ?

(a) दूसरा       (b) तीसरा

(c) चौथा        (d) पाँचवा

Answer :- (d) पाँचवा

[ 24 ] सौर सेल बनाने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?

(a) लोहा                 (b) चाँदी

(c) ताँबा                  (d) सिलिकॉन

Answer :- (d) सिलिकॉन

[ 25 ] बांध के द्वारा स्थापित टरबाइन ज्वारीय ऊर्जा को किस में रूपांतरित करती हैं ?

(a) पवन ऊर्जा           (b) विद्युत ऊर्जा

(c) स्थितिज ऊर्जा        (d) दिष्ट धारा

Answer :- (b) विद्युत ऊर्जा

[ 26 ] OTEC विद्युत संयंत्र केवल तभी प्रचालित होते है जब महासागर के पृष्ठक पर जल का ताप तथा 2km तक की गहराई पर जल के ताप में अंतर हो

(a) 10°C का  (b) 15°C का

(c) 20°C का  (d) 25°C का

Answer :- (c) 20°C का

[ 27 ] हाइड्रोजन बम किस अभिक्रिया पर आधारित है :

(a) नाभिकीय विखण्डन

(b) नाभिकीय संलयन

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (b) नाभिकीय संलयन

[ 28 ] तारापुर नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?

(a) महाराष्ट्र     (b) राजस्थान

(c) तमिलनाडु  (d) गुजरात

Answer :- (a) महाराष्ट्र

[ 29 ] राणा प्रताप सागर नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?

(a) गुजरात     (b) तमिलनाडु

(c) महाराष्ट्र     (d) राजस्थान

Answer :- (d) राजस्थान

[ 30 ] कलपक्कम नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?

(a) उत्तरप्रदेश  (b) तमिलनाडु

(c) कर्नाटक    (d) गुजरात

Answer :- (b) तमिलनाडु

[ 31 ] काकरापार नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?

(a) तमिलनाडु  (b) उत्तरप्रदेश

(c) गुजरात     (d) कर्नाटक

Answer :- (c) गुजरात

[ 32 ] कैगा नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?

(a) गुजरात     (b) कर्नाटक

(c) राजस्थान   (d) महाराष्ट्र

Answer :- (b) कर्नाटक

Bseb Class 10th Science Objective रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण

[ 1 ] लोहा को जिंक से लेपित करने की क्रिया को कहते हैं ?

(a) संक्षारण    (b) गैल्वनीकरण

(c) पानी चढ़ाना          (d) विद्युत अपघटन

Answer :- (b) गैल्वनीकरण

[ 2 ] सिल्वर क्लोराइड का रंग क्या है ?

(a) श्वेत                   (b) पीला

(c) हरा                   (d) काला

Answer : - (a) श्वेत

[ 3 ] जस्ता तथा तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया के फलस्वरूप निम्न में से कौन-सा गैस बनता है ?

(a) CO                 (b) N

(C) H                   (d) SO

Answer :- (C) H

[ 4 ] निम्नलिखित में से कौन एक दहन अभिक्रिया है ?

(a) जल का उबलना
(b)
मोम का पिघलना
(c)
पेट्रोल का जलना
(d)
इनमें से कोई नहीं

Answer :- (c) पेट्रोल का जलना

[ 5 ] शाक-सब्जियों को विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है ?

(a) ऊष्माशोषी (b) ऊष्माक्षेपी

(c) उभयगामी  (d) प्रतिस्थापन

Answer :- (b) ऊष्माक्षेपी

[ 6 ] निम्न में से कौन-सा उत्पाद लेड नाइट्रेड को गर्म करने पर प्राप्त होता है ?

(a) O                             (b) NO

(c) NO और N                (d) NOऔर O

Answer :- (d) NOऔर O

[ 7 ] निम्न में से कौन सही है ?

(a) Naco. 5HO   (b) NaCO.10HO

(c) Na CO.7HO  (d) Na CO.2HO

Answer :- (b) Na₂CO₃.10H₂O

[ 8 ] निम्नलिखित अभिक्रियाओं में अपघटन की अभिक्रिया कौन है ?

(a) NaOH + HCl NaCl + HO
(b) NHCNO HNCONH
(c) 2KCIO 2KCl + 3O
(d) H +1 2HI

Answer :- (c) 2KCIO₃ → 2KCl + 3O₂

[ 9 ] FeO+ 2Al AlO+ 2Fe दी गयी अभिक्रिया किस प्रकार की है?

(a) संयोजन अभिक्रिया

(b) द्विविस्थापन अभिक्रिया

(c) वियोजन अभिक्रिया

(d) विस्थापन अभिक्रिया

Answer :- (d) विस्थापन अभिक्रिया

[ 10 ] लौह-चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है ?

(a) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।
(b)
क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रॉक्साइड बनता है।
(c)
कोई अभिक्रिया नहीं होती है।
(d)
आयरन लवण एवं जल बनता है

Answer :- (a) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।

[ 11 ] श्वसन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

(a) उपचयन    (b) संयोजन

(c) अपचयन    (d) ऊष्माशोषी

Answer :- (a) उपचयन

[ 12 ] Cuo+H Cu+HO किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

(a) उपचयन             (b) अपचयन

(c) उदासीनीकरण      (d) रेडॉक्स

Answer :- (b) अपचयन

 

[ 13 ] इलेक्ट्रॉन के स्थानान्तरण से बने यौगिक कहलाते हैं

(a) सहसंयोजी (b)  विधुत संयोजी

(c) कार्बनिक   (d) कोई नहीं

Answer :- (b) विधुत संयोजी

[ 14 ] नीचे दी गयी अभिक्रिया में कौन-सा कथन सही है ?
2Cu + O
2Cuo.

(a) कॉपर का ऑक्सीकरण

(b) कॉपर का अवकरण

(c) कॉपर का नाइट्रेशन

(d) ‘a’ और ‘b’ दोनों

Answer :- (a) कॉपर का ऑक्सीकरण

[ 15 ] निम्नलिखित समीकरण है : H + Cl 2HCI

(a) एक अपघटन अभिक्रिया
(b)
एक संयोजन अभिक्रिया
(c)
एक द्विविस्थापन अभिक्रिया
(d)
एक विस्थापन अभिक्रिया

Answer :- (b) एक संयोजन अभिक्रिया

[ 16 ] निम्नलिखित में से कौन द्विविस्थापन अभिक्रिया है?

(a) 2H + O 2H0
(b) 2Mg + O
2Mgo
(c) AgNO
+ NaCl Agcl + NaNO
(d) H
+ Cl 2HCI

Answer :- (c) AgNO+ NaCl Agcl + NaNO

[ 17 ] निम्नलिखित अभिक्रियाओं में से कौन विस्थापन अभिक्रिया है ?

(a) CaCO CaO + CO
(b) CaO + 2HCl
CaCl + HO
(C) Fe + CuSO
FeSO+ Cu
(d) NaOH + HC1
NaCl + HO

Answer :- (C) Fe + CuSO FeSO+ Cu

[ 18 ] अवक्षेपण अभिक्रिया से किस प्रकार का लवण प्राप्त होता है

(a) विलेय       (b) अविलेय
(c)
दोनो                  (d) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (b) अविलेय

[ 19 ] निम्नलिखित में से कौन एक अपघटन अभिक्रिया का उदाहरण नहीं है?

(a) CaCO + CaO + CO
(b) 2KCIO
2KCl + 3O
(c) H
+ Cl 2HCI
(d)
मानव शरीर में भोजन का पचना

Answer :- (c) H + Cl 2HCI

[ 20 ] निम्नलिखित में से कौन एक रेडॉक्स अभिक्रिया है ?

(a) CaCO CaO + CO
(b) H
+ Cl 2HCI
(c) CaO + 2HCl
CaCl + HO
(d) 2KCIO
2KCl + 3O

Answer :- (c) CaO + 2HCl CaCl + HO

Class 10th Science Objective Solutions अम्ल ,क्षारक एवं लवण 

[ 1 ] किसी भी उदासीन विलयन का pH होता है

(a) 5           (b) 7

(c) 14                   (d) 0

Answer :- (b) 7

[ 2 ] निम्नांकित में से कौन लवण है ?

(a) HCI                 (b) NaOH

(c) KSO    (d) NHOH

Answer :- (c) KSO

[ 3 ] किसी लाल तप्त आयरन पर जलवाष्प प्रवाहित करने पर कौन-सा यौगिक प्राप्त होता है

(a) FeO                 (b) FeO

(c) FeO     (d) Fes

Answer :- (c) FeO

[ 4 ] हमारे शरीर में pH कितने परास के बीच कार्य करता है ?

(a) 6.0 से 6.8          (b) 7.0 से 7.8

(c) 2.1 से 3.8          (d) 5.1 से 5.8,

Answer :- (b) 7.0 से 7.8

[ 5 ] बेकिंग पाउडर का अणुसूत्र क्या है ?

(a) NaCO  (b) CaCO

(c) NaHCO (d) NaNO

Answer :- (c) NaHCO

[ 6 ] निम्नलिखित में कौन विजातीय यौगिक है ?

(a) चूना पत्थर            (b) खड़िया

(c) संगमरमर            (d) प्लास्टर ऑफ पेरिस

Answer :- (d) प्लास्टर ऑफ पेरिस

[ 7 ] निम्नलिखित में सेहत का कौन-सा मान क्षारक विलयन का मान देता है ?

(a) 2           (b) 7

(c) 6            (d) 13

Answer :- (d) 13

[ 8 ] निम्नलिखित अम्लों में से कौन प्रबल अम्ल है ?

(a) लैक्टिक अम्ल       (b) ऐस्कॉरबिक अम्ल

(c) सल्फ्यूरिक अम्ल     (d) फॉर्मिक अम्ल

Answer :- (c) सल्फ्यूरिक अम्ल

[ 9 ] निम्नलिखित में कौन क्षारक नहीं है ?

(a) KOH      (b) NaCl

(c) Al(OH)          (d) ZnO

Answer :- (b) NaCl

[ 10 ] निम्नलिखित क्षारकों में कौन प्रबल. क्षारक है ?

(a) NHOH  (b) NaOH

(c) Mg(OH)         (d) Cu(OH)

Answer :- (b) NaOH

[ 11 ] कुछ ऐसे पदार्थ होते है जिनकी गंध अम्लीय या क्षारकीय माध्यम में बदल जाती है, इन्हें कहते है :

(a) रंगीय सूचक                   (b) गंधीय सूचक

(c) उदासीन             (d) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (b) गंधीय सूचक

[ 12 ] सभी धातु कार्बोनेट एवं हाइड्रोजनकार्बोनेट अम्ल के साथ अभिक्रिया करके बनाते है ?

(a) संगत लवण          (b) कार्बन डाईऑक्साइड

(c) जल                            (d) इनमें सभी

Answer :- (d) इनमें सभी

[ 13 ] सभी अम्लों में पाया जाता है:

(a) ऑक्सीजन           (b) हाइड्रोजन

(c) कैल्शियम            (d) नाइट्रोजन

Answer :- (b) हाइड्रोजन

[ 14 ] हाइड्रोजन युक्त सभी, यौगिक होते है ?

(a) अम्लीय     (b) क्षारीय

(c) दोनों                  (d) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (a) अम्लीय

[ 15 ] जल में घुलनशील क्षारक के बारे में क्या सत्य है :

(a) इन्हें क्षार कहते है

(b) स्वाद कड़वा होता है

(c) प्रकृति संक्षारक होती है

(d) इनमें सभी

Answer :- (d) इनमें सभी

[ 16 ] pH में p सूचक है:

(a) पुसांस (Potenz)  (b) पावर (Power)

(c) दोनो                           (d) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (a) पुसांस (Potenz)

[ 17 ] ऐसीटिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत निम्नलिखित में से कौन है ?

(a) संतरा       (b) सिरका

(c) इमली       (d) टमाटर

Answer :- (b) सिरका

[ 18 ] सिट्रिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत है :

(a) इमली      (b) टमाटर

(c) संतरा, नींबू (d) दही

Answer :- (c) संतरा, नींबू

[ 19 ] टार्टरिक अम्ल इनमें से किसमें पाया जाता है ?

(a) टमाटर     (b) इमली

(c) दही                   (d) सिरका

Answer :- (b) इमली

[ 20 ] लैक्टिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत है :

(a) दही                  (b) इमली

(c) सिरका      (d) टमाटर

Answer :- (a) दही

[ 21 ] चींटी के डंक और नेटल के डंक में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?

(a) सिट्रिक अम्ल        (b) लैटिक अम्ल

(c) ऐसीटिक अम्ल       (d) मेथैनॉइक अम्ल

Answer :- (d) मेथैनॉइक अम्ल

[ 22 ] दाँतों का क्षय कब प्रारंभ होता है ?

(a) मुँह का pH 5.5 से अधिक होने पर
(b)
मुँह का pH 5.5 से कम होने पर
(c)
मुँह का pH 7 होने पर
(d)
इनमें से कोई नहीं

Answer :- (b) मुँह का pH 5.5 से कम होने पर

[ 23 ] हमारे पेट (उदर) से कौन-सा अम्ल उत्पन्न होता है ?

(a) ऑक्जेलिक अम्ल

(b) सिट्रिक अम्ल

(c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(d) टार्टरिक अम्ल

Answer :- (c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

[ 24 ] हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एवं सोडियम हाइड्रोक्साइड के विलयन की अभिक्रिया से उत्पन्न लवण को क्या कहते है ?

(a) हाइड्रोजन क्लोराइड

(b) सोडियम क्लोराइड

(c) हाइड्राक्साइड

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (b) सोडियम क्लोराइड

[ 25 ] धोने का सोडा का रासायनिक सूत्र है:

(a) NaCO · 10HO

(b) NaCO · HO

(c) NaCO · 10HO

(d) NaCO · 10HO

Answer :- (a) NaCO · 10HO

[ 26 ] बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम है:

(a) सोडियम कार्बोनेट

(b) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट

(c) कैल्शियम कार्बोनेट

(d) कैल्शियम हाइड्रोजन कार्बोनेट

Answer :- (b) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट

[ 27 ] बेकिंग सोडा का रासायनिक सूत्र है:

(a) NaCO  (b) NHCI

(c) NaHCO (d) NaCl

Answer :- (c) NaHCO

[ 28 ] जल की स्थाई कठोरता को हटाने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?

(a) बेकिंग सोडा                   (b) धोने का सोडा

(c) विरंचक चूर्ण                   (d) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (b) धोने का सोडा

[ 29 ] सोडा-अम्ल अग्निशामक में किसका उपयोग किया जाता है ?

(a) सोडियम कार्बोनेट

(b) कैल्शियम कार्बोनेट

(c) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट

(d) कैल्शियम बाई कार्बोनेट

Answer :- (c) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट

[ 30 ] सल्फेट अर्धहाइड्रेट/हेमिटाइड्रेट का अन्य नाम है

(a) जिप्सम

(b) प्लास्टर ऑफ पेरिस

(c) विरंचक चूर्ण

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (b) प्लास्टर ऑफ पेरिस

Bihar Board Class 10 Science Objective Solutions

[ 1 ] लिटमस विलयन जो बैंगनी रंग का रंजक होता है यह किस पदार्थ का बना होता है ?

(a) कवक                (b) लिचेन

(c) जिम्नोस्पर्म            (d) इनमें से कोई नहीं 

Answer :- (b) लिचेन

[ 2 ] निम्नलिखित में से कौन सूचक की तरह इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है ?

(a) हल्दी                 (b) मेथिल ऑरेंज

(c) फीनॉल्फथेलिन      (d) मूली

Answer :- (d) मूली

[ 3 ] निम्नलिखित में से कौन गंधीय सूचक नहीं है ?

(a) वैनिला      (b) प्याज

(c) सकरकन्द  (d) लौंग का तेल

Answer :- (c) सकरकन्द

[ 4 ] निम्नलिखित में से कौन द्विक्षारकीय अम्ल है ?

(a) HCI                 (b) HPO

(c) HNO     (d) HSO

Answer :- (d) HSO

[ 5 ] पोटाश एलम होते हैं :

(a) एक साधारण लवण

(b) एक मिश्रित लवण

(c) एक अम्लीय लवण

(d) एक दिक् लवण

Answer :- (d) एक दिक् लवण

[ 6 ] ऐसीटिक अम्ल एक दुर्बल अम्ल है, क्योंकि

(a) इसके जलीय विलयन अम्लीय होते हैं
(b)
ये ज्यादा आयनित (ionized) होते हैं
(c)
ये कम आयनित (ionized) होते हैं ।
(d)
ये -COOH समूह रखते हैं।

Answer :- (c) ये कम आयनित (ionized) होते हैं

[ 7 ] निम्नलिखित में सबसे प्रबल लवण कौन है ?

(a) NaCl     (b) CaCl

(c) BaSO    (d) LiCl

Answer :- (a) NaCl

[ 8 ] निम्नलिखित में से कौन एक से अधिक अम्लीय लवण बनायेगा ?

(a) CHCOOH                 (b) HPO

(c) CHCHCOOH (d) ZnO

Answer :- (b) HPO

[ 9 ] एक विलयन किसी नीले लिटमस को लाल रंग में परिणत कर देता है, तो संभवत: विलयन का pH मान होगा :

(a) 8           (b) 10

(b) 12       (d) 6

Answer :- (d) 6

[ 10 ] जल के अम्लीय एवं क्षारकीय विलयन किसके कारण विद्युत के सुचालक होते हैं ?

(a) H+(b) OH-

(c) H+ एवं OH- दोनों (d) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (c) H+ एवं OH- दोनों

[ 11 ] निम्न में से कौन से धातु ठंडे जल से अभिक्रिया कर धातु के हाइड्रॉक्साइड बनायेंगे ?

(a) सोडियम एवं पोटाशियम

(b) मैग्नीशियम एवं कैल्शियम

(c) सोडियम एवं कॉपर

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (a) सोडियम एवं पोटाशियम

[ 12 ] निम्नलिखित में किस विलयन का उपयोग दीवारों की सफेदी करने के लिए किया जाता है ?

(a) Ca(HCO)                (b) Ca(OH)

(c) Na(OH)          (d) Na(HCO)

Answer :- (b) Ca(OH)

[ 13 ] निम्नलिखित में से कौन-सा बुझा हुआ चूना है ?

(a) CaO                (b) Ca(OH)

(c) CaCO    (d) Ca

Answer :- (a) CaO

[ 14 ] लवण Na CO का जलीय विलयन का pH है :

(a) 7           (b) 7 से अधिक

(c) 7 से कम   (d) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (a) 7

[ 15 ] ऐसेटिक अम्ल का IUPAC नाम है :

(a) ऐथेनॉइक अम्ल      (b) मेथेनॉइक अम्ल

(c) प्रोपेनोन              (d) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (b) मेथेनॉइक अम्ल

[ 16 ] निम्नलिखित में कौन-सा आयन लाल लिटमस को नीला कर सकता है ?

(a) H

(b) OH

(c) CI-

(d) O-

Answer :- (b) OH

[ 17 ] कोई विलयन नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है, इसका pH संभवतः होगा :

(a) 5           (b) 7

(c) 8            (d) 10

Answer :- (a) 5

[ 18 ] ऑक्सैलिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत निम्नलिखित में कौन है ?

(a) संतरा       (b) टमाटर

(c) सिरका      (d) इमली

Answer :- (b) टमाटर

[ 19 ] प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक सूत्र है:

(a) CaSO4 · 2HO

(b) CaSO .1/2HO

(c) NaCO : 10HO

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (b) CaSO .1/2HO

[ 20 ] लिटमस विलयन जब न तो अम्लीय होता है और न ही क्षारीय, तब यह किस रंग का होता है 

(a) लाल                  (b) नीला

(c) बैंगनी       (d) काला

Answer :- (c) बैंगनी

 

Bseb Class 10th Science Solutions धातु एवं अधातु,

[ 1 ] अमलगम एक मिश्रधातु है जिसमें एक धातु हमेशा रहता है :

(a) कॉपर       (b) सिल्वर

(c) पारा                  (d) सोना

Answer :- (c) पारा

[ 2 ] निम्न में से कौन-सा पदार्थ ऑक्सीजन से संयोग नहीं करता है ?

(a) ताँबा                  (b) गोल्ड

(c) जिंक        (d) पोटाशियम

Answer :- (b) गोल्ड

[ 3 ] कौन विद्युत का सर्वोत्तम सुचालक है ?

(a) Cu                  (b) Ag

(c) AI                   (d) Fe

Answer :- (b) Ag

[ 4 ] बॉक्साइट निम्नलिखित में से किस धातु का मुख्य अयस्क है ?

(a) लोहा                 (b) कैल्सियम

(c) सोडियम    (d) ऐल्युमिनियम

Answer :- (d) ऐल्युमिनियम

[ 5 ] निम्नांकित में कौन उपधातु है ?

(a) Fe                   (b) Cu

(c) Ni                   (d) Sb

Answer :- (d) Sb

[ 6 ] शुद्ध सोना को व्यक्त किया जाता है ?

(a) 22 कैरेट   (b) 24 कैरेट

(c) 20 कैरेट   (d) 12 कैरेट

Answer :- (b) 24 कैरेट

[ 7 ] पीतल है-

(a) धातु                  (b) अधातु

(c) मिश्रधातु    (d) उपधातु

Answer :- (c) मिश्रधातु

[ 8 ]निम्नलिखित में से किसे चाकू से काटा जा सकता है ?

(a) लिथियम    (b) कैल्शियम

(c) कॉपर       (d) आयरन

Answer :- (a) लिथियम

[ 9 ] निम्न में से कौन आयनिक यौगिक है ?

(a) CH                 (b) CO

(c) CaCl     (d) NH

Answer :- (c) CaCl

[ 10 ] निम्न में से कौन अधातु है ?

(a) Fe                   (b) C

(c) Al                   (d) Au

Answer :- (b) C

[ 11 ] सक्रियता श्रेणी में हाइड्रोजन के ऊपर के धातु

(a) अम्लों से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन आयन बनाते हैं
(b)
अम्लों से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस बनाते हैं
(c)
साधारण ताप पर जल से अभिक्रिया करते हैं
(d)
इनमें से कोई नहीं

Answer :- (b) अम्लों से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस बनाते हैं

[ 12 ] उच्च विद्युत धनात्मकता के कारण धातु के परमाणु बनाते हैं :

(a) धनायन               (b) ऋणायन

(c) उदासीन आयन      (d) सहसंयोजक बंधन

Answer :- (a) धनायन

[ 13 ] धातु के ऑक्साइड सामान्यतः होते हैं

(a) अम्लीय               (b) क्षारकीय

(c) उभयधर्मी            (d) उदासीन

Answer :- (b) क्षारकीय

[ 14 ] अयस्क से चुम्बकीय अशुद्धियों को दूर करने के लिए जो विधि प्रयुक्त जाती है वह है :

(a) हाथ से चुनने की विधि

(b) गुरुत्व पृथक्करण विधि

(c) फेन-प्लवन विधि

(d) चुम्बकीय पृथक्करण विधि

Answer :- (d) चुम्बकीय पृथक्करण विधि

[ 15 ] सल्फाइड अयस्कों का सांद्रण किया जाता है :

(a) हाथ से चुनकर

(b) निक्षालन द्वारा

(c) फेन-प्लवन द्वारा

(d) निस्तापन द्वारा

Answer :- (c) फेन-प्लवन द्वारा

[ 16 ] निम्नलिखित में से कौन ऐल्युमिनियम का मिश्रधातु है ?

(a) मैग्नेलियम            (b) जर्मन सिल्वर

(c) पीतल                (d) काँसा

Answer :- (a) मैग्नेलियम

[ 17 ] कॉपर का निष्कर्षण मुख्यत: किस अयस्क से किया जाता है ?

(a) कॉपर ग्लांस (CuS)

(b) कॉपर पाइराइट्स (CuFes)

(c) क्यूपराइट (Cu0)

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (b) कॉपर पाइराइट्स (CuFes)

[ 17 ] किसी अधातु के परमाणु के बाह्यतम शेल में इलेक्ट्रॉनों की संख्या होती है ?

(a) 1, 2, 3 या 4                 (b) 2, 3, 4 या 5

(c) 4, 5, 6, 7 या 8    (d) 4, 5, 1 या 2

Answer :- (c) 4, 5, 6, 7 या 8

[ 18 ] साधारण गंधक किस आण्विक रूप में पाया जाता है ?

(a) S           (b) S

(c) S          (d) S

Answer :- (c) S

[ 19 ] फॉस्फोरस का आण्विक सूत्र होता है :

(a) P           (b) P

(c) P          (d) P

Answer :- (d) P

[ 20 ] सोना निम्नलिखित में से किस द्रव में घुल जाता है ?

(a) अम्लराज में

(b) सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल में

(c) सांद्र नाइट्रिक अम्ल में

(d) इनमें से सभी में

Answer :- (a) अम्लराज में

[ 21 ] कौन-सा अधातु कमरे के ताप पर द्रव होता है ?

(a) ब्रोमीन      (b) पारा

(c) ताँबा                  (d) एलुमिनियम

Answer :- (a) ब्रोमीन

[ 22 ] सीसा और टीन की मिश्रधातु को कहते हैं ?

(a) सोल्डर               (b) स्टील

(c) गन मेटल             (d) उपधातु

Answer :- (a) सोल्डर

[ 23 ] निम्नलिखित में से कौन अधिक अभिक्रियाशील है ?

(d) Cu                  (b) Hg

(C) Ag                  (d) Au

Answer :- (d) Cu

Bseb Class 10th Science Solutions धातु एवं अधातु Objective, 

[ 1 ] निम्नलिखित में से कौन अतिज्वलनशील है

(a) लाल फॉस्फोरस     (b) श्वेत फॉस्फोरस

(c) साधारण गंधक      (d) प्लैस्टिक गंधक

Answer :- (b) श्वेत फॉस्फोरस

[ 2 ] विद्युत अपघटनी परिष्करण में अशुद्ध धातु को बनाया जाता है ?

(a) एनोड       (b) कैथोड

(c) अपघट्य    (d) इनमें सभी

Answer :- (a) एनोड

[ 3 ] निम्नलिखित में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील धातु है ?

(a) Mg                  (b) Ca

(c) Na                   (d) K

Answer :- (d) K

[ 4 ] वल्कनीकरण (valcanization) की प्रक्रिया में प्राकृतिक रबर के साथ निम्नलिखित में से क्या मिलाया जाता है?

(a) साधारण गंधक      (b) एकनताक्ष गंधक

(c) अष्ठफलकी गंधक   (d) श्वेत फॉस्फोरस

Answer :- (a) साधारण गंधक

[ 5 ] 1 ग्राम सोना से कितना लंबा तार बनाया जा सकता है ?

(a) 1 km     (b) 2 km

(c) 3 km     (d) 4 km

Answer :- (b) 2 km

[ 6 ] कमरे के ताप पर मर्करी धातु किस अवस्था में पाई जाती है ?

(a) ठोस                  (b) द्रव

(c) गैस                   (d) कोई भी

Answer :- (b) द्रव

[ 7 ] व्यवसायिक स्तर पर ऐल्युमिनियम धातु का निष्कर्षण किस अयस्क से किया जाता है ?

(a) क्रायोलाइट (NaAIF)

(b) बॉक्साइट (AlO.2HO)

(c) कोरण्डम (AL0)

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (b) बॉक्साइट (AlO.2HO)

[ 8 ] लोहे के निष्कर्षण में चूना-पत्थर कैल्सियम सिलिकेट (CaSiO.)  एक यौगिक बनाता है, यह यौगिक कहलाता है ?

(a) भर्जन (जारण)       (b) प्रगलन

(c) द्रावक                (d) धातुमल

Answer :- (d) धातुमल

[ 9 ] किसी तत्व के गुणधर्म का दो या दो से अधिक विभिन्न रूपों में. प्रस्तुतीकरण तत्व की क्या कहलाती है ?

(a) अपरूपता           (b) समावयवता

(c) समरूपता           (d) उभधर्मियता

Answer :- (a) अपरूपता

[ 10 ] धातुओं की प्रकृति होती है:

(a) विद्युत धनात्मक

(b) विद्युत ऋणात्मक

(c) उदासीन

(d) कोई नहीं

Answer :- (a) विद्युत धनात्मक

[ 11 ] लोहा एवं इस्पात को जंग से सुरक्षित रखने के लिए उन पर किस धातु की पतली परत चढ़ाई जाती है?

(a) ताँबा                  (b) चाँदी

(c) सोना        (d) जिंक

Answer :- (d) जिंक

[ 12 ] किस रासायनिक यौगिक को गर्म करने पर प्लास्टर ऑफ पेरिस (Plaster of Paris) प्राप्त किया जा सकता है ?

(a) विरंजक चूर्ण                   (b) जिप्सम

(c) चूना पत्थर            (d) कच्चा चूना

Answer :- (b) जिप्सम

[ 13 ] अभिक्रियाशीलता के इस क्रम में कौन सही है?

(a) Al > Mg > Zn > Fe

(b) Zn > Al > Mg > Fe

(c) Mg > Al > Zn > Fe

(d) Fe > Zn > Al > Mg

Answer :- (c) Mg > Al > Zn > Fe

[ 14 ] एक्वारेजिया (रॉयल जल) किस अनुपात में सान्द्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एवं सांद्र नाइट्रिक अम्ल का ताजा मिश्रण होता है ?

(a) 3:2                  (b) 2:3

(c) 3:1                  (d) 1:3

Answer :- (c) 3:1

[ 15 ] अपने शुद्ध रूप में धातु की सतह होती है :

(a) चमकदार            (b) खुरदुरा

(c) काला                 (d) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (a) चमकदार

[ 16 ] धातु का पतले तार के रूप में खींचने की क्षमता को क्या कहते है ?

(a) आघातवर्ध्यता        (b) तन्यता

(c) लचीलापन           (d) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (b) तन्यता

[ 17 ] कुछ धातुओं को पीटकर पतली चादर बनाया जा सकता है । इस गुणधर्म को क्या कहते है ?

(a) तन्यता      (b) आघातवर्ध्यता

(c) दोनों                  (d) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (b) आघातवर्ध्यता

[ 18 ] जो धातुएँ कठोर सतह से टकराने पर आवाज उत्पन्न करती है, उन्हें क्या कहते है?

(a) तन्यता                (b) ध्वानिक (सोनोरस)

(c) आघातवर्ध्यता        (d) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (b) ध्वानिक (सोनोरस)

[ 19 ] सबसे अधिक तन्य धातु कौन है ?

(a) चाँदी                           (b) ताँबा

(c) एल्यूमिनियम         (d) सोना

Answer :- (d) सोना

[ 20 ] इनमें से कौन अधातु होते हुए भी चमकीला होता है ?

(a) कार्बन                (b) ब्रोमीन

(c) आयोडीन            (d) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (c) आयोडीन

[ 21 ] सबसे कठोर प्राकृतिक पदार्थ कौन है ?

(a) लीथियम             (b) हीरा

(c) सोडियम             (d) पोटैशियम

Answer :- (b) हीरा

[ 22 ] ऐल्युमिनियम पर मोटी ऑक्साइड की परत बनाने की प्रक्रिया को क्या कहते है।

(a) ऐथोडीकरण                   (b) कैथोडीकरण

(c) दोनों                           (d) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (a) ऐथोडीकरण

Bihar Board Class 10th Science Objective Solutions कार्बन एवं उसके यौगिक,

1. एथेन का आण्विक सूत्र CH है। इसमें – 

(a) 6 सहसंयोजक आबंध है

(b) 7 सहसंयोजक आबंध है

(c) 8 सहसंयोजक आबंध है

(d) 9 सहसंयोजक आबंध है

Answer :- (b) 7 सहसंयोजक आबंध है

2. ब्यूटेनोन  यौगिक है चतुर्कार्बन जिसका प्रकार्यात्मक समूह है.

(a) कार्बोक्सिलिक अम्ल          (b) ऐल्डिहाइड

(c) कीटोन                         (d) ऐल्कोहॉल

Answer :- (c) कीटोन

3. खाना बनाते समय यदि बरतन की तली बाहर से काली हो रही है जो इसका मतलब है कि :

(a) भोजन पूरी तरह नहीं पका है
(b)
ईंधन पूरी तरह से नहीं जल रहा है
(c)
ईंधन आर्द्र है
(d)
ईंधन पूरी तरह से जल रहा है

Answer :- (b) ईंधन पूरी तरह से नहीं जल रहा है

4. सरलतम हाइड्रोकार्बन है :

(a) मिथेन       (b) इथेन

(c) प्रोपेन       (d) ब्युटेन

Answer :- (a) मिथेन

5. कार्बन हाइडोजन से संयोग कर बनाता है 

(a) आयनिक यौगिक    (b) हाइड्रोकार्बन

(c) हैलोजन              (d) अम्लराज

Answer :- (b) हाइड्रोकार्बन

6. वायुमंडल में CO गैस की उपस्थिति है :

(a) 0.01%    (b) 0.05%

(C) 0.03%    (d) 0.02%

Answer :- (C) 0.03%

7. सल्फ्यूरिक अम्ल का अणुसूत्र होता है :

(a) HSO

(b) HSO

(C) HSO

(d) HSO

Answer :- (b) HSO

8. कार्बोक्सिलिक एसिड समूह कौन है ?

(a) – CHO   (b) – COOH

(c) – CO      (d) – NH

Answer :- (b) – COOH

9. इथोलिन में कार्बन-कार्बन के बीच दो आबंध मौजद है, जिनमें

(a) एक सिग्मा (σ) एक पाई (π) आबंध है
(b)
दोनों सिग्मा (σ) आबंध है
(c)
दोनों पाई (π) आबंध है
(d)
दोनों इलेक्ट्रोवैलेन्ट आबंध है

Answer :- (b) दोनों सिग्मा (σ) आबंध है

10. इथेन में कितने सह-संयोजक आबंध है ?

(a) 2           (b) 4

(c) 6            (d) 7

Answer :- (d) 7

 

11. CH₊₂ किसका सामान्य सूत्र है ?

(a) अल्काईन  (b) एल्कीन

(c) एल्केन      (d) प्रोपाइल

Answer :- (c) एल्केन

12. नीला थोथा (तुतिया) का रसायनिक सूत्र क्या है ?

(a) CuSO. 7HO   (b) CuSO.5HO

(c) CuSO · 4HO  (d) CuSO. 10HO

Answer :- (b) CuSO.5HO

13. नाइट्रोजन अणु में कितने सह-संयोजक बंधन होते हैं ?

(a) 1           (b) 2

(C) 3           (d) 4

Answer :- (C) 3

14. संगमरमर का रासायनिक सूत्र क्या है ?

(a) CaCO(b) Mg(HCO)

(c) Ca(HCO)(d) Mg(CO)

Answer :- (a) CaCO

15. चीनी का रासायनिक सूत्र क्या है ?

(a) CHCOOH                 (b) CH₁₂O

(C) C₁₂H₂₂0₁₁                  (d) CHCHO

Answer :- (C) C₁₂H₂₂0₁₁

16. सोडियम कार्बोनेट का अणुसूत्र है :

(a) NaCO           (b) NaHCO

(C) NaCO           (d) Naci

Answer :- (a) NaCO

17. कार्बोनिल समूह को सूचित किया जाता है :

(a) – CHO द्वारा                 (b) – COOH द्वारा

(c) – CO द्वारा          (d) -COCI द्वारा

Answer :- (c) – CO द्वारा

18. इथाइल अल्कोहल का अणुसूत्र होता है ?

(a) CHOH  (b) CHOH

(C) CHOH (d) CHOH

Answer :- (b) CHOH

19. निम्नलिखित में से कौन-सा ऐरोमेटिक हाइड्रोकार्बन है ?

(a) CH

(b) CH

(c) CH

(d) CH

Answer :- (c) CH

20. निम्न में से किस हाइड्रोकार्बन के तीन आबंध होते हैं ?

(a) CH                 (B) CH

(C) CH      (d) CH

Answer :- (C) CH

21. निम्न में कौन युग्म समावयवी है ?

(a) CH और CH

(b) CH₁₀ और CH₁₂

(C) CHOH और CH OCH

(d) CH और CH

Answer :- (C) CHOH और CH OCH

22. एथेनॉल का क्रियाशील मूलक है :

(a) – OH      (b) – CHO

(C) – COOH (d) 7 CO

Answer :- (a) – OH

23. निम्न में से कौन सहसंयोजी यौगिक है ?

(a) CH                 (b) NaCI

(c) CaCl     (d) NaO

Answer :- (a)

24. – COOH अभिक्रियाशील मूलक को क्या कहते हैं ?

(a) कीटोन     (b) एल्डिहाइड

(c) अम्ल        (d) इथर

Answer :- (c) अम्ल

25. – CHO क्रियाशील मूलक को क्या कहते हैं ?

(a) कीटोन               (b) एल्डिहाइड

(c) अल्कोहल            (d) कोई नहीं

Answer :- (b) एल्डिहाइड

जैव प्रक्रम

[ 1 ] पौधों में वाष्पोत्सर्जन किस भाग में होता है?

(A) जड़                  (B) तना

(C) पत्ता                  (D) फूल

Answer :- (C) पत्ता

[ 2 ] मानव रक्त में उपस्थित यूरिया की सामान्य मात्रा होती है-

(A) 100 Mg (B) 20 Mg

(C) 30 Mg    (D) 40 Mg

Answer :- (B) 20 Mg

[ 3 ] श्वसन क्रिया के दौरान कितनी प्रतिशत ऊर्जा ताप के रूप में निष्काषित होती है ?

(A) 20%      (B) 40%

(C) 60%       (D) 80%

Answer :- (A) 20%

[ 4 ] मनुष्य में वृक्क एक तंत्र का भाग है जो संबंधित है-

(A) पोषण      (B) श्वसन

(C) उत्सर्जन    (D) परिवहन

Answer :- (C) उत्सर्जन

[ 5 ] पौधों के वायवीय भागों से जल के निष्कर्ष की क्रिया कहलाती है-

(A) परागण    (B) निषेचन

(C) विसरण    (D) वाष्पोत्सर्जन

Answer :- (D) वाष्पोत्सर्जन

[ 6 ] वह प्रक्रम जिनके द्वारा शरीर में ऊर्जा का उत्पादन होता है कहलाता है-

(A) श्वसन                (B) पोषण

(C) उत्सर्जन             (D) उत्तेजनशीलता

Answer :- (A) श्वसन

[ 7 ] कौन-सी क्रिया सभी जीव के लिए अनिवार्य है?

(A) प्रकाश संश्लेषण    (B) वाष्पोत्सर्जन

(C) श्वसन                (D) चलन

Answer :- (C) श्वसन

[ 8 ] मैग्नीशियम पाया जाता है?

(A) क्लोरोफिल में       (B) लाल रक्त कण में

(C) वर्णी लवक में       (D) श्वेत रक्त कण में

Answer :- (A) क्लोरोफिल में

[ 9 ] मानव हृदय में पाये जाते हैं ?

(A) 3 वेश्म              (B) 2 वेश्म

(C) 4 वेश्म              (D) 5 वेश्म

Answer :- (C) 4 वेश्म

[ 10 ] प्रकाश संश्लेषण द्वारा किसकी प्राप्ति होती है ?

(A) वसा                 (B) प्रोटीन

(C) ग्लूकोज               (D) प्रकाश

Answer :- (C) ग्लूकोज

[ 11 ] कोशिका झिल्ली किस प्रकार की झिल्ली है

(A) पागरम्य             (B) अपारगम्य

(C) अर्द्धपारगम्य         (D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (C) अर्द्धपारगम्य

[ 12 ] दही के जमने में निम्नलिखित में कौन सी क्रिया होती है ?

(A) अपघटन   (B) प्रकाश संश्लेषण

(C) किण्वन    (D) उत्सर्जन

Answer :- (C) किण्वन

[ 13 ] मानव हृदय में पाये जाते ?

(A) तीन वेश्म           (B) चार वेश्म

(C) पाँच वेश्म            (D) दो वेश्म

Answer :- (B) चार वेश्म

[ 14 ] मानव में डायलिसिस थैली है ?

(A) नेफ्रॉन               (B) न्यूरॉन

(C) माइटोकॉड्रिया      (D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (A) नेफ्रॉन

[ 15 ] मत्स्य का मुख्य श्वसन अंग है-

(A) किया      (B) फेफड़ा

(C) गिल्स       (D) नाक

Answer :- (C) गिल्स

[ 16 ] पौधों में गैसों के निष्कासन के लिए किस क्रिया का उपयोग होता है?

(A) परासरण            (B) विसरण

(C) वाष्पोत्सर्जन         (D) परिवहन

Answer :- (B) विसरण

[ 17 ] क्लोरोफिल वर्णक का रंग है-

(A) हरा(B) नीला

(C) लाल(D) सफेद

Answer :- (A) हरा

[ 18 ] कवक में पोषण की कौन-सी विधि है?

(A) स्वपोषी    (B) मृतजीवी

(C) समभोजी   (D) कोई नहीं

Answer :- (B) मृतजीवी

[ 19 ] रेजिन एवं गोंद कहाँ संचित रहता है ?

(A) फ्लोएम में           (B) कॉर्टेक्स में

(C) छाल में              (D) पुराने जाइलम में

Answer :- (D) पुराने जाइलम मे

[ 20 ] शरीर में भोजन को पचनाः किस प्रकार की अभिक्रिया है?

(A) उपचयन   (B) संचयन

(C) विस्थापन   (D) अपचयन

Answer :- (A) उपचयन

[ 21 ] रक्त क्या है?

(A) कोशिका  (B) उत्तक

(C) पदार्थ      (D) कोई नहीं

Answer :- (B) उत्तक

[ 22 ] निम्नलिखित में कौन उत्सर्जी अंग है?

(A) वृक्क      (B) अग्नाशय

(C) आँख       (D) कोई नहीं

Answer :- (A) वृक्क

[ 23 ] रक्षी कोशिकाएँ पाई जाती है ?

(A) जड़ में     (B) पत्तियों में

(C) फूलों में    (D) फलों में

Answer :- (B) पत्तियों में

[ 24 ] इथाइल अल्कोहल किस प्रकार के श्वसन में बनता है ?

(A) वायवीय    (B) अवायवीय

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (B) अवायवीय

[ 25 ] मनुष्य के साँस लेने और छोड़ने की क्रिया को क्या कहते हैं?

(A) श्वासोच्छवास        (B) श्वसन

(C) नि:श्वसन             (D) उत्सर्जन

Answer :- (A) श्वासोच्छवास

[ 26 ] रक्त में आयरन की कमी से होने वाला एक रोग है ?

(A) टी० बी०   (B) मधुमेह

(C) एनीमिया   (D) उच्च रक्त चाप

Answer :- (C) एनीमिया

[ 27 ] पादय में जाइलम उत्तरदायी है-

(A) जल का वहन

(B) भोजन का वहन

(C) अमीनो अम्ल का वहन

(D) ऑक्सीजन का वहन

Answer :- (A) जल का वहन

[ 28 ] कुटपाद किसमें पाया जाता है ?

(A) पैरामिशियम में     (B) युगलिना में

(C) अमीबा में            (D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (C) अमीबा में

[ 29 ] प्रकृति में ऑक्सीजन का संतुलन कैसे बना रहता है ?

(A) संयोजन क्रिया      (B) प्रकाश संश्लेषण

(C) अपघटन             (D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (B) प्रकाश संश्लेषण

[ 30 ] स्टोमाटा पौधों के किस अंग में पाया जाता है ?

(A) तना में               (B) पत्तियों में

(C) जड़ में               (D) कोई नहीं

Answer :- (B) पत्तियों में

[ 31 ] मानव हृदय का औसत प्रकुंचन दाब है, लगभग-

(A) 120 mm Hg    (B) 150 mm Hg

(C) 90 mm Hg                (D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (A) 120 mm Hg

[ 32 ] इनमें कौन प्रकाश संश्लेषी अंग है ?

(A) पत्ती                 (B) स्ट्रोमा

(C) ग्राना        (D) हरित लवक

Answer :- (A) पत्ती

[ 33 ] वाष्पोत्सर्जन कैसी प्रक्रिया है ?

(A) शारीरिक  (B) भौतिक

(C) रासायनिक (D) प्राकृतिक

Answer :- (B) भौतिक

[ 34 ] शरीर में भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया हैं ?

(A) अवकरण(B) ऑक्सीकरण

(C) उदासीनीकरण(D) वैद्युत अपघटन

Answer :- (B) ऑक्सीकरण

[ 35 ] स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है ?

(A) क्लोरोफिल

(B) कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल

(C) सूर्य का प्रकाश

(D) उपरोक्त सभी

Answer :- (D) उपरोक्त सभी

[ 36 ] पायरुवेट के विखंडन से यह कार्बन डाइऑक्साइड, जल तथा ऊर्जा देता है और यह क्रिया होती है ?

(A) कोशिका द्रव्य      (B) माइटोकॉन्ड्रिया

(C) हरित लवक                   (D) केन्द्रक

Answer :- (B) माइटोकॉन्ड्रिया

[ 37 ] जठर ग्रंथियाँ कहाँ पायी जाती है ?

(A) आँख में    (B) अग्नाशय में

(C) यकृत में    (D) अमाशय में

Answer :- (D) अमाशय में

[ 38 ] खुला परिसंचरण तंत्र किसमें पाया जाता है ?

(A) मनुष्य में             (B) कॉकरोच में

(C) घोड़ा में              (D) ऊंट में

Answer :- (B) कॉकरोच में

[ 39 ] पौधों में पाया जानेवाला गाढ़ा एवं दुधिया उत्सर्जी तरल पदार्थ को क्या कहते हैं ?

(A) लैटेक्स     (B) रेजिन

(C) गोंद                  (D) टैनिन

Answer :- (A) लैटेक्स

[ 40 ] युरिया रक्त में कहाँ से प्रवेश करती है ?

(A) फेफड़ा से           (B) यकृत से

(C) श्वास नलिका से     (D) वृक्क से

Answer :- (B) यकृत से

[ 41 ] प्रकाश संश्लेषण होता है

(A) रात में      (B) दिन में

(C) रात-दिन   (D) सुबह-शाम

Answer :- (B) दिन में

[ 42 ] पादप में फ्लोएम संवाहक होता है-

(A) भोजन     (B) कार्बन डाइऑक्साइड

(C) जल                  (D) अमिनो अम्ल

Answer :- (A) भोजन

[ 43 ] प्रकाश संश्लेषण क्रिया में ऑक्सीजन बाहर निकलता है-

(A) जल से     (B) कार्बन डाइऑक्साइड से

(C) ग्लूकोज से (D) डिक्टियोजोम से

Answer :- (A) जल से

[ 44 ] रक्त में हल्के पीले रंग के चिपचिपे द्रव को कहते हैं-

(A) प्लाज्मा    (B) सीरम

(C) लिंफ       (D) लसीका

Answer :- (A) प्लाज्मा

[ 45 ] प्रकाश संश्लेषी अंगक है ?

(A) पत्ती                 (B) हरित लवक

(C) क्लोरोफिल (D) क्लोरोप्लास्ट

Answer :- (B) हरित लवक

[ 46 ] वृक्क के संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई को कहते हैं

(A) नेफ्रॉन     (B) मूत्रवाहिनी

(C) ग्लोमेरूलस         (D) बोमेन संपुट

Answer :- (A) नेफ्रॉन

[ 47 ] मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है ?

(A) लीवर      (B) अग्न्याशय

(C) अण्डाशय  (D) एड्रीनल

Answer :- (A) लीवर

[ 48 ] स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक नहीं है ?

(A) ऑक्सीजन          (B) क्लोरोफिल

(C) सौर प्रकाश                   (D) जल

Answer :- (A) ऑक्सीजन

[ 49 ] इनमें किसके द्वारा अमीबा में भोजन अंतर्गहन होता है ?

(A) कूटपाद             (B) परिवहन

(C) भोजन रसधानी      (D) केंद्रक

Answer :- (A) कूटपाद

[ 50 ] पौधों में श्वसन क्रिया के अन्तर्गत ADP के टूटने से कितनी ऊर्जा मुक्त होती है ?

(A) 30.5 kJ/mol   (B) 305 kJ/mol

(C) 3.5 kJ/mol               (D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (D) इनमें से कोई नहीं