12th Class Hindi ओ सदानीरा Chapter 7 Question Answer Subjective & Objective | Class 12 Chapter 7 ओ सदानीरा,जगदीसचन्द्र माथुर Bihar Board

best class 12 chapter 7 ओ सदानीरा जगदीश चंद्र माथुर|class 12 chapter 7 ओ सदानीरा जगदीसचन्द्र माथुर pdf|12th class hindi ओ सदानीरा chapter 7 question answer in hindi|12th class hindi ओ सदानीरा chapter 7 question answer key|12th class hindi ओ सदानीरा chapter 7 subjective & objective pdf|12th Hindi All Chapter Subjective Question Answer Pdf 

Bihar Board Class 12th Hindi Book Solution Chapter 7 ओ सदानीरा  Subjective

पाठ – 7
शीर्षक : ओ सदानीरा
लेखक : जगदीसचन्द्र माथुर
जन्म : 16 जुलाई 1917
मुत्यु : 14 मई 1978
निवास स्थान : शाहजाहाँ उत्तर प्रदेश


प्रश्न 1.पुंडलिक जी कौन थे ?
उत्तर –पुंडलिक जी भीतहरवा आश्रम विद्यालय के एक शिक्षक थे, पुंडलिक जी ने गांधी जी से निर्भीकता भी सीखी थी, उन्होंने गांव वालों को उसी निर्भीकता का पाठ पढ़ाए थे, औरपुंडलिक जी एक निर्भीक व्यक्ति एक आदर्श शिक्षक और एक समाज सुधारक व्यक्ति थे |

प्रश्न 2.गंगा पर पुल बनाने में अंग्रेजों ने क्यों दिलचस्पी नहीं ली ?
उत्तर –दक्षिण बिहार के बागी विचारों का असर चंपारण में देर से पहुंचे, इसलिए गंगा पर पुल बनाने में अंग्रेजों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी |

प्रश्न 3.धागड़ शब्द का क्या आशय है ?
उत्तर –धागड  शब्द का अर्थ ओरावा भाषा में है जिसका अर्थ होता है, भाड़े का मजदूर धागड़ एक आदिवासी जाती है, जिसे 18वीं शताब्दी के अंत में नील की खेती के सिलसिले में दक्षिण बिहार के छोटा नागपुर पठार से चंपारण के इलाके में लाया गया था, 

धागड़ जाति आदिवासी जातियों ओराव मुंडा लोहार इत्यादि के वंशज है, लेकिन ये अपने आप को आदिवासी नहीं मानते है, ये बहुत ही मेहनती और बलसाली होते है, ये भोजपुरिया म्देसी भाषा में बात करते है, इनका जीवन बेहद ख़ुशी पूर्वक बीतता है, स्त्री तथा पुरुष ढलती शाम के मंद प्रकास में सामूहिक नृत्य करते है, अतः नृत्य इनलोगों का अत्यंत मनमोहक होता है । 

प्रश्न 4.चंपारण क्षेत्र में बाढ़ के क्या कारण है ?
उत्तर –चम्पारण  में बाढ़ का प्रमुख कारण जंगल की कटाई है, यहां बहने वाली मसान सिकराहना गंडक नदियों के तट पर विशाल वन क्षेत्र  भरे पड़े थे, यह वनों को मनुष्यों ने अपनी भोग विलास वसुंधरा के लिए काटना शुरू किया, जिसके कारण बाढ़ का प्रकोप बढ़ता चला गया |

प्रश्न 5.थारुओ की कला के प्ररिचय पाठ के आधार पर दे ?
उत्तर – थारुओ की कला एक अनुपम है, कला उनकी जिन्दगी का अंग है धान पात्र सिख का बनाया जाता है, तथा आकर्षण रंगों और डिजाइनों में से रंगा जाता, सिख और मुज से घरेलू उपयोगिता के बनाने में उनको कोई परेशानी नहीं है, उनके घर समानो में उनकी कला की झलक मिलती है |

प्रश्न 6.ओ सदानीरा पाठ का सरांश लिखिए ?
उत्तर – जगदीश चन्द्र माथुर द्वारा लिखित ओ सदानीरा निबंध के माध्यम से गंडक नदी को निर्मित बनाकर उसकी किनारों की संस्कृति और जीवन प्रवाह की झाकी पेश करते है, कवि गंडक नदी की प्रवाह की चर्चा करते है, सर्वप्रथम चम्पारण क्षेत्र की प्रकृतिक वातावरण का वर्णन करते हुए, उसकी एक एक अंग का मनोहारी अंकन करते है, कवि बता रहे है, की बिहार के चंपारण जिले में गंडक नदी पहाड़ो से निचे उतरती हुई, चंपारण क्षेत्र में प्रवेश करती है, उसके किनारे चंपारण की जंगले है जंगलो से होती हुई, सदानीरा नदी बहती हुई, आगे बढती है, नदियों के किनारे विभिन्न प्रकार के मंदिर तथा त्रिशियो का आश्रम है, इस नदी के किनारे विभिन्न प्रकार की संस्कृतियाँ वासी है, जब भादो के महीना में बाढ़ आता है, तो लगता है की नदिया तांडव मचा रही है, यह नदी पुनिय योग्य है इस नदी के किनारे विभिन्न प्रकार की फसले उपजाई जाती है, इस नदी के किनारे के जंगलो को कटाई करने के कारण ही बढ़ आती है, इस नदी में मानव पूजा पाठ के समाग्री को डालकर प्रदूषित कर रहा है, इस चम्पारण की धरती पर गांधीजी नए सत्याग्रह की विगुल फुकी थी, धरती का इतिहास बहुत पुरान है कहाँ जाता है,  की इस नदी के किनारे देवी देवता और नारायण विचलन करते थे, अंत में गंडक की महिमा की बजना करते हुए कवि कहते है, की ओ सदानीरा ओ चक्रा ओ नरायनी ओ महा-गंडक तुमे युगों से दीन्हीं जनता विभिन्न नामो से संबोधित करती रही है, आज तेरी पूजन के लिए जिस मंदिर की प्रतिष्ठा हो रही है, उसकी नींव बहुत पुरानी है तू  इसे टुकडा नहीं कर पाएगी |

Bihar Board Class 12th Hindi Book Solution Chapter 7 ओ सदानीरा  Objective

पाठ – 7
शीर्षक-ओ सदानीरा               
लेखक- जगदीशचंद्र माथुर


प्रश्न 1.जगदीश चंद्र माथुर का जन्म कब हुआ ?
उत्तर – 16 जुलाई 1917 को

प्रश्न 2.जगदीश चंद्र माथुर का जन्म कहां हुआ था ?
उत्तर – शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश

प्रश्न 3.जगदीश चंद्र माथुर की मृत्यु कब हुई थी ?
उत्तर – 14 मई 1978 में

प्रश्न 4.निम्नलिखित में कौन सी रचना जगदीश चंद्र माथुर की है ?
उतर –  ओ सदानीरा

प्रश्न 5.ओ सदानीरा शीर्षक पाठ किस विद्या के अंतर्गत आता है ?
उत्तर – निबंध

प्रश्न 6.जगदीश चंद्र माथुर मूलतः क्या है ?
उत्तर – नाटककार

प्रश्न 7.ओ सदानीरा निबंध बिहार के किस क्षेत्र की संस्कृति और लिखी गई है ?
उत्तर – चंपारण

प्रश्न 8.चंपारण क्षेत्र में बाढ़ का मुख्य कारण क्या है ?
उत्तर – जंगलों का काटना

प्रश्न 9.माथुर जी किस राज्य के शिक्षा सचिव नियुक्त हुए ?
उत्तर – बिहार

प्रश्न 10.12वी सदी के लगभग 300 वर्ष तक किस वंश का शासन था ?
उत्तर – कर्णा ट वंश

प्रश्न 11.अंग्रेज ठेकेदारों ने किस चीज की खेती का विस्तार किया ?
उत्तर – नील

प्रश्न 12.राजा हरि सिंह देव को गयासुद्दीन तुगलक का सामना करना पड़ा ?
उत्तर – 1325 में

प्रश्न 13.धांगडो को नील की खेती के सिलसिले में कौन लाया गया ?
उत्तर – 18वी शताब्दी

प्रश्न 14.पुंडलिक जी कौन थे?
उत्तर – शिक्षक

प्रश्न 15.निम्नलिखित में से कौन सा नाटक जगदीश चंद्र माथुर द्वारा रचित है ?
उत्तर – कोणार्क

प्रश्न 16.निम्नलिखित में से कौन सी उपाधि माथुर जी को मिली ?
उत्तर – विद्या वारिधि

प्रश्न 17.माथुर जी को भितिहरवा पहुंचने पर कौन मिले ?
उत्तर – पुंडलिक जी

प्रश्न 18.पुंडलिक जी ने निर्भीकता किससे सीखी ?
उत्तर – गांधी जी से

प्रश्न 19.कर्णाट वंश के राजा हरि सिंह को किस का मुकाबला करना पड़ा ?
उत्तर – गयासुद्दीन तुगलक

प्रश्न 20.चंपारण में धांगर कहां से आए ?
उत्तर – छोटा नागपुर


प्रश्न 21.गांधीजी चंपारण में कब आए ?
उत्तर – अप्रैल 1917 में

प्रश्न 22.तीन कठिया प्रथा का संबंध है ?
उत्तर – नील से

प्रश्न 23.पंडई नदी कहां तक जाती है ?
उत्तर – भिखनाथोरी

प्रश्न 24.बराज कहां बन रहा था ?
उत्तर – भैसा लोटन में

प्रश्न 25.आम्रपाली ने तथागत को क्या सौंपा था ?
उत्तर – आम्रकानन

प्रश्न 26.मठ के महंत ने गांधी जी को कहां शरन दी ?
उत्तर – एक  महुए के पेड़ के नीचे

प्रश्न 27.वैशाली महोत्सव का बीजारोपण किया ?
उत्तर – जगदीश चंद्र माथुर ने

प्रश्न 28.कौन सी कृति माथुर जी की है ?
उत्तर – भोर का तारा

प्रश्न 29.कौन सी कृति माथुर जी की नहीं है ?
उत्तर – रेशमी टाई

प्रश्न 30.बोलते श्रण की साहित्य विद्या की कृति है ?
उत्तर – निबंध

प्रश्न 31.वह सदानीरा किस को निमित्त बनाकर लिखा गया है ?
उत्तर – गंडक

प्रश्न 32.थारन शब्द किस शब्द से विकसित है ?
उत्तर – थार

प्रश्न 33.बिहार के सुप्रसिद्ध संस्कृति उत्सव वैशाली महोत्सव का बीजारोपण किसने किया ?
उत्तर – जगदीश चंद्र माथुर ने

प्रश्न 34.गौतम बुध का और अभिभारव कब हुआ था ?
उत्तर – ढाई हजार बस पहले

प्रश्न 35.राजा हरि सिंह देव को किस का मुकाबला करना पड़ा था ?
उत्तर – गयासुद्दीन तुगलक का

प्रश्न 36.ओ सदानीरा के लेखक है ?
उत्तर – जगदीश चंद्र माथुर

प्रश्न 37.कोनार्क के नाटककार कौन है ?
उत्तर – जगदीश चंद्र माथुर

प्रश्न 38.दस तस्वीरें के रचनाकर कौन है ?
उत्तर – जगदीश चंद्र माथुर

प्रश्न 39.कामिनी तो अपने साथ क्या चीज की शांति लाती है?
उत्तर – यामिनी

प्रश्न 40.ओ सदानीरा शीर्षक पाठ किस विद्या के अंतर्गत आता है ?
उत्तर – निबंध

प्रश्न 41.वैशाली में किन का जन्म हुआ था ?
उत्तर – महात्मा बुध

प्रश्न 42.ओ सदानीरा शीर्षक पाठ में किस महापुरुष की चर्चा आई है ?
उत्तर – महात्मा गांधी

प्रश्न 43.माथुर की कृतियों के नाम बताएं ?
उत्तर – भोर का तारा ओ मेरे सपने कोणार्क बंदी शारदिया इत्यादि

प्रश्न 44.ओ सदानीरा निबंध की संग्रह से उद्धृत है ?
उत्तर – बोलते क्षन

प्रश्न 45.माथुर जी की प्रथम रचना किस विद्या से संबंध रखती है ?
उत्तर – एकांकी मेरी बांसुरि1936 में

प्रश्न 46.जगदीश चंद्र माथुर जी की पुतलियां  नाटक कौन-कौन से थे ?
उत्तर – 10 तस्वीरें पवार जिन्होंने जी ना जाना


प्रश्न 47.माथुर जी किस विद्यालय से m.a. कीजिए ?
उत्तर – इलाहाबाद विश्वविद्यालय

प्रश्न 48.माथुर जी ने कब आई सी एस परीक्षा उतीर्ण किए
उत्तर – 1941 में

प्रश्न 49.माथुर जी ऑल इंडिया रेडियो में क्या रहे ?
उत्तर – महा निर्देशक

प्रश्न 50.माथुर जी को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
उत्तर – विद्या वारिधि की उपाधि से विभूषित कालिदास, अवॉर्ड और बिहार राज्य भाषा पुरस्कार से सम्मानित किए गए

प्रश्न 51.गंडक नदी के किनारे कौन-कौन से ब्रोध स्थल है ?
उत्तर – कुशीनगर लोरिया नंदनगढ़ अरेराज केसरिया वैशाली चानकी गढ़

प्रश्न 52.गंडक नदी को किस नदी के नाम से भी जाना जाता है ?
उत्तर – नारायणी

प्रश्न 53.कोसी नगर किस जिले में स्थित है ?
उत्तर – गोरखपुर

प्रश्न 54.ओ सदानीरा बिहार के किस भू-भाग संस्कती का वर्णन है ?
उत्तर – चंपारण

प्रश्न 55.भितिहारवा के अध्यक्ष कौन कौन थे ?
उत्तर – वयोवृद्ध डॉक्टर देव सोमन

प्रश्न 56.बिहार का कौन सा विशाल स्तूप प्राचीन स्थापत्य की अभूतपूर्व कृति है?
उत्तर – नंदगढ़

प्रश्न 57.धागड़ शब्द का अर्थ किस भाषा में है?
उत्तर – ओराव

प्रश्न 58.सन 62 की बाढ़ की दृश्य जिन्होंने देखा उन्हें की क्रोध रूपी नदी की बाढ़ की याद आई होगी ?
उत्तर – रामचरितमानस में कैकई के क्रोध रूपी

प्रश्न 59.भीती हरवा आश्रम विद्यालय के शिक्षक कौन थे ?
उत्तर – पुंडलिक जी

____________________________________________________________________

*अगर आप बिहार बोर्ड 12th or 10th के सभी विषयों का नोट्स pdf ऐ-बुक में पढ़ना चाहते है तो आप हमारे वेबसाइट www.biharboardtarget.com पर विजित करे* ! धन्यवाद !

____________________________________________________________________

12th Class Hindi Subjective & Objective Pdf E-book Click Here Link
12th Hindi पाठ-1 बातचीत pdf E-book Click Here ⇦
12th Hindi पाठ-2 उसने कहां था pdf E-book Click Here ⇦
12th Hindi पाठ-3 सम्पूर्ण क्रांति pdf E-book Click Here ⇦
12th Hindi पाठ-4 अर्धनारीश्वर pdf E-book Click Here ⇦
12th Hindi पाठ-5 रोज pdf E-book Click Here ⇦
12th Hindi पाठ-6 एक पत्र और एक लेख pdf E-book Click Here ⇦