क्या Blogging करके पैसा कमाना इतना आसान है क्या

क्या Blogging करके पैसा कमाना इतना आसान है, क्या

आज के युग में सभी युवा बिना मेहनत करके पैसा कमाने के बारे में सोचते है और youtube पर सर्च करते रहते है की घर बैठे पैसा कैसे कमाए लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगती उनलोगों के लिए आज मै घर बैठे 2 से 3 घंटे रोजाना काम करके महीने का 50 से 1 लाख तक कमा सकते है लेकिन इसमें कुछ दिक्कत है यह काम सुरु करते ही पैसे नहीं देंगी बल्कि आपको इस काम में पहले पहले टाइम गवाना होगा यह काम कुछ और नहीं बल्कि blogging है इसमें आपको रोज कुछ लिखकर पोस्ट करना होगा यह वीडियो डालना होगा और आपने ब्लॉग पर लोगो को बुलाना होगा जैसे आपलोग किसी फिल्म को डाउनलोड करने के लिए किसी साइट पर जाकर फिल्म डाउनलोड करते है ठीक उसी प्रकार आपको अपने साइट पर लोगो को बुलाना होगा अगर आपके ब्लॉग पर दिनभर में 10 हजार लोगो आकर कुछ पढ़ते या देखते है तो आपको कम से कम 350 रुपया मिलेगा लेकिन शुरुआत में आपके ब्लॉग पर इतने लोग नहीं आ सकते है लोगो को बुलाने के लिए कुछ ऐसा लिखना या वीडियो डालना होगा जिसे लोग सर्च करे जैसे की बिहार बोर्ड का रूटिंग आया है तो आप लोगो बिहार बोर्ड के रूटिंग के बारे में लिखे और आपने साइट पर रूटिंग डाल दे जिसे लोग सर्च करे तो आपका साइट उनके सामने आ जाए और लोगो आपके साईट के बारे में अधिक से अधिक जाने लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा मेहनत करना होगा और यह नहीं सोचना होगा की अबे यह सब मेहनत बेकार में कर रहे है अगर आपका एक बार साईट चल गया तो बिना कुछ किए आपलोग ब्लॉग के जरिये 1 लाख तक का महिना कमा सकते है जो की गूगल नए चालु किया यह ब्लॉग गूगल का साईट है |