कक्षा-10 हिंदी वर्णिका पाठ/भाग 5 |धरती कब तक घूमेगी | साँवर दईया| 10th Class Hindi| वर्णिका,NCERT Question Class 10 Hindi,धरती कब तक घूमेगी कहानी के शीर्षक की सार्थकता स्पष्ट करें,धरती कब तक घूमेगी' कहानी है, धरती कब तक घूमेगी का लेखक कौन है, धरती कब तक घूमेगी के रचनाकार कौन हैं, धरती कब तक घूमेगी ऑब्जेक्टिव, धरती कब तक घूमेगी' कहानी ke lekhak, धरती कब तक घूमेगी का प्रश्न उत्तर, धरती कब तक घूमेगी सिरसा कहानी में किसे महसूस होने लगा कि आकाश अनंत नहीं है, 10th Class Hindi Book Solutions धरती कब तक धुमेगी, धरती कब तक घूमेगी के रचनाकार कौन हैं,
Class 10 Hindi Chapter 5 धरती कब तक घूमेगी Subjective Question Answer Bihar Board,
पाठ – 5
शीर्षक – धरती कब तक घूमेगी
लेखक – साँवर दईया
प्रश्न 1. सीता अपने ही घर में क्यों घुटन महसूस करती है ?
उत्तर – सीता के पति के मरते ही घर की स्थिति दयनीय हो गई, भाइयों में आपसी भेद उत्पन्न हो गए, केवल अपनी पत्नी और संतान में ही सिमट गए, मां की देखरेख एवं भरन पोषण के लिए एक एक महीने का पारी बांध लिया, सीता किसी भी बेटे के साथ रहती, तो दुखी ही रहती थी, तथा अपने बहुओ के जली कोटि बाते सुनती ही रहती थी, वह अपने ही बेटो से तंग हो चुकी थी, और अपनी दर्द को किसी से कह भी नहीं सकती थी, यही कारण है, की सीता अपने ही घर में घुटन महसूस करने लगी |
प्रश्न 2. पाली बदलने पर अपने घर दादी मां के खाने को लेकर बच्चे खुश होते हैं, जबकि उनके माता-पिता नाखून बच्चे की खुशी और माता-पिता की नाखुशी के कारणों पर विचार करे ?
उत्तर – बच्चों का मन साफ सुथरा होता है, बच्चों को दादी दादा नाना नानी से बहुत लगाव होता है, अपनी पाली में दादी को पाकर वे खुशी से झूम उठते हैं, उनके माता पिता भले ही दुखी होते हैं, परंतु बच्चों में काफी खुशी झलकती है, बच्चों के माता-पिता खर्च से नाखुश हो जाती है, यही कारण है, कि पाली बदलने पर बच्चे खुश और उनके माता-पिता ना खुश हो जाते हैं |
प्रश्न 3. इस समय उसकी आंखों के आगे ना तो अंधेरा था, और ना ही उसे धरती और आकाश के बीच घुटन हुई, सप्रसंग व्याख्या करें ?
उत्तर – प्रस्तुत पंक्ति सांवर दइया द्वारा रचित धरती कब तक घूमेगी शीर्षक से लिया गया है, इस पंक्ति के माध्यम से लेखक यह बताना चाहते हैं, कि जब सीता के तीनों बेटे ने 50 रुपया देकर मां को अलग कर दिया, तो मां यह निर्णय लेती है, कि जब मजदूरी ही करना है, तो इन लोगों के घर क्यों करूं, और रात के अंधेरे में घर से निकल जाती है, अब उसके आंखों के सामने न ही अंधेरा था, और ना ही धरती आकाश के बीच घुटन महसूस हो रही हैं |
प्रश्न 4. सीता का चरित्र चित्रण करें ?
उत्तर – सीता एक ऐसी तीनों बेटों की माता थी, जो असहाय थी, पति के मरने के बाद उसके घर में कलह लग जाती है, और तीनों बेटे अलग अलग हो जाते हैं, बेटे और बहुओं की दूधकार वह मूल रूप से सहन कर लेती है, उसकी बहू समय-समय पर ताना मारती रहती है, जिस तरह धरती सब को सहन करने वाली मां होती है, उसी तरह सीता भी सब कुछ सहन करने वाली माता होती है, बच्चों द्वारा पचास रुपया देने का निर्णय लेने पर वह घर से सब कुछ त्याग कर निकल जाती है, वह सोचती है, कि भले ही दूसरे के यहां मजदूरी कर लुंगी बर्तन साफ करूंगी, परंतु इनके यहां एक पल भी नहीं रहूंगी |
प्रश्न 5. कहानी के शीर्षक की सार्थकता स्पष्ट कीजिए ?
उत्तर – प्रस्तुत कहानी राजस्थानी भाषा में सावर दइया दवारा रचित धरती कब तक धुमेगी शीर्षक से लिया गया है, इस कहानी में सामजिक बिडम्वना का च्रित्रण किया गया है, इसकी प्रमुख पात्रा सीता थी, पति के मरने के बाद बच्चो के रहते हुए, भी वह असहाय हो गई थी, बच्चो की बहुए उसे हमेशा ताना मरती रहती थी, जिससे सीता अपने ही घर में घुटन महसूस करती थी, बेटो के इशारे पर वह कब तक इधर उधर भटकती, इसलिए एक दिन रात्री में वह घर छोड़कर निकल गई, इससे स्पस्ट होता है, की प्रस्तुत कहानी का शीर्षक धरती कब तक धुमेगी लेखक ने स्टिक रखा |
Political Science|राजनितिक शास्त्र Subjective Pdf E-Book All Part Click Link ⬇️