IND vs AUS T20 तीसरे T20 में आस्ट्रेलिया ने भारत को 12 रन से हराया

 IND vs AUS T20  तीसरे T20 में आस्ट्रेलिया ने भारत को 12 रन से हराया



पहले बैटिंग करते हुए आस्ट्रेलिया ने अच्छे शुरुआत की लेकिन उनके दूसरे ओपनर फिंच जल्दी ही आऊट हो गए लेकिन आस्ट्रेलिया के विकेट कीपर वेड ने तूफानी पारी खेली उन्होंने 80 रन की तूफानी पारी खेली उनके साथ देने आए स्मिथ के कुछ खास नहीं किया लेकिन स्मिथ के आऊट होने के बाद मैदान पर आए मैक्सवेल ने भी बहुत अच्छा अर्धशतकीय पारी खेली जिसके बदौलत आस्ट्रेलिया का स्कोर 186 तक 20 ओभर में पहुंच गया इंडिया के ओर से बॉलिंग करते हुए सुन्दर ने 2 विकेट लिए और शार्दूल ने 1 विकेट नटराजन ने 1 विकेट लिए 


उसके बाद दूसरी पारी टीम इंडिया 


जब टीम इंडिया ने चेज करने के लिए मैदान पर उतरी तो राहुल जल्दी ही आऊट हो गए जिसके बाद मैदान पर बैटिंग करने के लिए विराट कोहली आए और शिखर धवन और विराट कोहली ने अच्छे पारी की शुरुआत की और टीम का स्कोर धीरे धीरे आगे बढ़ाने लगे  लेकिन उसके बाद शिखर धवन भी आऊट ही गए उसके कुछ देर बाद संजू सैमसन भी जल्दी ही आऊट हो गए और अय्यर भी जल्दी ही आऊट हो गए और हार्दिक भी कुछ खास ना कर सके अकेले विराट कोहली ने पारी को गति देने के चक्कर में विराट कोहली भी आऊट हो गए जिसके बाद टीम इंडिया की हार साफ साफ नजर आने लगी और तीसरे t20 को भारत 12 रन से हार गया अगर टीम इंडिया से कोई एक भी खिलाड़ी विराट की साझेदारी में साथ दे देता तो शायद टीम इंडिया यह मैच आसानी से जीत जाती क्योंकि यह स्कोर उतना बड़ा भी नहीं था जितना टीम इंडिया के बल्ले बाजो ने बना दिया टीम इंडिया की हारी वजह रहे राहुल संजू और अय्यर उन्होंने कुछ खास नहीं किया जिसके कारण टीम इंडिया यह मैच हार गई