Home Page Link:- https://www.storyofluck.com/
1. प्रकाश का वेग न्यूनतम होता है ?
(A) निर्वात में (B) जल में
(C) वायु में (D) कांच में
2. प्काश के किरणों के समूह को कहते हैं
(A) प्रकाश स्रोत (B) किरण पुंज
(C) प्रदीप्त
(D) प्रकीर्णन
3. मोटर कार के हेडलाइट में किसका प्रयोग
होता है ?
(A) समतल दर्पण (B) उतल दर्पण
(C) अवतल दर्पण
(D) उतल लेंस
4. लेंस की क्षमता का SI मात्रक होता है
(A) डाईऑप्टर
(B) ल्युमेन
(C) लक्स (D) ऐंग्स्ट्रम
5. 2D क्षमता वाले लेंस का फोकसांतर होता है-
(A) 20 सेमी (B) 30 सेमी
(C) 40 सेमी (D) 50 सेमी
6. विभिन्न दूरियों पर की वस्तुओं के
प्रतिबिम्ब को फोकस करने के लिए आँख के लेंस की
फोकस-दुरी परिवर्तित होती है।
(A) पुतली द्वारा
(B) रेटिना द्वारा
(C) सिलियरी पेशियों द्वारा
(D) आइरिस द्वारा
7. नेत्र में किसी वस्तु का बना प्रतिबिम्ब
होता है।
(A) काल्पनिक, सीधा तथा छोटा
(B) काल्पनिक, उल्टा तथा बड़ा
(C) वास्तविक, उल्टा तथा छोटा
(D) वास्तविक, उल्टा तथा बड़ा
8. जरा-दूरदर्शिता से पीड़ित व्यक्तिं का
उपचार किस प्रकार के लेंस से किया जाता है?
(A) अवतल (B) बाइफोकल
(C) अपसारी (D) अभिसारी
9. तारों के टीमटीमाने की व्याख्या किस
सिद्धांत पर आधारित है ?
(A) अपवर्तन के सिद्धांत
(B) प्रकीर्णन के सिद्धांत
(C) वर्ण विक्षेपण का सिद्धांत
(D) इनमें कोई नहीं
Home Page Link:- https://www.storyofluck.com/
10. श्वेत प्रकाश की किरण जब किसी प्रिज्म से
होकर गुजरती है, तब जो रंग (वर्ण)
सबसे अधिक विचलित होता है, वह है।
(A) नीला (B) लाल
(C) बैंगनी
(D) नीला और लाल दोनो
11. विद्यत शक्ति का मात्रक है-
(A) ऐम्पियर (B) वोल्ट
(C) ओम (D) वाट
12. वोल्ट/ऐम्पियर प्रदर्शित करता है-
(A) ऐम्पियर (B) वोल्ट
(C) ओम (D) वाट
13. विद्युत धारा का मात्रक होता है-
(A) वाट (B) वोल्ट
(C) ओम् (D) एम्पियर
14. विभवान्तर का S.I. मात्रक
क्या होता है ?
(A) जुल (B) वाट
(C) एम्पियर (D) वोल्ट
15. 100 W -220 V के विधुत बल्ब के तंतु का
प्रतिरोध क्या होगा?
(A) 900 ओम (B) 484 ओम
(C) 220 ओम (D) 100 ओम
16. विधुन्मय तार किस रंग का होता है ?
(a) हरा
(b) लाल
(c) काला
(d) नीला
17. लघुपथन के समय परिपथ में विधुत धारा का
मान होता है –
(a) बहुत कम हो जाता है
(b) परिवर्तित नहीं होता।
(c) बहुत अधिक बढ़ जाता है
(d) निरंतर परिवर्तित होता है
18. एक किलोवाट-घंटा किसके बराबर होता है ?
(a) 0.36 ×
10¹⁰ जूल
(b) 1.6 × 10⁻¹⁹ जूल
(c) 3.6 ×
10⁶ जूल
(d) इनमें कोई नहीं
19. भारत में उत्पादित प्रत्यावर्ती विधुत
धारा की आवृत्ति होती है –
(a) 50 Hz
(b) 60 Hz
(c) 70
Hz (d) 80 Hz
20. डायनेमो से किस प्रकार की धारा प्राप्त
होती है ?
(a) दिष्ट धारा
(b) प्रत्यावर्ती धारा
(c) दोनों धाराएँ
(d) इनमें से कोई नहीं
21. जीवाश्म ईंधन का उदाहरण है :
(a) कोयला (b) लकड़ी
(c) गोबर गैस (d) ये सभी
22. पवनों का देश कहा जाता है।
(a) भारत (b) फिनलैंड
(c) डेनमार्क (d) अमेरिका
23. ऊर्जा का सबसे अधिक प्रत्यक्ष एवं विशाल स्रोत क्या है?
(a) कोयला (b) बिजली
(c) सूर्य (d) परमाणु बम
24. नाभिकीय विखण्डन को नियंत्रित करने मे
प्रयुक्त होता है?
(a) लोहे का छड़ (b) स्टील का छड़
(c)कैडमियम का छड़ (d) एल्युमीनियम का छड़
25. ग्लोबल वार्मिंग के लिए उत्तरदायी गैस है ?
(a) O₂ (b)
NH₃
(c) CO₂ (d) N₂
26. लौह-चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है ?
(a) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।
(b) क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रॉक्साइड बनता है।
(c) कोई अभिक्रिया नहीं होती है।
(d) आयरन लवण एवं जल बनता है
Home Page Link:- https://www.storyofluck.com/
27. निम्नलिखित में से कौन एक दहन अभिक्रिया है ?
(a) जल का उबलना
(b) मोम का पिघलना
(c) पेट्रोल का जलना
(d) इनमें से कोई नहीं
28. सिल्वर क्लोराइड का रंग क्या है ?
(a) श्वेत (b) पीला
(c) हरा (d) काला
29. निम्न में से कौन-सा उत्पाद लेड नाइट्रेड
को गर्म करने पर प्राप्त होता है ?
(a) O₂ (b) NO₂
(c) NO₂ और N₂ (d) NO₂और O₂
30. निम्नलिखित अभिक्रियाओं में अपघटन की अभिक्रिया कौन है ?
(a) NaOH +
HCl → NaCl + H₂O
(b) NH₄CNO → H₂NCONH₂
(c) 2KCIO₃ → 2KCl + 3O₂
(d) H₂ +1 ₂→ 2HI
31. निम्नलिखित क्षारकों में कौन प्रबल. क्षारक है ?
(a) NH₄OH (b) NaOH
(c) Mg(OH)₂ (d) Cu(OH)₂
32. निम्नलिखित अम्लों में से कौन प्रबल अम्ल है ?
(a) लैक्टिक अम्ल (b) ऐस्कॉरबिक अम्ल
(c) सल्फ्यूरिक अम्ल (d) फॉर्मिक अम्ल
33. निम्नलिखित में कौन विजातीय यौगिक है ?
(a) चूना पत्थर (b) खड़िया
(c) संगमरमर (d) प्लास्टर ऑफ
पेरिस
34. हमारे शरीर में pH कितने परास के बीच कार्य करता है ?
(a) 6.0 से 6.8 (b) 7.0 से 7.8
(c) 2.1 से 3.8 (d) 5.1 से 5.8,
35. निम्नांकित में से कौन लवण है ?
(a) HCI (b) NaOH
(c) K₂SO₄ (d) NH₄OH
36. जल के अम्लीय एवं क्षारकीय विलयन किसके कारण विद्युत के सुचालक होते हैं ?
(a) H+(b)
OH-
(c) H+ एवं OH- दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
37. निम्नलिखित में से कौन एक से अधिक अम्लीय लवण बनायेगा ?
(a) CH₃COOH (b)
H₃PO₄
(c) CH₃CH₂COOH (d) ZnO
Home Page Link:- https://www.storyofluck.com/
38. ऐसीटिक अम्ल एक दुर्बल अम्ल है, क्योंकि
(a) इसके जलीय विलयन अम्लीय होते हैं
(b) ये ज्यादा आयनित (ionized) होते
हैं
(c) ये कम आयनित (ionized) होते
हैं ।
(d) ये -COOH समूह रखते हैं।
39. निम्नलिखित में से कौन द्विक्षारकीय अम्ल है ?
(a) HCI (b) H₃PO₄
(c) HNO₃ (d) H₂SO₄
40. इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है ?
(a) हल्दी (b) मेथिल ऑरेंज
(c) फीनॉल्फथेलिन (d) मूली
41. निम्न में से कौन अधातु है ?
(a) Fe (b) C
(c) Al (d) Au
42. निम्न में से कौन-सा पदार्थ ऑक्सीजन से संयोग नहीं करता है ?
(a) ताँबा (b)
गोल्ड
(c) जिंक (d) पोटाशियम
43.निम्नलिखित में से किसे चाकू से काटा जा सकता है ?
(a) लिथियम (b) कैल्शियम
(c) कॉपर (d) आयरन
44. शुद्ध सोना को व्यक्त किया जाता है ?
(a) 22 कैरेट (b) 24 कैरेट
(c) 20 कैरेट (d) 12 कैरेट
45. बॉक्साइट निम्नलिखित में से किस धातु का
मुख्य अयस्क है ?
(a) लोहा (b) कैल्सियम
(c) सोडियम (d) ऐल्युमिनियम
46. धातुओं की प्रकृति होती है:
(a) विद्युत धनात्मक
(b) विद्युत ऋणात्मक
(c) उदासीन
(d) कोई नहीं
47. वल्कनीकरण (valcanization) की प्रक्रिया में
प्राकृतिक रबर के साथ निम्नलिखित में से क्या मिलाया जाता है?
(a) साधारण गंधक (b) एकनताक्ष गंधक
(c) अष्ठफलकी गंधक (d) श्वेत फॉस्फोरस
48. विद्युत अपघटनी परिष्करण में अशुद्ध धातु को बनाया जाता है ?
(a) एनोड (b) कैथोड
(c) अपघट्य (d) इनमें
सभी
49. लोहे के निष्कर्षण में चूना-पत्थर कैल्सियम सिलिकेट (CaSiO₄.) एक यौगिक बनाता है, यह यौगिक कहलाता है ?
(a) भर्जन (जारण) (b) प्रगलन
(c) द्रावक (d)
धातुमल
50. कमरे के ताप पर मर्करी धातु किस अवस्था
में पाई जाती है ?
(a) ठोस (b) द्रव
(c) गैस (d) कोई भी
51. इथेन में कितने सह-संयोजक आबंध है ?
(a) 2 (b) 4
(c) 6 (d) 7
Home Page Link:- https://www.storyofluck.com/
52. कार्बोक्सिलिक एसिड समूह कौन है ?
(a) – CHO (b) – COOH
(c) – CO (d) – NH₂
53. वायुमंडल में CO₂ गैस की
उपस्थिति है :
(a) 0.01% (b) 0.05%
(C) 0.03% (d) 0.02%
54. सरलतम हाइड्रोकार्बन है :
(a) मिथेन (b) इथेन
(c) प्रोपेन (d) ब्युटेन
55. ब्यूटेनोन यौगिक है चतुर्कार्बन जिसका प्रकार्यात्मक समूह है.
(a) कार्बोक्सिलिक अम्ल (b)
ऐल्डिहाइड
(c) कीटोन (d) ऐल्कोहॉल
56. प्रकाश संश्लेषण द्वारा किसकी प्राप्ति होती है ?
(A) वसा (B) प्रोटीन
(C) ग्लूकोज (D) प्रकाश
57. मानव रक्त में उपस्थित यूरिया की सामान्य मात्रा होती है-
(A) 100 Mg (B) 20 Mg
(C) 30 Mg (D) 40 Mg
58. मैग्नीशियम पाया जाता है?
(A) क्लोरोफिल में (B) लाल रक्त कण में
(C) वर्णी लवक में (D) श्वेत रक्त कण में
59. वह प्रक्रम जिनके द्वारा शरीर में ऊर्जा का उत्पादन होता है कहलाता है-
(A) श्वसन (B) पोषण
(C) उत्सर्जन (D) उत्तेजनशीलता
60. मनुष्य में वृक्क एक तंत्र का भाग है जो संबंधित है-
(A) पोषण (B) श्वसन
(C) उत्सर्जन (D) परिवहन
61. छोटी आंत एवं बड़ी आंत के जोड़ पर पाई जानेवाली एक छोटी नलीनुमा रचना को
क्या कहते हैं ?
(A) सीकम (B) रेक्टम
(C) कोलन (D) एपेंडिक्स
Home Page Link:- https://www.storyofluck.com/
62. मुखगुहा का पिछला भाग कहलाता है ?
(A) ग्रसनी (B) ग्रासनली
(C) ग्रहणी (D) अग्न्याशय
63. स्वाद कलियाँ पाई जाती हैं ?
(A) अग्न्याशय की ऊपरी सतह पर
(B) जीभ के ऊपरी सतह पर
(C) अग्नचवर्णक पर
(D) ग्रसनी के भीतरी दीवार पर
64. एक वयस्क मनुष्य के कितने दाँत होते हैं ?
(A) 28 (B) 30
(C) 32 (D) 34
65. पाचन क्रिया पूर्ण होती है ?
(A) अग्न्याशय में (B) बड़ी आंतें में
(C) छोटी आंत में (D) ग्रासनली में
66. निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस बनाने
के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है ?
(A) जल
(B) काँच
(C) प्लास्टिक
(D) मिट्टी
67. उत्तल लेंस को कहते हैं
(A) अभिसारी लेंस
(B) द्वि-उत्तल लेंस
(C) अपसारी लेंस (D) इनमें से कोई नहीं
68. उत्तल लेंस की क्षमता होती है
(A) ऋणात्मक (B) धनात्मक
(C) (a) और (b) दोनो (D) इनमें से कोई नहीं
69. जो नेत्र दूर स्थित वस्तुओं को स्पष्ट
नहीं देख पाता उस नेत्र में होता है।
(A) दूर-दृष्टि दोष
(B) निकट-दृष्टि दोष
(C) जरा-दृष्टि दो
(D) वर्णाधंता
70. नेत्र की समंजन-क्षमता कम हो जाने से
उत्पन्न होता है।
(A) निकट-दृष्टि दोष
(B) दूर-दृष्टि दोष
(C) जरा-दृष्टि दोष
Home Page Link:- https://www.storyofluck.com/
71. श्वेत रंग कितने रंगों के मेल से बना है?
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) सात
72. आवेश का S.I. मात्रक
होता है-
(A) वोल्ट
(B) ओम
(C) जूल
(D) कुलम्ब
73. सेल के विद्युतवाहक बल का मात्रक होता है–
(A) ओम (B) वोल्ट
(C) एम्पियर (D) कूलम्ब
74. प्रतिरोध का SI मात्रक
क्या है?
(A) जुल (B) एम्पियर
(C) वॉट (D) ओम
75. निम्नलिखित पदार्थों में कौन चुम्बकीय
पदार्थ नहीं है
(a) लोहा
(b) निकेल
(C) पीतल
(d) कोबाल्ट
76. विधुत – चुंबकीय
प्रेरण की खोज किसने की थी ?
(a) फैराडे ने
(b) मैक्सवेल
(c) फ्लेमिंग ने (d) एम्पियर ने
77. घरेलू विधुत परिपथ में उदासीन तार का रंग
होता है
(a) लाल
(b) हरा
(c) काला
(d) पीला
78. जैव गैस एक उत्तम ईधन है क्योंकि इसमें मिथेन गैस पाई जाती है
(a) 50% (b) 60%
(c) 70% (d) 75%
89. प्राचीन काल में ऊष्मीय ऊर्जा का सबसे अधिक सामान्य स्रोत था
(a) घास (b) लकड़ी
(c) पवन (d) बहता जल
80. गोबर गैस एक प्रकार की है :
(a) प्राकृतिक गैस (b) बायो गैस
(c) लकड़ी (d) चूल्हा