Home Page Link:- https://www.storyofluck.com/
SAT-D
1. किस दर्पण से वस्तु का बड़ा
प्रतिबिब बनता है ?
(A) समतल (B) अवतल
(C) उत्तल (D) कोई नहीं
2. जब प्रकाश की किरण हवा से
कांच में प्रवेश करती हैं तो मुड़ जाती हैं –
(A) अभिलम्ब से दूर (B) अभिलम्ब
के निकट
(C) अभिलम्ब के समानान्तर(D) इनमें से कोई नहीं
3. साइड मिरर के रूप में
प्रयुक्त होता है-
(A) अवतल दर्पण (B) उत्तल दर्पण
(C) उत्तल लेंस (D) प्रिज्म
4. निर्गत किरण एवं अभिलम्ब के
बीच के कोण को कहते हैं-
(A) आपतन कोण (B) परावर्तन
कोण
(C) निर्गत कोण (D) इनमें से कोई नहीं
5. किस लेंस के द्वारा सिर्फ
काल्पनिक प्रतिबिम्ब तनता है ?
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) वाईफोकल (D) इनमें
से कोई नहीं
6. काल्पनिक प्रतिबिम्ब होता है-
(A) सीधा
(B) उल्टा
(C) दोनों
(D) कोई नहीं
7. सर्चलाइट का परावर्तक सतह होता है –
(A) उत्तल (B)
अवतल
(C) समतल (D) कोई नहीं
8. इन्द्रधनुष का वनना किस
परिघटना पर आधारित है?
(A) प्रकाश का परावर्तन
(B) प्रकाश का अपवर्तन
(C) प्रकाश का वर्ण विक्षेपण
(D) इनमें से कोई नहीं
9. किसी कोलायडी विलयन में
निलंबित कणो से प्रकाश के प्रकीर्णंन को कहा जाता है-
(A) वायुमंडलीय प्रभाव
(B) किंडल प्रभाव
(C) टिंडल प्रभाव
(D) क्वींटल प्रभाव
10. निकट दृष्टि दोष वाले
व्यक्ति के चश्में में होता है ।
(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) बेलनाकार लेंस
(D) इनमें से कोई नहीं
11. निम्न में से किस दृष्टि दोष
में नेत्र को क्रिस्टलीय लेंस धुंधला अपारदर्शी हो जाता
है ?
(A) निकट-दृष्टि (B) मोतियाबिंद
(C) दीर्घ-दृष्टि (D) जरा-दरदर्शिता
12. स्पेक्ट्रम में किस रंग की
किरण का विचलन/झुकाव कम होता है?
(A) लाल
(B) हरा
(C) पीला (D) बैंगनी
13. प्रिज्म से. प्रकाश की कौन
सी परिघटना घटती है ?
(A) परावर्तन (B) अपवर्तन
(C) वर्ण विक्षेपण (D) इनमें
से कोई नहीं
14. आकाश का रंग नीला प्रतीत
होता है-
(A) प्रकाश के परावर्तन के कारण
(B) प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
(C) प्रकाश के अपवर्तन के कारण
(D) इनमें कोई भी नहीं
15. एक साधारण प्रिज्म कितने
सतहों से घिरा होता है।
(A)
6
(B) 4
(C) 5
(D) 3
16. किसी माध्यम में छोटे-छोटे
कणों के निलंबन को कहा जाता है
(A) कोलॉइड (B) पुंज
(C) प्रकाश (D) इनमें से कोई नहीं
17. विद्युत सिग्नल कौन उत्पन्न
करता है
(A) परितारिका (B) प्रकाश
सुग्राही
(C) पुतली (D) इनमें सभी
18. निम्नलिखित में कौन विद्युत
का सुचालक है ?
(A) सल्फर (B) प्लास्टिक
(C) आयोडीन (D) ग्रेफाइट
Home Page Link:- https://www.storyofluck.com/
19. विद्युत बल्ब का तन्तु किस
धातु का बना होता है?
(A) लोहा
(B) टंगस्टन
(C) ताँबा
(D) सोना
20. किसी बल्व से 220 V पर 2A की
धारा प्रवाहित होती है, तो फिलामेंट का प्रतिरोध होगा
(A) 55
ohm (B) 10 ohm
(C) 220
ohm (D) 110 ohm
21. आमीटर को विद्युत परिपथ में
कैसे जोड़ा जाता है
(A) श्रेणी क्रम
(B )समांतर क्रम
(C) A और B दोनों (D) इनमें कोई नहीं
22. विभवांतर मापने वाले यंत्र
को कहा जाता है?
(A) अमीटर
(B ) वोल्टमीटर
(C) गैल्वेनोमीटर (D) इनमें कोई नहीं
23. किलोवाट घंटा (KWH ) मात्रक है
(A) धारा का
(B ) समय का
(C) विधुत ऊर्जा
का
(D) विधुत शक्ति का
24. विधुत चुम्बक बनाए जाते है ?
(A) इस्पात के (B ) चांदी
के
(C) पीतल के (D) नरम लोहे के
25. एक HP (अश्व शक्ति) बराबर होता है
(A) 746 W
(B ) 736 W
(C) 767
W (D) 756 W
26. चुम्बकीय बल क्षेत्र का S.I.
मात्रक है :
(a) न्यूटन प्रति मीटर
(b) न्यूटन प्रति एम्पियर
(d) न्यूटन प्रति एम्पियर मीटर
(d) इनमें से कोई घटना नहीं घटती है
27. चुम्बक द्वारा धारावाही चालक पर लगाए गए बल की दिशा ज्ञात की जाती है –
(a) फ्लेमिंग के वाम-हस्त नियम से
(b) ओम के नियम से
(c) मैक्सवेल के दक्षिण-हस्त नियम से
(d) इनमें से किसी नियम से नहीं
28. विधुत मोटर की क्रिया आधारित है –
(a) विधुत-धारा और चुंबकीय प्रभाव पर
(b) चुंबक और विधुत-धारा के प्रभाव पर
(c) आर्मेचर के घूर्णन पर
(d) इनमें से किसी पर नहीं
29. विधुत मोटर के द्वारा बदला
जाता है –
(a) विधुत को यांत्रिक ऊर्जा में
(b) चुम्बकीय ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में
(c) गतिज ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में
(d) स्थितिज ऊर्जा कोविधुत ऊर्जा में
30. चुंबकीय क्षेत्र एक ऐसी राशि
है जिसमें होते हैं
(a) परिमाण (b)
दिशा
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों (d) इनमें
से कोई नहीं
31. किसी छड चुम्बक के अंदर
चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा क्या होती है ?
(a) उत्तर ध्रुव से दक्षिण ध्रुव
(b) दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुव
(c) उत्तर ध्रुव से पश्चिमी ध्रुव
(d) दक्षिण ध्रुव से पश्चिमी ध्रुव
32. वह उपकरण जो किसी परिपथ में
विद्युत धारा की उपस्थिति संसूचित करता है, उस कहते हैं
(a) वोल्टमीटर (b) आमीटर
(c) गैल्वनोमीटर (d) इनमें से
कोई नहीं
33. विद्युत परिपथों की लघुपथन
अथवा अतिभारण के कारण होने वाली हानि से सुरक्षा की सबसे महत्वपूर्ण युक्ति है :
(a) आमीटर (b) फ्यूज
(c) मेंस
(d) प्लेट
34. सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करती है
(a) सौर ऊष्मक (b) सौर कुकर
(c) सौर सेल (d) विद्युत मोटर
35. नरौरा नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?
(a) राजस्थान (b) महाराष्ट्र
(c) उत्तर प्रदेश (d) गुजरात
36. सरदार सरोवर बाँध किस नदी पर बना है ?
(a) गंगा नदी (b) सतलज नदी
(c) नर्मदा नदी (d) तापी नदी
37. भारत का पवन ऊर्जा द्वारा विद्युत उत्पादन करने वाले देशों में कान-सा
स्थान है ?
(a) दूसरा (b) तीसरा
(c) चौथा (d) पाँचवा
38. बांध के द्वारा स्थापित टरबाइन ज्वारीय ऊर्जा को किस में रूपांतरित करती
हैं ?
(a) पवन ऊर्जा (b) विद्युत ऊर्जा
(c) स्थितिज ऊर्जा (d) दिष्ट धारा
39. हाइड्रोजन बम किस अभिक्रिया पर आधारित है :
(a) नाभिकीय विखण्डन
(b) नाभिकीय संलयन
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
40. राणा प्रताप सागर नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?
(a) गुजरात (b) तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र (d) राजस्थान
41. काकरापार नाभिकीय विद्युत
संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?
(a) तमिलनाडु (b) उत्तरप्रदेश
(c) गुजरात (d) कर्नाटक
42. निम्नलिखित अभिक्रियाओं में से कौन विस्थापन अभिक्रिया है ?
(a) CaCO₃ → CaO + CO₂
(b) CaO + 2HCl → CaCl₂ + H₂O
(C) Fe + CuSO₄→ FeSO₄+ Cu
(d) NaOH + HC1 → NaCl + H₂O
43. निम्नलिखित में से कौन एक अपघटन अभिक्रिया का उदाहरण नहीं है?
(a) CaCO₃ + CaO + CO₂
(b) 2KCIO₃ → 2KCl + 3O₂
(c) H₂ + Cl₂→ 2HCI
(d) मानव शरीर में भोजन का पचना
44. ऐसीटिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत निम्नलिखित में से कौन है ?
(a) संतरा (b) सिरका
(c) इमली (d) टमाटर
45. टार्टरिक अम्ल इनमें से किसमें पाया जाता है ?
(a) टमाटर (b) इमली
(c) दही (d) सिरका
46. चींटी के डंक और नेटल के डंक में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?
(a) सिट्रिक अम्ल (b) लैटिक अम्ल
(c) ऐसीटिक अम्ल (d) मेथैनॉइक अम्ल
47. हमारे पेट (उदर) से कौन-सा अम्ल उत्पन्न होता है ?
(a) ऑक्जेलिक अम्ल
(b) सिट्रिक अम्ल
(c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(d) टार्टरिक अम्ल
48. धोने का सोडा का रासायनिक सूत्र है:
(a) Na₂CO₃ · 10H₂O
(b) Na₂CO · H₂O
(c) NaCO₃ · 10H₂O
(d) NaCO₄ · 10H₂O
49. बेकिंग सोडा का रासायनिक सूत्र है:
(a) Na₂CO₃ (b) NH₄CI
(c) NaHCO₃ (d) NaCl
50. सोडा-अम्ल अग्निशामक में किसका उपयोग किया जाता है ?
(a) सोडियम कार्बोनेट
(b) कैल्शियम कार्बोनेट
(c) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
(d) कैल्शियम बाई कार्बोनेट
51. कोई विलयन नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है, इसका pH
संभवतः होगा :
(a) 5 (b)
7
(c) 8 (d) 10
52. प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक सूत्र है:
(a) CaSO4
· 2H₂O
(b) CaSO₄ .1/2H₂O
(c) Na₂CO₃ : 10H₂O
(d) इनमें से कोई नहीं
53. कॉपर का निष्कर्षण मुख्यत: किस अयस्क से किया जाता है ?
(a) कॉपर ग्लांस (Cu₂S)
(b) कॉपर पाइराइट्स (CuFes₂)
(c) क्यूपराइट (Cu₂0)
(d) इनमें से कोई नहीं
54. फॉस्फोरस का आण्विक सूत्र होता है :
(a) P (b) P₂
(c) P₈ (d)
P₄
55. कौन-सा अधातु कमरे के ताप पर द्रव होता है ?
(a) ब्रोमीन (b)
पारा
(c) ताँबा (d) एलुमिनियम
56. निम्नलिखित में से कौन अधिक अभिक्रियाशील है ?
(d) Cu (b)
Hg
(C) Ag (d) Au
57. लोहा एवं इस्पात को जंग से सुरक्षित रखने के लिए उन पर किस धातु की पतली
परत चढ़ाई जाती है?
(a) ताँबा (b)
चाँदी
(c) सोना (d) जिंक
58. अभिक्रियाशीलता के इस क्रम
में कौन सही है?
(a) Al
> Mg > Zn > Fe
(b) Zn
> Al > Mg > Fe
(c) Mg > Al > Zn > Fe
(d) Fe
> Zn > Al > Mg
59. अपने शुद्ध रूप में धातु की
सतह होती है :
(a) चमकदार (b)
खुरदुरा
(c) काला (d) इनमें से कोई नहीं
60. कुछ धातुओं को पीटकर पतली चादर बनाया जा सकता है । इस गुणधर्म को क्या
कहते है ?
(a) तन्यता (b) आघातवर्ध्यता
(c) दोनों (d)
इनमें से कोई नहीं
61. सबसे अधिक तन्य धातु कौन है ?
(a) चाँदी (b)
ताँबा
(c) एल्यूमिनियम (d) सोना
62. सबसे कठोर प्राकृतिक पदार्थ कौन है ?
(a) लीथियम (b)
हीरा
(c) सोडियम (d)
पोटैशियम
63. नाइट्रोजन अणु में कितने सह-संयोजक बंधन होते हैं ?
(a) 1 (b) 2
(C) 3 (d)
4
64.. चीनी का रासायनिक सूत्र क्या है ?
(a) CH₃COOH (b)
C₆H₁₂O₆
(C) C₁₂H₂₂0₁₁ (d) CH₃CHO
65. कार्बोनिल समूह को सूचित किया जाता है :
(a) – CHO द्वारा (b) –
COOH द्वारा
(c) – CO द्वारा (d)
-COCI₂ द्वारा
66.. निम्नलिखित में से कौन-सा ऐरोमेटिक हाइड्रोकार्बन है ?
(a) CH₄
(b) C₂H₄
(c) C₆H₆
(d) C₃H₈
67. निम्न में कौन युग्म समावयवी है ?
(a) C₂H₆ और C₆H₆
(b) C₅H₁₀ और C₆H₁₂
(C) C₂H₅OH और CH₃ OCH₃
(d) CH₄ और C₂H₆
68. निम्न में से कौन सहसंयोजी यौगिक है ?
(a) CH₄ (b) NaCI
(c) CaCl₂ (d) Na₂O
69. – CHO क्रियाशील मूलक को क्या कहते हैं ?
(a) कीटोन (b)
एल्डिहाइड
(c) अल्कोहल (d) कोई नहीं
70. कोशिका झिल्ली किस प्रकार की झिल्ली है
(A) पागरम्य (B)
अपारगम्य
(C) अर्द्धपारगम्य (D)
इनमें से कोई नहीं
71. मानव हृदय में पाये जाते ?
(A) तीन वेश्म (B)
चार वेश्म
(C) पाँच वेश्म (D) दो वेश्म
72. मत्स्य का मुख्य श्वसन अंग है-
(A) किया (B) फेफड़ा
(C) गिल्स (D)
नाक
73. क्लोरोफिल वर्णक का रंग है-
(A) हरा (B) नीला
(C) लाल (D) सफेद
74. रेजिन एवं गोंद कहाँ संचित रहता है ?
(A) फ्लोएम में (B)
कॉर्टेक्स में
(C) छाल में (D)
पुराने जाइलम में
75. रक्त क्या है?
(A) कोशिका (B) उत्तक
(C) पदार्थ (D) कोई नहीं
76. रक्षी कोशिकाएँ पाई जाती है ?
(A) जड़ में (B) पत्तियों में
(C) फूलों में (D) फलों में
(D) इनमें से कोई नहीं
77. मनुष्य के साँस लेने और छोड़ने की क्रिया को क्या कहते हैं?
(A) श्वासोच्छवास (B)
श्वसन
(C) नि:श्वसन (D)
उत्सर्जन
78. पादय में जाइलम उत्तरदायी है-
(A) जल का वहन
(B) भोजन का वहन
(C) अमीनो अम्ल का वहन
(D) ऑक्सीजन का वहन
79. प्रकृति में ऑक्सीजन का संतुलन कैसे बना रहता है ?
(A) संयोजन क्रिया (B)
प्रकाश संश्लेषण
(C) अपघटन (D) इनमें से कोई नहीं
80. मानव हृदय का औसत प्रकुंचन दाब है, लगभग-
(A) 120 mm Hg (B) 150 mm Hg
(C) 90 mm Hg (D) इनमें से कोई नहीं
81. वाष्पोत्सर्जन कैसी प्रक्रिया है ?
(A) शारीरिक (B) भौतिक
(C) रासायनिक (D) प्राकृतिक
82. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है ?
(A) क्लोरोफिल
(B) कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल
(C) सूर्य का प्रकाश
(D) उपरोक्त सभी
83. जठर ग्रंथियाँ कहाँ पायी जाती
है ?
(A) आँख में (B) अग्नाशय में
(C) यकृत में (D) अमाशय में
84. पौधों में पाया जानेवाला गाढ़ा एवं दुधिया उत्सर्जी तरल पदार्थ को क्या
कहते हैं ?
(A) लैटेक्स (B)
रेजिन
(C) गोंद (D) टैनिन
85. प्रकाश संश्लेषण होता है –
(A) रात में (B) दिन में
(C) रात-दिन (D) सुबह-शाम
86. प्रकाश संश्लेषण क्रिया में ऑक्सीजन बाहर निकलता है-
(A) जल से (B)
कार्बन डाइऑक्साइड से
(C) ग्लूकोज से (D) डिक्टियोजोम से
87. प्रकाश संश्लेषी अंगक है ?
(A) पत्ती (B)
हरित लवक
(C) क्लोरोफिल (D) क्लोरोप्लास्ट
88. मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है ?
(A) लीवर (B)
अग्न्याशय
(C) अण्डाशय (D) एड्रीनल
89. इनमें किसके द्वारा अमीबा में भोजन अंतर्गहन होता है ?
(A) कूटपाद (B)
परिवहन
(C) भोजन रसधानी (D) केंद्रक
90. छोटी आंत में भोजन के पाचन में निम्नलिखित में किस रस की भूमिका होती है ?
(A) पित्त रस (B) अग्न्याशयी रस
(C) आंत्र रस (D) इनमें से सभी
91. निम्नलिखित में कौन एमीनों अम्ल के विखंडन से बनता है ?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) अमोनिया (D)
B और C दोनों
92. चाइल का अवशोषण होता है ?
(A) इलियम में (B) जेजूनम में
(C) कोलन में (D)
रेक्टम में
93. दांत अस्थिक्षय कारण है ?
(A) मीठी चीज का खाना
(B) बैक्टीरिया द्वारा अम्ल निर्माण करना
(C) दाँतों की सफाई न करना
(D) इनमें से सभी
94. पैरामीशियम में भोजन का अंतग्रहण होता है ?
(A) सीलिया द्वारा
(B) कोशिका मुख द्वारा
(C) भोजन रसधानी द्वारा
(D) कूटपाद द्वारा
95. प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया का मुख्य उपोत्पाद हैं ?
(A) ग्लूकोज (B) ऑक्सीजन
(C) जल (D) कार्बन डाइऑक्साइड
96. निम्नलिखित में किसे प्रकाश-संश्लषी अंगक कहते है ?
(A) जड़ (B) पत्ती
(C) स्टोमाटा (D) हरित लवक
97. मनुष्य के मुखगुहा में कितने जोड़े लार-ग्रन्थियाँ पाई जाती हैं ?
(A) एक (B) दो
(C) तीन (D) चार
98. पेप्टोन, पेप्टाइड्स को निम्नलिखित में किस रूप में
तोड़ता है ?
(A) ऐमीनो अम्ल (B)
वसा अम्ल
(C) पोलीपेप्टाइड्स (D) न्यूक्लीओटाइड्स
99. निम्नलिखित में किस छिद्र द्वारा ग्रसनी ग्रासनली से जुड़ी होती है ?
(A) निगल द्वार(B) कंठ द्वार
(C) मल द्वार(D) कोई नही
100. ग्रहणी, भाग है ?
(A) मुखगुहा का (B)
आमाशय का
(C) छोटी आँत का (D)
बड़ी आँत का
101. जीवन की उपापचयी क्रियाओं के संचालन के लिए निम्नलिखित में कौन आवश्यक है?
(A) निरंतर ऊर्जा की आपूर्ति
(B) शरीर की वृद्धि
(C) टूटे-फूटे ऊतकों की मरम्मत
(D) इनमें से सभी
- Chemistry Objective VVI Question Answer Pdf E-Book ⇦
- Science Objective VVI SAT-A PDF E-BOOK ⇦
- Science Objective VVI SAT-B PDF E-BOOK ⇦
- Science Objective VVI SAT-C PDF E-BOOK ⇦
- Science Objective VVI SAT-D PDF E-BOOK ⇦