Bihar Board Class 12th Hindi Book Solution गद्य Chapter 5 रोज
पाठ – 5
शीर्षक : सच्चितानंद हीरानंद वात्सयय अज्ञेय
जन्म : 7 मार्च 1911
मुत्यु : 4 अप्रैल 1987
निवास स्थान : कर्तारपुर पंजाब
प्रश्न 1.मालती की पति महेश्वर की छवि को बतावे ?
उत्तर – महेश्वर किसी पहाड़ी कसबे में एक सरकारी डिस्पेंसरी में डॉकटर है रोज डिस्पेंसरी जाना मरोजो को देखना , गैग्रिन का अपरेशन करना थका – मदा घर लौटना यही महेश्वर की दिनचर्या है महेश्वर हर तीसरे – चौथे दिन एक गैग्रिन का अपरेशन करता है किन्तु वे अपने घर में ही वाही गैग्रिन वह एक रास्ता मुंह फैलाए उपस्थित है जिसका हम कुछ नहीं बिगाड़ पाते महेश्वर के घर में गैग्रिन से बड़ी भी उदासी है परन्तु उसका इलाज वह नहीं कर पाता है |
प्रश्न 2. गैग्रिन क्या है ?
उत्तर – पहाडियों पर रहने वाले व्यक्तियों को कांटा चुबना आम बात है , परन्तु काँटा चुभन के बाद बहुत दिनों तक छोड़ देने के बाद व्यक्ति का पाँव का जख्म का दर्द बहुत बढ़ जाता है, जिसका इलाज मात्र पाँव काटना ही है काँटा चुभने पर जख्म ही गैग्रिन है |
प्रश्न 3.मालती और लेखक के संबंध का परिचय पाठ के आधर पर दे ?
उत्तर – लेखक मालती के दूर के रिश्ते का भाई है, किन्तु लेखक का संबंध भाई – बहन का ही रहा है, लेखक और मालती बचपन में एक साथ इकठ्टे खेले थे, लादे भी थे साथ में पिटा-पिटी भी किए थे, लेखक की पढाई भी मालती के साथ ही हुई थी, दोनों का प्रेम कभी भाई तथा कभी साथी का रहा है |
प्रश्न 4.रोज कहानी का सारांश अपने शब्दों में लिखे अथवा रोज का कथानक प्रस्तुत करे ?
उत्तर – कहानी के पहले भाग में मालती द्वारा अपने भाई के अप्चारिक स्वागत का उल्लेख है, जिससे कोई उत्साह नहीं है, घर पर अतिथि के आने पर कुशल समाचार तक नहीं पूछती है, प्रश्नों को संक्षिप्त में उत्तर देती है, बचपन में बातूनी करने वाली लड़की शादी के दो वर्षो बाद इतनी चुप रहती है, की लगता है उसके ऊपर काली साया मंडरा रही है, मालती अन्दर से काफी दुखी रहती है, जिससे स्पष्ट होता है, उसका जीवन काफी निरश हो रहा है, मालती का बच्चा तिरी बराबर रोता है, परन्तु मालती उसे सही तरह से पालन नहीं कर पाती है, बच्चा चिडचिडा हो जाता है, मालती दिनभर काम करती है, पति खाने के बाद दोपहर 3 बजे और रात में 10 बजे के बाद ही भोजन करती है, बच्चे का रोज रोना मालती को देर से भोजन करना पति को सुबेरे डिस्पेंसरी जाकर दोपहर को लौटना और शाम को फिर डिस्पेंसरी में रोगियों को देखना यह सब कुछ मालती के जीवन में रोज एक ही जैसा है, इस लिए कवि इस कहानी का शीर्षक रोज रखा है, मालती के जीवन निराशापूर्ण बीत रहा है| घर में अकेलेपन महसूस हो रहा है, लेखक इनकी दुर्दशा को देखकर यह कहता है, की बचपन में चहक – पहक वाली लड़की आज कैसे शांत और उषाउपन जीवन जी रही है, मालती के जीवन में निराशा ही निराशा है
प्रश्न 5.मालती के घर का वातावरण कैसा था अर्थात मालती के चरित्र का मनोवैज्ञानिक उदघटना प्रस्तुत करे| अथवा रोज कहानी में मालती को देखकर लेखक नए क्या कहाँ ?
उत्तर – कहानी के प्रथम भाग में ही मालती के उदासिपन जीवन की झलक मिल रही है, जब वह अतिथि का स्वागत केवल अप्चारिक ढंग से करती है, जबकि अतिथि उसके रिश्ते का भाई है, ज्सिके साथ वह बचपन नए खूब खेलती थी, पर वर्षो के बाद आए भाई का स्वागत उत्साह पूर्वक नहीं कर पाती, बल्कि जीवन की अन्य अपचारिक्ताओ की तरह एक और अपचारिकता निभा देती है , ;लेखक देखते है की मालती अतिथि से कुछ नहीं पूछती, बल्कि उसके प्रश्नों के संक्षिप्त उत्तर ही देती है, मालती के घर में काफी उदासी है, उसे अकेलापन हमेशा महसूस होता है, मालती के पति के घर से चले जाने के बाद सुबह रात से 11 बजे तक घर के कार्यो में व्यस्त रहती है, उसका जीवन उबाऊ और उदासी के बिच हमेशा चलता है, किसी तरह के ख़ुशी और उल्लास उसके जीवन में नहीं है |
Bihar Board Class 12th Hindi Book Solution Gadh Chapter 5 रोज Objective
पाठ – 5
शीर्षक - रोज
लेखक – हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय
प्रश्न 1.सच्चीदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय दवारा लिखी गई कहानी कौन सी है ?
उत्तर – रोज
प्रश्न 2.अज्ञेय मूलत क्या है ?
उत्तर – कवी
प्रश्न 3.अज्ञेय जी नए इंटर कहां से किया था ?
उत्तर – मद्रास क्रिश्चयन कॉलेज से
प्रश्न 4.अज्ञेय जी की पहली कहानी कब प्रकाशित हुई ?
उत्तर – 1924
प्रश्न 5.महेश्वर की पत्नी का नाम क्या है ?
उत्तर – मालती
प्रश्न 6.अज्ञेय जी की कौन सी कहानी गैग्रीन शीर्षक नाम से प्रसिद्ध है ?
उत्तर – रोज
प्रश्न 7.लेखक कितने वर्षो बाद मालती से मिलने आया था ?
उत्तर – 4 वर्षो बाद
प्रश्न 8.मालती के पति किस बिमारी का ऑफ़रेशन करके आये थे ?
उत्तर – गैग्रीन
प्रश्न 9.मालती के पति का नाम क्या था ?
उत्तर – महेश्वर
प्रश्न 10.भारतीय ज्ञानपीठ दवारा अज्ञेय जी को कौन सा पुरस्कार मिला था ?
उत्तर – भारतीय ज्ञानपीठ
प्रश्न 11.अज्ञेयजी नए घर में किस हस्तलिखित पत्रिका का सम्पादन किया ?
उत्तर – आन्न्द्बंधू
प्रश्न 12.अज्ञेय जी की पहली कहने किस पत्रिका में प्रकाशित हुई ?
उत्तर – पत्रिका सेवा
प्रश्न 13.महेश्वर कौन सा फल लेकर आया था ?
उत्तर – आम
प्रश्न 14.रोज कहानी का कौन सा पात्र डॉ. पेशा से जुडा था ?
उत्तर – महेश्वर
प्रश्न 15.अज्ञेय जी नए कितनी वर्ष की उम्र में कविता लिखना शुरू किया ?
उत्तर – 10 वर्ष
प्रश्न 16.मालती का पति क्या था ?
उत्तर – डॉकटर
प्रश्न 17.तारसप्तक का सम्पादक कौन है ?
उत्तर – सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय
प्रश्न 18.इनमे अज्ञेय का नाटक कौन है ?
उत्तर – उतर प्रियदर्शी
प्रश्न 19.गैग्रीन किस्से सम्बंधित है ?
उत्तर – बिमारी
प्रश्न 20.मालती महेश्वर की संतान का क्या नाम है ?
उत्तर – टीटी
प्रश्न 21.नदी की दीप किसकी रचना है ?
उत्तर – अज्ञेय
प्रश्न 22.अज्ञेय को ज्ञानपीठ पुरस्कार किस रचना पर प्राप्त हुआ ?
उत्तर – कितनी नावो में कितनी बार 1978
प्रश्न 23.अज्ञेय का जन्म कब हुआ था ?
उत्तर – 7 मार्च 1911
प्रश्न 24.अज्ञेय का जन्म कहा हुआ था ?
उत्तर – क्सेया , कुशीनगर ,उतरप्रदेश गाव में
प्रश्न 25.अज्ञेय के पिता का क्या नाम था ?
उत्तर – डॉ.हीरानंद शास्त्री
प्रश्न 26.इनके माता का क्या नाम था ?
उत्तर – व्यंती देवी
प्रश्न 27.कौन सी पुस्तक अज्ञेय की है ?
उत्तर – हरी घास पर क्षणभर
प्रश्न 28.कौन सी रचना अज्ञेय की नहीं है ?
उत्तर – तिरिछ
प्रश्न 29.रोज कहानी की नायिका है ?
उत्तर – मालती
प्रश्न 30.रोज कहानी में अतिथि बनकर आता है ?
उत्तर – मालती के दूर के रिश्ते का भाई
प्रश्न 31.रोज कहानी घंटे की किस खड्कन के साथ समाप्त होती है ?
उत्तर – ग्यारह
प्रश्न 32.कौन सी कृति अज्ञेय की नहीं है ?
उत्तर – पल्लव
प्रश्न 33.कौन सी कृति अज्ञेय की है ?
उत्तर – नदी की दीप
प्रश्न 34.उतर प्रियदशी नाटक के नाटकार है ?
उत्तर – अज्ञेय
प्रश्न 35.रोज इनमे से क्या है ?
उत्तर – कहानी
प्रश्न 36.शेखर एक जीवनी किस विधा की कृति है ?
उत्तर – उपन्यास
प्रश्न 37.रोज शीर्षक के लेखक कौन है ?
उत्तर – अज्ञेय
प्रश्न 38.छोड़ा हुआ रास्ता कहानी के लेखक कौन है ?
उत्तर – अज्ञेय
प्रश्न 39.हमारी भीतरी मनोवृति प्रतिक्षण क्या रंग दिखाया करती है ?
उत्तर – नए –नए
प्रश्न 40.रोज कैसी कहानी है ?
उत्तर – मनोविज्ञानिक
प्रश्न 41.गैग्रीन रोज शीर्षक कहानी किस वर्ष लिखि गई ?
उत्तर – 1934
प्रश्न 42.मालती किस कहानी की पात्रा है ?
उत्तर – रोज
प्रश्न 43.अज्ञेय जी का मूल निवास कहा था ?
उत्तर – कर्तारपुर पंजाब
प्रश्न 44.अज्ञेय जी मैट्रिक कब और किस विद्यालय से किए ?
उत्तर – 1925 में पंजाब विश्वविद्यालय
प्रश्न 45.अज्ञेय जी बी एससी कब और किस कॉलेज से किए ?
उत्तर – 1929 फोर्मन कॉलेज लाहोर पंजाब
प्रश्न 46.अज्ञेय जी की कौन कौन सी कविताए संकलन थी ?
उत्तर – कितनी नावो में कितनी बार सदानीरा आँगन के पार द्वारा
प्रश्न 47.अज्ञेय जी इंटर कब और किस कॉलेज से किए ?
उत्तर – 1927 में मद्रास क्रिश्चयन कॉलेज
प्रश्न 48.अज्ञेय नए कौन कौन सी पत्रिकाए लिखे थे ?
उत्तर – सैनिक विशाल भारत प्रतीक दिनमान , नवभारत टाइम्स वाक्र आदि
प्रश्न 49.अज्ञेय जी को किन किन भाषाओं का ज्ञान था ?
उत्तर – संस्कुत , अंग्रेजी , हिंदी ,फ़ारसी , तमिल आदि
प्रश्न 50.अज्ञेय जी अंग्रेजी में कब एक उपन्यास लिखे ?
उत्तर – 1924 से 1925
प्रश्न 51.अज्ञेय नए कौन कौन से निबंध लिखे ?
उत्तर – त्रिशंकु ,भवंती ,अंतरा आत्मनेपद
प्रश्न 52.अज्ञेय जी नए कौन कौन से उपन्यास लिखे ?
उत्तर – शेखर एक जीवनी नदी के दीप ,अपने अपने अजनबी
प्रश्न 53.महेश्वर किस गाँव में रहते थे ?
उत्तर – लारी
प्रश्न 54.अज्ञेय जी कैसे सवभाव के थे ?
उत्तर – एकान्तप्रिय अन्त्मुखी ,स्वभाव
प्रश्न 55.लेखक मालती को क्या कहना ही उचित मानते थे ?
उत्तर – सखी
प्रश्न 56.अज्ञेय की कहानी संकलन कौन कौन सी थी ?
उत्तर – छोड़ा हुआ रास्ता , लौटती पंगडंडिया विपथग जयदोल आदि
प्रश्न 57.लेखक का शरीर कैसा था ?
उत्तर – सुंदर ,लम्बा ,गठीला
प्रश्न 58.अज्ञेय को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस रचना पर प्राप्त हुआ ?
उत्तर – आँगन के पार द्वार 1964