Bihar Board Matric Hindi Subjective Exam 2023

Matric Exam 2023 Subjective Question Hindi, 10th class objective questions in hindi pdf, Bihar Board Class 10th Hindi - हिन्दी -Objective & Subjective, bihar board class 10th hindi question 2023 bihar board objective question 2023. bihar board 10th objective question 2023. hindi objective question

Bihar Board Class 10 Hindi Subjective Question Answer

हमारे साईट www.storyofluck.com

1.     जातिवाद के पोषक उनके पक्ष में क्या तर्क देते हैं ?

Ans --- जातिवाद के पोषक उनके पक्ष में यही कहते हैं कि कर्म के अनुसार जाति का विभाजन हुआ है उनका मानना है कि जाति के आधार पर काम का बंटवारा हो ना चाहिए  पर परंतु यह तर्क विकास में और बाधक है!

2.     लेखक आज के उद्योगों में गरीबी  और उत्पीड़न से भी बड़ी समस्या किसे मानते है और क्यों ?

Ans --- लेखक आज के उद्योग में गरीबी और उत्पीड़न से भी बड़ी समस्या जाति प्रथा को मानते हैं क्योंकि यह मनुष्य की स्वाभाविक रूचि और आत्म शक्ति को दबा कर उन्हें अस्वाभाविक निर्णय लेने का निष्क्रिय बना देता है|

3.     पापपाती कौन थी और वह शहर क्यो लाई गई थी

Ans --- पपपाति वल्ली  आमला की बेटी थी जो मेनिनजाइटिस नामक बीमारी से पीड़ित थी वह शहर में इलाज कराने के लिए लाई गई थी

4.      लक्ष्मी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालें

Ans ---  लक्ष्मी प्रस्तुत कहानी की प्रधान नायिका है यह एक नारी का जो रूप होना चाहिए वह लक्ष्मी में झलकता है जीवन रूपी पथ को एक चक्र होने वाली पत्नी का सही रूप लक्ष्मी धारण करती है पत्नी पति के बाहर आने पर भी वो अपने घर के पूरे काम को संभाल लेती है गांव में आई आपदा के कारण लक्ष्मी का विश्वा थोड़े समय के लिए डगमगाने लगता है परंतु यह तो विधि का विधान है इसे कौन टाल सकता है अचानक गांव में बाढ़ का पानी आ जाता है और सब कुछ तबाह कर देता है परंतु लक्ष्मी एक सा ही नारी का रूप धारण करके अपने बाल बच्चे के साथ ऊंचा स्थान की ओर दौड़ती है किंतु पैर में ठेस लगने के वजह से वह रुक जाती है तथा अपनी दोनों बेटियों को आगे जाने का आदेश देती है तब तक बाढ़ का सैलाब इश्क करीब आ जाता है लक्ष्मी बरगद के पेड़ से सहारा लेना चाहती है और उसी में उसका छोटा बेटा बाढ़ के सैलाब में बहुत जाता है इतना कुछ होने के बावजूद भी लक्ष्मी एक अन्य छोटे से बालक को दूध पिलाती है जिससे उसके अंदर एक सही मातृत्व का प्रेम उमड़ता है

5.     बहू ने सास को मनाने के लिए कौन सा तरीका अपनाया

Ans --- बहू ने अपने सास को मनाने के लिए अपने बेटे को ढाल बनाकर पैसे लेने की तरकीब सोचने लगी वह जानती थी कि उसकी सास अपने पोते से बहुत प्यार करती है उसने अपने बेटे को दादी के पास ही रहने के लिए भेज दिया ताकि दादी पोते के प्यार में घुल मिलकर एक साथ हो जाए

        6.     शानदार लबदा किसका गिर जाएगा और क्यों
        Ans --- कवि शानदार लबादा कि गिरने की बात करता है अगर भगवान भक्तों से गुस्सा कर लेता है तो भगवान के लिए घातक हो सकती है विराट सत्य की उपाधि धारण करने वाला भगवान भक्त के कारण ही प्रतिष्ठित है भक्त भगवान की अनदेखी करने वाले भगवान अपनी सत्ता विमुख हो जाएगी इसलिए अगर भगवान भक्तों से अलग हो जाए तो उनकी शानदार लब्दा गिर जाएगी

        7.      कवि किन के बीच अंधेरे में होने की बात करता है आशय स्पष्ट कीजिए

        Ans --- अभी जीवानंद दास ने अंधेरे में सारस पक्षी के समान बादलों के बीच होने की बात करता है कवि के कहने का आशय है कि जिस प्रकार सारस अभी रूप होने के कारण अपनी संगिनी से अलग रहने पर रात के गाने अंधेरे में ढूंढने के लिए व्याकुल रहता है उसी प्रकार को भी अपने कर्म की चिंता में व्याकुल रात के अंधेरे में हसीन कलापना में मग्न रहने की बात करता है

        8.     कवि को वृक्ष बुड्ढा चौकीदार क्यों लगता था

        Ans --- कवि को बृक्ष बुड्ढा चौकीदार इसलिए लगता था क्योंकि वह हमेशा  सीना ताने दरवाजे पर तैनात रहता था जिस प्रकार  चौकीदार घर की सुरक्षा में दरवाजे पर खड़ा रहता है उसी प्रकार वह बुड्ढा वृक्ष कवि के दरवाजे पर सादा अल्लाहराता रहता था इसलिए कवि को वुक्ष  बुड्ढा चौकीदार लगता था

        9.     मनुष्य की छाया ए कहां और क्यों पड़ती है

        Ans --- मनुष्य की छाया हिरोशिमा पर गिराया गया परमाणु बम के कारण पड़ी हुई है मानव निर्मित बम ने मानव को ही तबाही के घर में ढकेल दिया उस समय जब हिरोशिमा परमाणु बम गिराया गया तब उसके तीव्र गर्मी के कारण मानव का शरीर मोम के समान ल गया

        14.सदियों की ठंडी बुझी राख सुगबुगाह ठी मिट्टी सोने का ताज पहन इलाती  है

        Ans --- प्रस्तुत पंक्ति हमारे पाठ्य पुस्तक हिंदी पाठ्य के काव्य खंड में जनतंत्र का जन्म शीर्षक से लिया गया है जिसके लेखक रामधारी सिंह दिनकर जी है लेखक इस पंक्ति के माध्यम से यह बताना चाहते हैं कि सदियों के गुलामी के बाद देश स्वतंत्र हुआ है देश स्वतंत्र होते ही भारत में लोकतंत्र की स्थापना की गई लोकतंत्र में शासन की शक्ति जनता के हाथों में आ गई है इसमें प्रतिनिधि का चुनाव होता है और प्रतिनिधि ही सरकार बना कर देश की संचालन करता

        15.कवी  की दृष्टि में आज के देवता कौन है और वे कहां मिलेंगे

        Ans --- कवि की दृष्टि में आज के देवता सड़क खेत खलियान कारखानों में काम करने वाले मेहनती व्यक्ति है यह देवता खेतों खली और सड़कों पर ही मिलेंगे

        16.सेन साहब और गिरधर का चरित्र चित्रण करें

        a.       ेन साहब --- सेन साहब एक इंजीनियर थे वे अमीरी गरीबी के बीच हमेशा भेदभाव रखते थे वे अपने लड़के पर  विशेष ध्यान देते थे उसे पढ़ा लिखा कर इंजीनियर बनाना चाहते थे वे इस बात को अपने मित्रों के सामने दूहराते रहते थे की मेरा बेटा इंजीनियर बनेगा लेकिन लड़कियों के लिए उन्होंने कठोर नियम बना रखी थी लड़कियां उनकी नजर में एक कठपुतलियां थी वह उनकी इच्छा अनुसार कहीं नहीं जाते थे

        b.      गिरधरलाल --- गिरधरलाल एक बहुत गरीब व्यक्ति था वसीम साहब की फैक्ट्री में एक मामूली की रानी था जिसे सेन साहब हमेशा हिना दृष्टि से ही देखते थे वैसे एक बहुत छोटा नौकर समझते थे सेन साहब उसे ज भी बुलाते थे वह इनके सामने सिर झुका कर खड़ा हो जाता था मदन की छोटी सी गलती के कारण गिरधरलाल को फैक्ट्री से बेइज्जत करके बाहर निकाल दिया गया

        17.नाखून क्यों बढ़ते हैं यह प्रश्न लेखक के आगे कैसे उपस्थित हुआ

        Ans --- नाखून क्यों बढ़ते हैं वापस लेखक की नादान बच्ची ने उनसे किया था क्योंकि बार-बार नाखून को काटने पर भी नाखून का
        बढ़ जाना उसके लिए एक आश्चर्य की बात थी जिसे देख कर वह प्रश्न पूछी थी कि नाखून क्यों बढ़ते हैं लेखक भी इस बात से आश्चर्य में पड़ गए और इस पर विचार किए कि आखिर नाखून क्यों बढ़ते हैं उसने इस प्रश्न का उत्तर दिया कि नाखून का बढ़ना पशुता का प्रतीक है

        18.देवनागरी लिपि में कौन-कौन सी भाषाएं लिखी जाती है
        Ans --- देवनागरी लिपि में संस्कृत हिंदी नेपाली मराठी और बंगाली आदि भाषाएं लिखी जाती है

        19.बहादुर पर ही चोरी का आरोप क्यों लगाया जाता था और उस पर इस आरोप का क्या असर पड़ता था

        Ans --- बहादुर पर ही चोरी का आरोप इसलिए लगाया जाता है क्योंकि वह एक नौकर आता है पराया नौकर चाकर ही चोरी करता है या उनको कमजोर माना जाता है यह आरोप लेखक के रिश्तेदार ही लगाते हैं इसका कारण और होता है कि वह बच्चों को 2 और 4 रुपया देने से बच जाए इस आरोप का असर पड़ता है कि उसके दिल के अंदर दरार पड़ जाता है तथा उसका दिल टूट जाता है

        20.लखनऊ और रामपुर से बिरजू महाराज का क्या संबंध है

        Ans --- लखनऊ और रामपुर से बिरजू महाराज का सम्मान यही है कि पंडित बिरजू महाराज का जन्म लखनऊ में हुआ था वह रामपुर में अपने बाबूजी के साथ बचपन बिताई

        21.नदी के तट पर बैठे हुए लेखक को क्या अनुभव होता है

        Ans --- नदी के तट पर बैठे हुए लेखों को लगता है कि जल स्थिर है अब तक हो रहा है लेखक का कहना है कि जैसे कोई व्यक्ति नदी तट पर जाता है तो लगता है कि जल स्थिर है लेकिन हम तट के साथ हो रहे हैं

        22.मछली को लेकर बच्चों की अभिलाषा क्या थी

        Ans ---  मछली को लेकर बच्चों की यही अभिलाषा थी कि इसमें से एक मछली पिताजी से मांग लेंगे तथा उसको कुएं में डाल कर बड़ा करेंगे अब जब मन होगा तो वे से निकाल कर खेलेंगे तथा फिर उसी में डाल देंगे

        23.अगर बाल्टी भारी होती तो मछलियां उछलकर नीचे आ जाती

        Ans ---  प्रस्तुत पंक्ति हमारी हिंदी पाठ्यपुस्तक में मछली शीर्षक से लिया गया है जिसका लेखक विनोद कुमार सुकुल जी है इस पंक्ति के माध्यम से लेखक यह बताना चाहते हैं कि जब दोनों बच्चे मछली लेकर आते हैं तो सीधे आ स्नान घर में घुस जाते हैं और वह मछलियों को बाल्टी में डाल देते हैं जिससे मछली उछलने लगती है जब मछली को बाल्टी में भरी पानी में डाला जाता है तो मछली उछलकर नीचे आ जाती है

        24.सुवीर वाध किन्हे कहते हैं शहनाई शब्द की उत्पत्ति किस प्रकार हुई है

        Ans --- मुंह से फूंक कर बजाए जाने वाले यंत्र को सुबीर बाद कहते हैं इसकी  उत्पत्ति 16 वी शताब्दी के अंत में तानसेन के द्वारा रचित वंदि जो संगीत राग से प्राप्त होता है उसी में शहनाई का वर्णन आया है और तो स्नेह  शब्द से सहनाई शब्द की उत्पत्ति हुई है

        25.गांधी जी किस तरह के सामंजस्य को भारत के लिए बेहतर मानते हैं और क्यों

        Ans ---  गांधी जी वैसे समाज को भारत के लिए बेहतर मानते थे जिनका भारतीय जीवन पर प्रभाव पड़ चुका है क्योंकि ऐसे समाज हमारी संस्कृति की अच्छी तरह से रक्षा कर सकती है

        26.नाम कीर्तन के आगे कवि किन कर्मो की व्यर्थता सिद्ध करता है

        Ans ---  हमारे गुरु नानक जी का कहना है कि नाम कीर्तन ही मनुष्य को इस दुख में संसार से छुटकारा दिलाता है पूजा-पाठ आदि नहीं होता है इस सांसारिक जीवन में राम नाम का जप करके भवसागर को पार किया जा सकता है यानी कवि राम नाम के बिना सभी कर्मो को व्यर्थ मानता है


        27.कवि कहां अपने आंसुओं को पहुंचाना चाहते हैं और क्यों

        Ans ---   कभी अपने आंसुओं को अपनी प्रेमिका सुजान के पास उसके आंगन में पहुंचाना चाहते हैं क्योंकि इस आंसू को पहुंचाने से सुजान हमारे दिल की पीड़ा को समझेगी और उससे स्वीकार करके मुझे जीने का अधिकार दे देगी

        28.कवि समाज के किस वर्ग की आलोचना करता है और क्यों

        Ans ---  वि समाज के उस वर्ग की आलोचना करता है जो समाजवादी तथा सामंतवादी विचार के हैं साथ ही वैसे लोग जो अपनी संस्कृति भाषा व्यवहार आदि को विदेशी चमक दमक की चाक चाह में त्याग दिए हैं

        29.कवि जानता के स्वप्न का किस तरह चित्र खींचता है

        Ans --- कवि जानता के अजय स्वप्न का चित्र खींचता है जिसमें जानता का जय घोष है कवी  का कहना है कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद जानता कि शासन की स्थापना होगी तथा जनता अपना शासन स्वयं संभालेगी हर व्यक्ति का शासन पर समान अधिकार होगा

        हिंदी Subjective Pdf E-Book (गध खंड)