Bseb Class 10th Sanskrit व्याध्रपथिक कथाः Subjective



Class 10th Sanskrit Subjective, BSEB Bihar Board 10th Sanskrit Objective Answers Chapter 11 व्याघ्रपथिक कथा, class 10th sanskrit vyaghra pathik Katha, bihar board class 10 sanskrit book solution, व्याघ्र पथिक कथा से क्या शिक्षा मिलती है

Bihar Board Class 10 Sanskrit Solutions Chapter 11 व्याध्रपथिक कथाः Subjective In Hindi,

पाठ – 11 व्याध्रपथिक कथाः

1. व्याध्र पथिक पाठ का पांच वाक्यों में परिचय दे ?
उत्तर – यह कथा नारायण पंडित द्वारा रचित प्रसिद्ध निति कथा में एक लोभी व्यक्ति की दुर्दशा का वर्णन है,, आज के समाज में छल – कपट का वातावरण मौजूद है,, जहाँ अल्प वास्तु के लोभ से आकृष्ट होकर लोग अपने प्राण और सम्मान से वंचित हो जाते है,, यही उपदेश इस कथा से मिलता है,, की चल्ली – कपटी के चक्कर में न पड़े |

2. वृद्ध बाघ पथिक को पकड़ने में कैसे सफल हुआ था ? आथवा बाघ ने पथिक को पकड़ने के लिए क्या चाल चली |
उत्तर – वृद्ध बाघ ने एक धर्मिक का वेश – बनाकर तालाब के किनारे पथिको को सोने के कंगन को लेने को कहा,, उस तालाब में अधिक से अधिक कीचड़ था,, एक लोभी पथिक उसकी बातो में आ गया,, बाघ ने लोभी पथिक को सोने के कंगन को ल्नेने से पहले तालाब में स्नान करने के लिए कहा, उस बाघ के बात पर विशवास कर जब पथिक तालाब में घुसा तो वह अधिकाधिक कीचड़ में धस गया,, और बाघ ने उसे पकड लिया |

3. धार्मिक व्यक्ति ने वृद्ध बाघ को क्या उपदेश दिया ?
उत्तर – वृद्ध बाघ अति दुराचारी था,, युवा अवस्था में अनेक गायो एवं अनुश्यो का वध करने के पाप के कारण वह निसंतान और पत्नी विहीन हो गया था,, तब एक धार्मिक व्यक्ति ने पाप मुक्त होने के लिए बाघ को उपदेश दिया की आप दान पूण्य करे |

4. बाघ – पथिक कथा से क्या शिक्षा मिलती है ?
उत्तर - इस कथा से हमें यही शिक्षा मिलती है,, की कभी भी नरभक्षी प्राणियों पर विश्वास नहीं करना चाहिए,, और अपनी किसी भी समस्या का समाधान ऐसे व्यक्ति द्वारा नजर आये तब भी उसके लोभ में नहीं फंसना चाहिए |