10anskritvvi objective examples,bihar board class 10 sanskrit vvi objective for Bihar,,कक्षा-10 संस्कृत VVI Objective Question Answer 2021 Pdf| Bihar Board Class 10 Sanskrit Objective VVI
1. किसकी जय नहीं होती है?
(A) सत्य (B) असत्य
(C) क्रोध (D) मोह
2. उपनिषदों की संख्या कितनी है ?
(A) 109 (B) 108
(C) 105 (D) 111
3. परमात्मा की महिमा का वर्णने किसमें किया गया है?
(A) कठोपनिषद (B) ईशावास्योपनिषद्
(C) श्वेताश्वतर (D) मुण्डकोपनिषद्
4. सत्य का मुख किससे ढका हुआ हैं ?
(A) ताँबा (B) चाँदी
(C) लोहा (D) हिरण्यपात्र
5. पाटलिपुत्र’ का बुद्ध काल में नाम क्या था ?
(A) पटना (B) पाटल ग्राम
(C) पाटलि ग्राम (D) पुष्पुरम्
6. किस काल में पटना का नाम पाटलिग्राम था ?
(A) बुद्ध (B) महावीर
(C) अशोक (D) कोई नहीं
7. पाटलिपुत्र’ का इतिहास कितना वर्ष पुराना है ?
(A) 2500 (B) 2000
(C) 3000 (D) 1000
8. गाँधी सेतु पुल कहाँ अवस्थित है ?
(A) सासाराम (B) पहड़पुर
(C) आरा (D) पाटलिपुत्र
9. पाटलिपुत्र में किस महापुरुष की जन्म स्थलीय है ?
(A) गुरूनानक (B) महावीर
(C) गुरू गोविन्द सिंह (D) गौतम बुद्ध
11. अलसकथा’ पाठ में किस महत्व का वर्णन किया गया है ?
(A) मानव गुण (B) पशु गुण
(C) देवता गुण (D) उपर्युक्त कोई नहीं
12. कारुणिक के बिना किसकी गति नहीं है ?
(A) धूतों की (B) पतितों की
(C) वाचालों की (D) आलसियों की
13. अच्युतराय की रानी कौन थी ?
(A) इन्द्राणी (B) गंगादेवी
(C) उर्वशी (D) तिरुमलाम्बा
14. याज्ञवल्क्य ने अपनी पत्नी को क्या शिक्षा दी ?
(A) नीति की (B) धर्म की
(C) अर्थ की (D) आत्मतत्त्व की
15. वदराम्बिकापरिणय संहाकाव्य की रचना किसने की ?
(A) पुष्पादीक्षित (B) तिरुमलाम्बा
(C) गंगादेवी (D) पं० क्षमाराव
16. हमारी भारतीया धरा कैसी है ?
(A) हरभरी (B) ऊँची
(C) नीची (D) विशाला
17. जाति-धर्म के भेदं से युक्त लोग भारत में क्या वहन करते हुए रहते है?
(A) कलह (B) एकता
(C) अनेकता (D) शोकरहित
18. अंत्येष्ठि संस्कार कब होता है?
(A) जन्म पूर्व (B) पाणिग्रहण
(C) मरने के उपरांत (D) जीवन
19. सप्तपदी किस संस्कार के अन्तर्गत आता है ?
(A) जन्म पूर्व (B) गृहस्थ
(C) विवाह (D) शिक्षा
20. सिन्दुर दान किस संस्कार के अन्तर्गत आता है?
(A) जन्म पूर्व (B) गृहस्थ
(C) विवाह (D) शिक्षा
21. गर्भधारण करना किस संस्कार के अन्तर्गत आता है ?
(A) जन्म पूर्व (B) गृहस्थ
(C) विवाह (D) शिक्षा
22. गृहस्थ के कितने संस्कार हैं?
(A) 1 (B) 3
(C) 5 (D) 6
23. भारतीय संस्कृति का परिचय किससे मिलता है ?
(A) संस्कृत से (B) ज्ञान से
(C) संस्कारों से (D) विज्ञान से
24. रूंप की रक्षा किससे होती है ?
(A) सत्य (B) अभ्यास
(C) उबटन (D) आचरण
25. घर की लक्ष्मी कौन होती है?
(A) पुरुष (B) स्त्री
(C) बालक (D) कोई नहीं
26. गरीबी को कौन समाप्त करता है?
(A) नम्रता (B) उद्योग
(C) क्षमा (D) सद्व्यवहार
27. प्रगति की इच्छा रखनेवाले मनुष्यों को कितले दोषों को त्याग देना चाहिए?
(A) पाँच (B) छ:
(C) चार (D) तीन
28. कर्मवीर रामप्रवेश ने किस परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त किया ?
(A) मैट्रिक (B) स्नातक
(C) केन्द्रीय लोक सेवा (D) राज लोक सेवा
29. परिश्रमी पुरुष को कौन वरण करती है ?
(A) सरस्वती (B) लक्ष्मी
(C) दुर्गा (D) गणेश
30. कर्मवीर कौन है ?
(A) रामप्रवेश राम (B) जीतन राम
(C) बलराम (D) जय राम
31. स्वामी दयानन्द का जन्म किस प्रांत में हुआ था ?
(A) गुजरात (B) बिहार
(C) राजस्थान (D) पंजाब
32. किसके कहने पर स्वामी दयानंद ने वैदिक ग्रंथ का प्रचार किया
(A) गिरिजानन्द (B) अमृतानन्द
(C) बिरिजानन्द (D) उपर्युक्त कोई नहीं
33. घर छोड़कर स्वामी दयानन्द कहाँ गये ?
(A) काशी (B) आगरा
(C) मथुरा (D) दिल्ली
34. मन्दाकिनी नदी किस पर्वत के निकट बहती है ?
(A) मंदराचल (B) हिमालय
(C) विन्ध्य (D) चित्रकूट
35. हंस-सारस से सेवित विचित्र तटों वाली कौन है ?
(A) मुनि (B) पर्वत
(C) मन्दाकिनी (D) चित्रकूट
36. कौन वंशहीन था ?
(A) व्याघ्र (B) दुर्जन
(C) सज्जन (D) दानव
37. दानशील कौन था ?
(A) व्याघ्र (B) दुर्जन
(C) सज्जन (D) दानव
38. दुराचारी कौन था ?
(A) दानव (B) दुर्जन
(C) सज्जन (D) व्याघ्र
39. वृद्धव्याघ्र क्या देना चाहता था ?
(A) रुपया (B) सुवर्णकङ्कण
(C) सोना (D) रुपये की थैली
40. समय परिवर्तन के साथ कौन नष्ट हो जाता है?
(A) शिक्षा (B) भिक्षा
(C) धन (D) सभी
41. कर्ण-कवच और कुंडल किसको दिया ?
(A) इन्द्र (B) भीष्म
(C) कृष्ण (D) युधिष्ठिर
42. कर्ण ने कवच-कण्डल देने के पूर्व अन्तत: क्या देने की इच्छा प्रकट की ?
(A) स्वर्ण (B) कनक
(C) पृथ्वी (D) अपना सिर
43. ‘न दातव्यम न दातव्यम्’-यह किसने कहा ?
(A) कर्ण ने (B) शक्र ने
(C) शल्य ने (D) कृष्ण ने
44. क्या बलपूर्वक निवारणीय है?
(A) धर्मोपदेशः (B) कर्मोपदेशः
(C) अर्थोपदेश: (D) स्वार्थोपदेश:
45. भारतीय दर्शन का मूल तत्व किसे माना जाता है?
(A) शांति (B) अशांति
(C) बैर (D) अबैर
46. उदार चरित्र वाले क्या मानते हैं?
(A) अयं निजः (B) परोवेति
(C) वसुधैव कुटुम्बकम् (D) स्वर्थेवसर्वम्
47. छंद के रचयिता कौन हैं ?
(A) व्यास (B) पाणिनी
(C) पिङ्गल (D) यास्क
48. कर्मकांड के रचनाकार कौन हैं ?
(A) व्यास (B) गौतम
(C) चाणक्य (D) यास्क
49. योग दर्शन के संस्थापक कौन हैं ?
(A) कपिल (B) पतंजलि
(C) गौतम (D) कणाद
50. वैशेषिक दर्शन के संस्थापक कौन हैं ?
(A) कपिल (B) पतंजलि
(C) गौतम (D) कणाद
51. वेदान्त दर्शन के संस्थापक कौन हैं ?
(A) कपिल (B) पतंजलिं
(C) गौतम (D) बदरायण
52. आर्यभटीयनामा के रचनाकार कौन हैं?
(A) कपिल (B) पतंजलि
(C) गौतम (D) आर्यभट्ट
53. मनुष्यों को सासांरिक विषयों की आसक्ति या विरक्ति का उपदेश देता है, उसे कहते हैं-
(A) शास्त्र (B) विवेक
(C) ज्ञान (D) धन