Bseb Class 10th Sanskrit स्वामी दयानंदः Subjective



swami dayanand saraswati, Bseb Class 10th Sanskrit Solutions Chapter 9 स्वामी दयानन्दः, Class 10th swami dayanand sanskrit, class 10th Swami Dayananda ka subjective question answer, Class 10th Sanskrit Subjective

Bihar Board Class 10 Sanskrit Solutions Chapter 9 स्वामी दयानंदः Subjective & Objective In Hindi,

पाठ – 9 स्वामी दयानंदः

1. स्वामी दयानंद पाठ का पांच वाक्यों में परिचय दे ?
उत्तर – 19 वीं शताब्दी में समाज सुधारको में स्वामी दयानंद काफी प्रसिद्ध है,, इन्होने रूढ़िग्रसित समाज और विकृत खराब धर्मिक व्यवस्था पर कठोर प्रहार करके आर्य समाज की स्थापना की,, जिसकी शाखाएँ देश – विदेश में शिक्षा सुधार के लिए भी प्रयत्नशील रही है,, शिक्षा व्यवस्था में गुरुकुल पद्धति का पुनर्द्वार करते हुए इन्होने आधुनिक शिक्षा के लिए DAB विधालय जैसी संस्थाओं की स्थापना को प्रेरित किया था, इनकी जीवन चरित्र प्रस्तुत पाठ में संक्षिप्त रूप से दिया गया है |

2. स्वामी दयानंद समाज में महान उद्दार्क थे,, कैसे ? तीन वाक्यों में उत्तर दे ?
उत्तर –


3. स्वामी दयानंद मूर्ति पूजा के विरोधी कैसे बने ?
उत्तर – स्वामी दयानंद के माता – पिता भगवान शिव के उपासक थे, महा शिवरात्री के दिन शिव – पार्वती की पूजा इनके परिवार में विशेष रूप से मनाई जाति थी,, एक बार महा शिवरात्रि के दिन इन्होने देखा की एक चूहा भगवान शंकर की मूर्ति के ऊपर चढ़कर उनपर चढाये हुए प्रसाद को कहा रहा है,, इससे उन्हें विशवास हो गया की मूर्ति में भगवान नहीं होते है,, इस प्रकार वे मूर्ति पूजा के विरोधी हो गए |

4. वैदिक धर्म के प्रचार के लिए स्वामी दयानंद ने क्या किया ?
उत्तर – वैदिक धर्म और सत्य के प्रचार के लिए स्वामी दयानंद ने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया, वेदों के प्रति सभी अनुयायियों का ध्यान आकर्षित करने के लिए उन्होंने वेदों के उपदेश को संस्कृत एवं हिंदी में लिखा |