Class 10 Social Science Economics Solutions Chapter 4 हमारी वित्तीय संस्थाएँ/Bihar Board Class 10 Economics हमारी वित्तीय संस्थाएँ/Class 10th Economic 4 हमारी वित्तीय संस्थाएँ/4. हमारी वित्तीय संस्थाएँ लघु उत्तरीय प्रश्न/वित्तीय संस्था कितने प्रकार के होते हैं |
Bihar Board Class 10th Economics Chapter 4 हमारी वितीय संस्थाए Subjective
पाठ- 4 : हमारी वितीय संस्थाए
लघु उत्तरीय प्रश्न
1. वित्तीय संस्थान से आप क्या समझते हैं ?
उतर - हमारी देश की वे संस्थाएं जो आर्थिक विकास के लिए उद्योग एवं व्यवसाय के वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति करती है ऐसी संस्थाओं को ही वित्तीय संस्थान कहते हैं |
2. सरकारी वित्तीय संस्थाएं किसे कहते हैं ?
उतर - सरकार द्वारा स्थापित एवं संशोधित वित्तीय संस्थाओं को सरकारी वित्तीय संस्था कहते हैं | जैसे - स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पंजाब नेशनल बैंक इलाहाबाद बैंक
3. अर्द्ध सरकारी वित्तीय संस्था किसे कहते हैं ?
उतर - ऐसी वित्तीय संस्थाएं जो सरकार के केंद्रीय बैंक के निर्देशन में उनके द्वारा स्थापित मापदंडों पर समाज के लोगों की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करती है ऐसी संस्था को अर्द्ध सरकारी वित्तीय संस्था कहते हैं |
4. सूक्ष्म वित्तीय संस्थाएं किसे कहते हैं ?
उतर - छोटे पैमाने पर गरीब जरूरतमंद लोगों को स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से कम ब्याज पर शाखा अथवा ऋण की व्यवस्था करने वाली संस्था को सूक्ष्म वित्तीय संस्था कहते हैं |
5. वित्तीय संस्थाएं कितने प्रकार के होते हैं ?
उतर - वित्तीय संस्थाएं दो प्रकार के होते हैं -
क. राष्ट्रीय वित्तीय संस्थाएं
ऐसी वित्तीय संस्थाएं जो देश के लिए वित्तीय और शाख नीतियों का निर्धारण एवं निर्देशन करती है तथा राष्ट्रीय स्तर पर वित्त प्रबंधन के कार्य का संपादन करती है उसे हम राष्ट्रीय वित्तीय संस्था कहते हैं |
ख. राज्य स्तरीय वित्तीय संस्था
6. राज्य की वित्तीय संस्था को कितने भागों में बांटा जाता है संक्षिप्त वर्णन करें ?
उतर - राज्य की वित्तीय संस्थानों को दो भागों में बांटा गया है जो इस प्रकार से है -
क. संस्थागत वित्तीय संस्था
संस्थागत वित्तीय संस्थाओं में सहकारी बैंक प्राथमिक सहकारी समिति या भूमि विकास बैंक नाबार्ड इत्यादि आते हैं |
ख. गैर वित्तीय संस्था
गैर वित्तीय संस्था के अंतर्गत सेठ साहूकार महाजन व्यापारी रिश्तेदार इत्यादि आते हैं |
7. किसानों को शाखा अथवा ऋण की आवश्यकता क्यों होती है ?
उतर - किसानों को कृषि कार्य करने हेतु उन्नत किस्म के बीज खाद इत्यादि खरीदने के लिए शाखा अथवा ऋण की आवश्यकता होती है |
8. व्यवसायिक बैंक कितने प्रकार की जमा राशि को स्वीकार करती है संक्षिप्त वर्णन करें ?
उतर - व्यवसायिक बैंक चार प्रकार की जमा राशि को स्वीकार करती है जो इस प्रकार से है -
क. अस्थाई जमा
अस्थाई जामा को फिक्स डिपोजिट कहा जाता है इस में निर्धारित समय के लिए निर्धारित रकम बैंक जमा करता है |
ख. चालू जमा
इस प्रकार के खाते में जमाकर्ता अपनी इच्छा से रुपया जमा कर सकता है तथा निकाल सकता है |
ग. संचई जमा या बचत खाता
इसमें जमाकर्ता जब चाहे रुपया जमा कर सकता है किंतु रुपया निकालने के लिए कुछ शर्ते होती है |
घ. आवर्ती जमा
इसके अंतर्गत एक निश्चित समय अंतराल पर एक निश्चित राशि को बैंक स्वीकार करती है |
9. सहकारिता से आप क्या समझते हैं ?
उतर - सहकारिता का शाब्दिक अर्थ होता है मिलजुल कर काम करना यह एक ऐसा संगठन है जिसमें दो या दो से अधिक व्यक्ति आपस में मिलजुल कर आर्थिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए कार्य करते हैं ऐसे संगठन को ही सहकारिता कहते हैं इसकी स्थापना 1904 में हुई थी |
10. स्वयं सहायता समूह से आप क्या समझते हैं ?
उतर - स्वयं सहायता समूह पर प्रायः महिलाओं का 15-20 सदस्यों वाली एक समूह है जो अपने आर्थिक क्रियाकलापों से बचत करती है उसे समूह में जमा कराती है फिर बैंक से लघु ऋण लेकर अपने सदस्यों की परिवारिक जरूरतों को पूरा करती है ऐसे समूह को ही स्वयंसेवी सहायता समूह कहते हैं |
11. भारत में सहकारिता की शुरुआत किस प्रकार हुई संक्षिप्त वर्णन करें ?
उतर - भारत में सहकारिता का प्रारंभ 1904 में सहकारी शाख समिति अधिनियम पारित होने के साथ हुआ इस अधिनियम के अनुसार गाँव या नगरो में दो या दो से अधिक व्यक्ति मिलकर सहकारी शाख समिति की स्थापना कर सकते थे धीरे-धीरे दो या दो से अधिक लोग मिलकर अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए सहकारिता की स्थापना करने लगे |
12. नाबार्ड किसे कहते हैं ?
उतर - नाबार्ड को ही राष्ट्रीय कृषि और भूमि विकास बैंक कहा जाता है यह बैंक ग्रामीण विकास के लिए कार्य करती है यह बैंक विशेष परिस्थिति में बाढ़ सुखाड़ भूकंप इत्यादि आपदा के समय साख की सुविधा प्रदान करती है |
13. भूमि विकास बैंक क्या है ?
उतर - यह एक प्रकार का ऐसा बैंक है जिसके द्वारा भूमि के विकास के लिए कर्ज तथा ऋण प्रदान की जाती है इस बैंक को ही भूमि विकास बैंक कहा जाता है |
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
14. राष्ट्रीय वित्तीय संस्था किसे कहते हैं इसे कितने भागों में बांटा जाता है वर्णन करें ?
उतर - ऐसे वित्तीय संस्था जो पूरे देश के लिए वित्तीय और साख नीतियों का निर्धारण एवं निर्देशन करती है वैसे संस्था को ही राष्ट्रीय वित्तीय संस्था कहते हैं इसे दो भागों में बांटा गया है |
क. भारतीय मुद्रा बाजार
भारतीय मुद्रा बाजार को संगठित और असंगठित क्षेत्र के रूप में बांटा गया है भारतीय मुद्रा बाजार जिसके द्वारा दीर्घकालीन एवं वित्तीय व्यवस्था अल्पकालीन वित्तीय व्यवस्था का निर्धारण किया जाता है |
ख. भारतीय पूंजी बाजार
भारतीय पूंजी बाजार वैसा पूंजी बाजार है जिसके द्वारा दीर्घकालीन वित्तीय व्यवस्था एवं प्रबंधन किया जाता है वैसे बाजार को ही भारतीय पूंजी बाजार कहा जाता है |
15. सहकारिता के मूल तत्व क्या है राज्य के विकास में इसकी भूमिका का वर्णन करें ?
उतर - सहकारिता का मूल्य तत्वों अपनी इच्छा से सदस्यता को ग्रहण करके सामान का स्वयं सहायता तथा प्रजातांत्रिक व्यवस्था के आधार पर सामूहिक आर्थिक एवं सामाजिक हित के लिए कार्य करना है ऐसे तो इनका शाब्दिक अर्थ मिलजुल कर कार्य करना होता है इसमें सभी सदस्य को समान अधिकार प्राप्त होते हैं राज्य के विकास में इसका महत्वपूर्ण योगदान होता है बिहार एक कृषि प्रधान राज्य है इसमें किसानों को सिंचाई बीज खाद नई तकनीक एवं मशीन की आवश्यकता होती है जो किसानों के लिए महत्वपूर्ण होती है इन सब चीजों की आपूर्ति सहकारिता द्वारा हो जाती है जिससे किसान काफी लभान्वित होते हैं तथा इसे राज्य का विकास होता है |
16. स्वयं सहायता समूह में महिलाओं की प्रकार अपनी अहम भूमिका निभाती है वर्णन करें ?
उतर - 10 या 20 व्यक्तियों का समूह खास करके जिसमे महिला सम्मिलित होती है ऐसे समूह को ही स्वयं सहायता समूह कहते हैं ऐसे समूह में महिलाएं बैंकों से लघु ऋण की व्यवस्था कर सदस्यों के जरूरतों को पूरा करती है विकास की गतिविधियों के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण के कार्य तथा ग्रामीण विकास का भी कार्य करती है बैंक से प्राप्त ऋण से महिलाएं स्वरोजगार का सूजन करती है जिसमें इसके लिए प्राप्त ऋण का उपयोग गिरवी जमीन को छुड़वाने बीज खाद कपड़े घर बनाने पशु आदि खरीदने में होता है इस तरह महिलाएं स्वावलंबी बन जाती है और इसमें प्रमुख रूप से भूमिका निभाती है |
17. व्यावसायिक बैंक के प्रमुख कार्यों की विवेचना करें ?
उतर - व्यावसायिक बैंक के प्रमुख कार्य इस प्रकार से है -
क. जामा राशि को स्वीकार करना
व्यवसायिक बैंकों का सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य अपने ग्राहकों से कर्ज के रूप में मुद्रा प्राप्त करना है समाज में अधिकांश व्यक्ति अथवा संस्था अपनी आय का एक अंश बचा कर रखते हैं अधिकांश लोग अपने बचत के चोरी हो जाने के भय से अथवा व्यय कमाने के उद्देश्य से किसी बैंक में ही जमा कराते हैं व्यवसायिक बैंक द्वारा प्रायः चार प्रकार से जमा राशि स्वीकार की जाती है |
(i) चालू जामा
(ii) अस्थाई जामा
(iii) आवर्ती जमा
(iv) संचयी जमा
(i) चालू जामा
(ii) अस्थाई जामा
(iii) आवर्ती जमा
(iv) संचयी जमा
ख. ऋण प्रदान करना
व्यवसायिक बैंक का दूसरा मुख्य कार्य लोगों को ऋण प्रदान करना है बैंक के पास जो रुपया जमा के रूप में आता है उसमें से एक निश्चित राशि नगद रूप में रखकर बाकी रुपया बैंक द्वारा दूसरे व्यक्ति को उधार दे दिया जाता है बैंक प्राय उत्पादक कार्य के लिए ऋण देते हैं तथा उचित जमानत की मांग करते हैं ऋण की रकम प्रायः जमानत के मूल्य से कम होती है |
ग. सामान्य उपयोगी संबंधी कार्य
इसके अतिरिक्त व्यवसायिक बैंक के अन्य बहुत से कार्य को भी संपन्न करते हैं जिन्हें सामान्य उपयोगिता संबंधी कार्य कहा जाता है |
जैसे :-
क. यात्री चेक एवं साख प्रमाण पत्र जारी करना
ख. लॉकर की सुविधा
ग. एटीएम एवं क्रेडिट कार्ड
घ. व्यापारिक सूचना एवं आंकड़े एकत्रित करना
जैसे :-
क. यात्री चेक एवं साख प्रमाण पत्र जारी करना
ख. लॉकर की सुविधा
ग. एटीएम एवं क्रेडिट कार्ड
घ. व्यापारिक सूचना एवं आंकड़े एकत्रित करना
घ. एजेंसी संबंधी कार्य
वर्तमान समय में व्यवसायिक बैंक ग्राहकों की एजेंसी के रूप में सेवा करते हैं इसके अंतर्गत चेक बिल और ड्राफ्ट का संकलन ब्याज तथा लाभांश का संकलन तथा वितरण ब्याज ऋण की किस्त बीमा की किस्त का भुगतान इत्यादि |
18. राज्य स्तरीय संस्थागत वित्त के स्रोत के कार्यों का वर्णन करें ?
उतर - राज्य स्तरीय संस्थागत दो प्रकार के होते हैं -
क. गैर संस्थागत
इसके अंतर्गत महाजन सेठ साहूकार व्यापारी रिश्तेदार इत्यादि आते हैं ऐसे तो महाजन और सेठ साहूकार ग्रामीणों को उत्पादन एवं उपयोग संबंधी सभी कार्यों के लिए ऋण उपलब्ध कराते हैं ऋण देने का आधार व्यक्ति से अमानत स्वरूप उनके जमीन जेवर तथा अन्य कीमती सामानों को गिरवी रखते हैं यदि समय पर इनका भुगतान नहीं किया जाता है तो अमानत स्वरूप रखे हुए सामान बेच देते हैं |
ख. संस्थागत वित्तीय संस्थाएं
संस्थागत वित्तीय संसाधनों में सहकारी बैंक प्राथमिक सहकारी समितियां भूमि विकास बैंक नाबार्ड इत्यादि आते हैं जो आवश्यकता अनुसार किसानों को ऋण प्रदान करते हैं |
Bseb Bihar Board Class 10 Economics Solutions Chapter 4 हमारी वित्तीय संस्थाएँ Objective
1. वित्तीय संस्थान पूरा करते हैं ?
क. ऋण संबंधी जरूरतें
ख. स्वास्थ्य संबंधी जरूरतें
ग. खाद्यान संबंधी जरूरतें
घ. जल संबंधी जरूरतें
Answer – ऋण संबंधी जरूरतें
ख. स्वास्थ्य संबंधी जरूरतें
ग. खाद्यान संबंधी जरूरतें
घ. जल संबंधी जरूरतें
Answer – ऋण संबंधी जरूरतें
2. सरकारी वित्तीय संस्था नहीं है ?
क. स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
ख. सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया
ग. साहूकार
घ. इलाहाबाद बैंक
Answer – साहूकार
ख. सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया
ग. साहूकार
घ. इलाहाबाद बैंक
Answer – साहूकार
3. अर्द्ध सरकारी वित्तीय संस्था है ?
क. भारतीय स्टेट बैंक
ख. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
ग. पंजाब नेशनल बैंक
घ. भारतीय रिजर्व बैंक
Answer – क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
ख. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
ग. पंजाब नेशनल बैंक
घ. भारतीय रिजर्व बैंक
Answer – क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
4. बांग्लादेश के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित व्यक्ति है ?
क. प्रो. इकबाल युनुस
ख. मो. रहीम युनुस
ग. प्रो. मो. युनुस
घ. मो. शफीक युनुस
Answer – प्रो. मो. युनुस
ख. मो. रहीम युनुस
ग. प्रो. मो. युनुस
घ. मो. शफीक युनुस
Answer – प्रो. मो. युनुस
5. वित्तीय संस्थाओं के प्रकार होते हैं ?
क. पाँच
ख. दो
ग. चार
घ. तीन
Answer – दो
ख. दो
ग. चार
घ. तीन
Answer – दो
6. देश की संगठित बैंकिग प्रणाली के प्रकार ?
क. दो
ख. एक
ग. तीन
घ. चार
Answer – दो
ख. एक
ग. तीन
घ. चार
Answer – दो
7. भारत में एक संगठित पूँजी बाजार है ?
क. मुंबई
ख. पटना
ग. दिल्ली
घ. कोलकाता
Answer – मुंबई
ख. पटना
ग. दिल्ली
घ. कोलकाता
Answer – मुंबई
8. राज्य स्तरीय गैर संस्थागत वित्तीय संस्था है ?
क. सहकारी बैंक
ख. भूमि विकास बैंक
ग. व्यावसायिक बैंक
घ. व्यापारी
Answer – व्यापारी
ख. भूमि विकास बैंक
ग. व्यावसायिक बैंक
घ. व्यापारी
Answer – व्यापारी
9. राज्य स्तरीय संस्थागत वित्तीय संस्था है ?
क. महाजन
ख. सेठ-साहुकार
ग. व्यापारी
घ. सहकारी बैंक
Answer – सहकारी बैंक
ख. सेठ-साहुकार
ग. व्यापारी
घ. सहकारी बैंक
Answer – सहकारी बैंक
10. आज भी ऋण प्राप्त करने का सबसे लोकप्रिय स्त्रोत है ?
क. बैंक
ख. रिस्तेदार एवं अन्य
ग. महाजन
घ. इनमें कोई नहीं
Answer – महाजन
ख. रिस्तेदार एवं अन्य
ग. महाजन
घ. इनमें कोई नहीं
Answer – महाजन
11. ग्रामीण परिवारों द्वारा संस्थागत स्त्रोत से लिया गया ऋण प्रतिशत है ?
क. 25 प्रतिशत
ख. 52 प्रतिशत
ग. 50 प्रतिशत
घ. 27 प्रतिशत
Answer – 52 प्रतिशत
ख. 52 प्रतिशत
ग. 50 प्रतिशत
घ. 27 प्रतिशत
Answer – 52 प्रतिशत
12. बिहार में प्राथमिक सहकारी कृषि साख समितियों की संख्या है (ड्राफ्ट दसवीं पंचवर्षीय योजना) ?
क. 6841
ख. 6842
ग. 6840
घ. 6843
Answer – 6842
ख. 6842
ग. 6840
घ. 6843
Answer – 6842
13. बिहार में सहकारी बैंक द्वारा उपलब्ध सहकारी साख व्यवस्था है ?
क. पाँच-स्तरीय
ख. त्रिस्तरीय
ग. चार-स्तरीय
घ. द्विस्तरीय
Answer – त्रिस्तरीय
ख. त्रिस्तरीय
ग. चार-स्तरीय
घ. द्विस्तरीय
Answer – त्रिस्तरीय
14. गैर-संस्थागत वित्त प्रदान करनेवाला सबसे लोकप्रिय साधन है ?
क. महाजन
ख. देशी बैंकर
ग. व्यापारी
घ. सहकारी बैंक
Answer – व्यापारी
ख. देशी बैंकर
ग. व्यापारी
घ. सहकारी बैंक
Answer – व्यापारी
15. इनमें से कौन संस्थागत वित्त साधन है ?
क. रिश्तेदार
ख. साहुकार
ग. व्यावसायिक बैंक
घ. महाजन
Answer – व्यावसायिक बैंक
ख. साहुकार
ग. व्यावसायिक बैंक
घ. महाजन
Answer – व्यावसायिक बैंक
16. भारत के केन्द्रीय बैंक कौन है ?
क. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
ख. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
ग. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
घ. पंजाब नेशनल बैंक
Answer – रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
ख. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
ग. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
घ. पंजाब नेशनल बैंक
Answer – रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
17. बैंक का कार्य नहीं है ?
क. क्रेडिट कार्ड
ख. नगद साख
ग. स्वयं सहायता समूह बनाना
घ. लॉकर सुविधा
Answer – क्रेडिट कार्ड
ख. नगद साख
ग. स्वयं सहायता समूह बनाना
घ. लॉकर सुविधा
Answer – क्रेडिट कार्ड
18. भारत में सहकारिता आन्दोलन का प्रारंभ कब हुआ ?
क. 1904
ख. 1905
ग. 1907
घ. 1920
Answer – 1904
ख. 1905
ग. 1907
घ. 1920
Answer – 1904
19. व्यवसायिक बैंक निम्न राशि जमा नहीं करता है ?
क. संचयी जमा
ख. अग्रिम जमा
ग. स्थायी जमा
घ. चालू जमा
Answer – अग्रिम जमा
ख. अग्रिम जमा
ग. स्थायी जमा
घ. चालू जमा
Answer – अग्रिम जमा
20. भारत की वित्तीय राजधानी (Financial Capital) किस शहर को कहा गया है ?
क. मुंबई
ख. पटना
ग. दिल्ली
घ. बंगलौर
Answer – मुंबई
ख. पटना
ग. दिल्ली
घ. बंगलौर
Answer – मुंबई
21. बैंकिंग एवं वित्तीय क्रियाओं का संचालन होता है ?
क. सहकारी बैंक द्वारा
ख. वाणिज्य बैंक द्वारा
ग. केन्द्रीय बैंक द्वारा
घ. इनमें कोई नहीं
Answer – वाणिज्य बैंक द्वारा
ख. वाणिज्य बैंक द्वारा
ग. केन्द्रीय बैंक द्वारा
घ. इनमें कोई नहीं
Answer – वाणिज्य बैंक द्वारा
22. दीर्घकालीन ऋण प्रदान करनेवाली संस्था कौन-सी है ?
क. कृषक महाजन
ख. प्राथमिक कृषि साख समिति
ग. भूमि विकास बैंक
घ. इनमें कोई नहीं
Answer – भूमि विकास बैंक
ख. प्राथमिक कृषि साख समिति
ग. भूमि विकास बैंक
घ. इनमें कोई नहीं
Answer – भूमि विकास बैंक
23. गैर संस्थागत वित्तीय संस्थाएँ नहीं है ?
क. महाजन
ख. रिश्तेदार
ग. व्यापारी
घ. सहकारी बैंक
Answer – सहकारी बैंक
ख. रिश्तेदार
ग. व्यापारी
घ. सहकारी बैंक
Answer – सहकारी बैंक
24. राज्य में सूक्ष्म वित्त कार्य करती है ?
क. गरीब तबके के लिए
ख. सामान्य वर्ग के लिए
ग. व्यापारिक वर्ग के लिए
घ. इनमें कोई नहीं
Answer – गरीब तबके के लिए
ख. सामान्य वर्ग के लिए
ग. व्यापारिक वर्ग के लिए
घ. इनमें कोई नहीं
Answer – गरीब तबके के लिए
25. मैक्लेगन समिति बनाई गई ?
क. 1916 में
ख. 1915 में
ग. 1914 में
घ. 1911 में
Answer – 1914 में
ख. 1915 में
ग. 1914 में
घ. 1911 में
Answer – 1914 में
26. यह उत्पादक कार्यों के लिए अल्पकालीन ऋण देती है ?
क. केन्द्रीय बैंक
ख. प्राथमिक सहकारी समिति
ग. सहकारी बैंक
घ. इनमें कोई नहीं
Answer – प्राथमिक सहकारी समिति
ख. प्राथमिक सहकारी समिति
ग. सहकारी बैंक
घ. इनमें कोई नहीं
Answer – प्राथमिक सहकारी समिति
27. भूमि विकास बैंक किस प्रकार का ऋण प्रदान करते हैं ?
क. दीर्घकालीन ऋण
ख. मध्यकालीन ऋण
ग. अल्पकालीन ऋण
घ. ये सभी
Answer – दीर्घकालीन ऋण
ख. मध्यकालीन ऋण
ग. अल्पकालीन ऋण
घ. ये सभी
Answer – दीर्घकालीन ऋण
28. संगठित बैंकिंग प्रणाली के अन्तर्गत आते हैं ?
क. वित्त बैंक
ख. वाणिज्य बैंक
ग. सहकारी बैंक
घ. केन्द्रीय बैंक
Answer – वित्त बैंक
ख. वाणिज्य बैंक
ग. सहकारी बैंक
घ. केन्द्रीय बैंक
Answer – वित्त बैंक
29. भारतीय पूँजी बाजार का अंग नहीं है ?
क. प्रतिभूति बाजार
ख. औद्योगिक बाजार
ग. भारतीय मुद्रा बाजार
घ. विकास वित्त संस्थान
Answer – विकास वित्त संस्थान
ख. औद्योगिक बाजार
ग. भारतीय मुद्रा बाजार
घ. विकास वित्त संस्थान
Answer – विकास वित्त संस्थान
30. सूक्ष्म वित्त योजना के अंतर्गत निर्धन परिवारों को ऋण की सुविधा प्रदान की जाती है ?
क. गैर-संस्थागत स्रोतों से
ख. संस्थागत स्रोतों से
ग. 'क' एवं 'ख' दोनों से
घ. इनमें कोई नहीं
Answer – संस्थागत स्रोतों से
ख. संस्थागत स्रोतों से
ग. 'क' एवं 'ख' दोनों से
घ. इनमें कोई नहीं
Answer – संस्थागत स्रोतों से
31. वित्तीय संस्थाओं में किन संस्थाओं को सम्मिलित किया है ?
क. व्यावसायिक बैंक
ख. बीमा कम्पनियाँ
ग. सहकारी साख समितियाँ
घ. इनमें सभी
Answer – इनमें सभी
ख. बीमा कम्पनियाँ
ग. सहकारी साख समितियाँ
घ. इनमें सभी
Answer – इनमें सभी
32. वित्तीय सेवाओं की आवश्यकता होती है ?
क. व्यावसायिक संस्थाओं को
ख. व्यक्तियों को
ग. सरकार को
घ. इनमें सभी को
Answer – इनमें सभी को
ख. व्यक्तियों को
ग. सरकार को
घ. इनमें सभी को
Answer – इनमें सभी को
33. मुद्रा बाजार की संस्थागत वित्तीय संस्थाओं में कौन सर्वाधिक हैं ?
क. सहकारी समितियाँ
ख. व्यावसायिक बैंक
ग. व्यापारी
घ. महाजन
Answer – व्यावसायिक बैंक
ख. व्यावसायिक बैंक
ग. व्यापारी
घ. महाजन
Answer – व्यावसायिक बैंक