YOUR QUESTION FOR GOOGLE :- VVI QUESTION 10TH CLASS 2021 SCIENCE | CLASS 10 OBJECTIVE QUESTION 2021 EXAM VVI |CLASS 10 OBJECTIVE QUESTION 2021 PDF E-BOOK FILETYPE.PDF |CLASS 10TH OBJECTIVE QUESTION 2021 PDF SCIENCE | TRAGET BIHAR BOARD SCIENCE OBJECTIVE QUESTION 20221/SCIENCE VVI QUESTION CLASS 10 EXAM 2021|विज्ञान का महत्वपूर्ण सवाल मैट्रिक क्लास | CLASS 10 SCIENCE OBJECTIVE VVI QUESTION 2021
Home Page Link:- https://www.storyofluck.com/
1. किस
दर्पण से हमेशा वस्तु से छोटा प्रतिबिम्व प्राप्त होता है ?
(A) समतल
(B) उत्तल
(C) अवतल
(D) कोई नहीं
2. प्रकाश के परावर्तन के कितने
नियम हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
3. फोटोग्राफी
कैमरा का अभिदृश्यक होता है
(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) उत्तल दर्पण
(D) अवतल दर्पण
4. एक अवतल
दर्पण की फोकस दूरी 10 सेमी है तो उसकी वक्रता त्रिज्या होगी
–
(A) 10 सेमी
(B) 20 सेमी
(C) 5 सेमी
(D) 40 सेमी
5. सरल सूक्ष्मदर्शी में किसका उपयोग
होता है ?
(A) अवतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) अवतल लेंस
(D) उत्तल लेंस
6. परावर्तन
के नियम से निर्धारित होता है
(A) आपतन कोण = परावर्तन कोण
(B) परावर्तन कोण = अपवर्तन कोण
7. लेंस में
मुख्य फोकस की संख्या कितनी होती है ?
(A) दो
(B) एक
(C) तीन
(D) कोई नहीं
8. दाढ़ी
बनाने में कौन सा दर्पण प्रयुक्त होता है
(A) समतल
(B) उतल
(C) अवतल
(D) कोई
नहीं
9. दृश्य
प्रकाश में किस वर्ण का तरंगदैर्घ्य अधिकतम होता है?
(A) बैंगनी
(B) लाल
(C) नीला
(D) पीला
10. जो
नेत्र निकट स्थित वस्तु को साफ नहीं देख सकता उस नेत्र में होता है ।
(A) दूर दृष्टि दोष
(B) निकट दृष्टि दोष
(C) जरादृष्टि दोष
(D) वर्णान्धता
11. सामान्य
मानव नेत्र को दूर बिन्दु-
(A) 25 सेमी पर होता है
(B) 25 मिमी पर होता है
(C) 25 मी० पर होता है
(D) अनंत पर होता है
12. मानव
नेत्र में उपस्थित लेंस है –
(A) उत्तल
(B) कोई लेंस नहीं होता
(C) अवतल
(D) इनमें से कोई नहीं
13. स्पेक्ट्रम
प्राप्त करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?
(A) काँच की सिल्ली (B) अवर्तल दर्पण
(C) उत्तल लेंस
(D) प्रिज्म
14. दीर्घ-दृष्टि
के निवारण के लिए उपयोग किया जाता है-
(A) गोलीय बेलनाकार लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) समोत्तल लेन्स
(D) अवतल लेंस
Home Page Link:- https://www.storyofluck.com/
15. प्रकाश
के किस रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे कम होता है ?
(A) बैंगनी
(B) हरा
(C) लाल
(D) कोई नहीं
16. आँख
व्यवहार होता है-
(A) अवतल दर्पण की तरह
(B) उत्तल लेंस की तरह
(C) समतल दर्पण की तरह
(D) इनमें कोई नहीं
17. यदि
किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब रेटिना के पीछे बनता है, तो वह
व्यक्ति किस दृष्टि दोष से पीड़ित है?
(A) दूर-दृष्टि दोष से
(B) निकट-दृष्टि दोष से
(C) जरा-दूरदर्शिता से
(D) इनमें से कोई नहीं
18. नेत्र
गोलक का व्यास लगभग होता है
(A) 2.3 cm (B) 2.4 cm
(C) 3.3 cm (D) 3.4 cm
19. सिग्नलो
की व्याख्या कहां होती है
(A) मस्तिष्क में
(B) पुतली में
(C) रेटिना में
(D) कॉर्निया में
20. जब किसी
चालक तार से विद्युत धारा प्रवाहित होती हैं तो गतिशील
कण होते हैं-
(A) परमाणु
(B) आयन
(C) प्रोटॉन
(D) इलेक्ट्रॉन
21. विभवान्तर
का मात्रक होता है ?
(A) वाट
(B) एम्पियर
(C) वोल्ट
(D) ओम
22. 10 ओम
एवं 20 ओम के दो प्रतिरोधों को श्रेणीक्रम में जोड़ने पर समतुल्य प्रतिरोध होगा-
(A) 20 ohm
(B) 20/3 ohm
(C) 30 ohm
(D) 10 ohm
23. बैटरी
से किस प्रकार से धारा प्राप्त होती है
(A) AC
(B) DC
(C) AC और DC दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
24. वोल्टमीटर
को विद्युत परिपथ में कैसे जोड़ा जाता है
(A) श्रेणी क्रम
(B )समांतर क्रम
(C) A और B दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
25. 1 वोल्ट
कहलाता है ?
(A) जूल/ सेकंड
(B जूल/कुलम्ब
(C) जूल /एम्पियर
(D) इनमें कोई नहीं
26. विधुत हीटर
की कुंडली में किसका प्रयोग किया जाता है
(A) नाइक्रोम
(B ) टंगस्टन
(C) तांबा
(D) जस्ता
27. विधुत
धारा उत्पन्न करने की युक्ति है
(A) जनित्र
(B ) मोटर
(C) एमीटर
(D) गैल्वेनोमीटर
28. पृथ्वी
का विभव होता है :
(a) ऋणात्मक
(b) धनात्मक
(c) शून्य
(d) अनंत
29. चुम्बकीय
क्षेत्र के प्रभाव में विधुत-धारा :
(a) ऊष्मा उत्पन्न करती है।
(b) आकर्षण बल उत्पन्न करती है
(c) चालक पर बल उत्पन्न होता है
30. विधुत
मोटर को चलाया जा सकता है –
(a) प्रत्यावर्ती धारा पर
(b) दिष्ट धारा पर
(c) प्रत्यावर्ती और दिष्ट दोनों
धाराओं पर
(d) इनमें से कोई नहीं
31. डायनेमो
के द्वारा बदला जाता है –
(a) यांत्रिक ऊर्जा को विधुत
ऊर्जा में
(b) चुम्बकीय ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में
(c) गतिज ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में
(d) स्थितिज ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में
32. विधुत-धारा
के कारण उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा ज्ञात की जाती है ?
(a) मैक्सवेल के दक्षिण-हस्त नियम से
(b) फ्लेमिंग के वाम-हस्त नियम
से
(c) ओम के नियम से
(d) ओटैंड के नियम से
33. किसी
कुंडली में प्रेरित विद्युत वाहक बल का मान उसके सम्बद्ध चुम्बकीय फ्लक्स के
परिवर्तन की दर का
(a) समानुपाती होता है
(b) व्युत्क्रमानुपाती होता है
(c) दोनों होते हैं
(d) इनमें से कोई नहीं
34. जल
विधुत संयंत्र किस ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में रूपांतरित करता है ?
(a) तापीय ऊर्जा
(b) नाभिकीय ऊर्जा
(c) सौर ऊर्जा
(d) स्थितिज ऊर्जा
35. माइकल
फैराडे थे, एक प्रसिद्ध
(a) खगोलशास्त्री
(b) भौतिकशास्त्री
(c) रसायनशास्त्री
(d) भू-वैज्ञानिक
36. चुम्बकों
के सजातीय ध्रुवों के बीच परस्पर –
(a) आकर्षण होता है
(b) प्रतिकर्षण होता है
(c) कभी आकर्षण कभी प्रतिकर्षण
(d) इनमें से कोई नहीं
37. अनवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत है :
(a) जीवाश्मी ईंधन (b) सौर-ऊर्जा
(c) पवन ऊर्जा (d) विद्युत ऊर्जा
38. एक उत्तम ईंधन है :
(a) कोयला (b) लकड़ी
(c) पेट्रोलियम (d) जैव गैस
39. जीवाश्मी
ईंधन ऊर्जा के है :
(a) नवीकरणीय स्रोत
(b) अनवीकरणीय स्रोत
(c) वैकल्पिक स्रोत
(d) इनमें से कोई नहीं
40. टिहरी बाँध किस नदी पर बना है ?
(a) गंगा नदी (b) सतलज नदी
(c) यमुना नदी (d) नर्मदा नदी
41. सौर सेल बनाने के लिए किसका उपयोग किया
जाता है ?
(a) लोहा (b) चाँदी
(c) ताँबा (d) सिलिकॉन
42. OTEC विद्युत संयंत्र केवल तभी प्रचालित
होते है जब महासागर के पृष्ठक पर जल का ताप तथा 2km तक की
गहराई पर जल के ताप में अंतर हो –
(a) 10°C का (b) 15°C का
(c) 20°C का (d) 25°C का
43. तारापुर
नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?
(a) महाराष्ट्र (b) राजस्थान
(c) तमिलनाडु (d) गुजरात
44. कलपक्कम नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस
राज्य में स्थित है ?
(a) उत्तरप्रदेश (b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक (d) गुजरात
45. कैगा नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य
में स्थित है ?
(a) गुजरात (b) कर्नाटक
(c) राजस्थान (d) महाराष्ट्र
46. निम्नलिखित में से कौन द्विविस्थापन
अभिक्रिया है?
(a) 2H₂ + O₂→ 2H₂0
(b) 2Mg + O₂ → 2Mgo
(c) AgNO₃+ NaCl → Agcl + NaNO₃
(d) H₂ + Cl₂ → 2HCI
47. अवक्षेपण अभिक्रिया से किस प्रकार का लवण
प्राप्त होता है
(a) विलेय (b) अविलेय
(c) दोनो (d) इनमें से कोई
नहीं
48. निम्नलिखित में से कौन एक रेडॉक्स
अभिक्रिया है ?
(a) CaCO₃ → CaO + CO₂
(b) H₂ + Cl₂ → 2HCI
(c) CaO + 2HCl → CaCl₂ + H₂O
(d) 2KCIO₃ → 2KCl + 3O₂
49. pH में p सूचक है:
(a) पुसांस (Potenz) (b) पावर (Power)
(c) दोनो (d) इनमें से कोई
नहीं
50. सिट्रिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत है :
(a) इमली (b) टमाटर
(c) संतरा, नींबू (d) दही
51. लैक्टिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत है :
(a) दही (b) इमली
(c) सिरका (d) टमाटर
52. दाँतों
का क्षय कब प्रारंभ होता है ?
(a) मुँह का pH 5.5 से
अधिक होने पर
(b) मुँह का pH 5.5 से कम होने
पर
(c) मुँह का pH 7 होने पर
(d) इनमें से कोई नहीं
53. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एवं सोडियम
हाइड्रोक्साइड के विलयन की अभिक्रिया से उत्पन्न लवण को क्या कहते है ?
(a) हाइड्रोजन क्लोराइड
(b) सोडियम क्लोराइड
(c) हाइड्राक्साइड
(d) इनमें से कोई नहीं
Home Page Link:- https://www.storyofluck.com/
54. बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम है:
(a) सोडियम कार्बोनेट
(b) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
(c) कैल्शियम कार्बोनेट
(d) कैल्शियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
55. जल की स्थाई कठोरता को हटाने के लिए
किसका उपयोग किया जाता है ?
(a) बेकिंग सोडा (b) धोने का सोडा
(c) विरंचक चूर्ण (d) इनमें से कोई नहीं
56. सल्फेट अर्धहाइड्रेट/हेमिटाइड्रेट का
अन्य नाम है
(a) जिप्सम
(b) प्लास्टर ऑफ पेरिस
(c) विरंचक चूर्ण
(d) इनमें से कोई नहीं
57. निम्नलिखित में कौन-सा आयन लाल लिटमस को
नीला कर सकता है ?
(a) H
(b) OH
(c) CI-
(d) O₂-
58. ऑक्सैलिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत
निम्नलिखित में कौन है ?
(a) संतरा (b) टमाटर
(c) सिरका (d) इमली
59. लिटमस विलयन जब न तो अम्लीय होता है और न
ही क्षारीय, तब यह किस रंग का होता है
(a) लाल (b) नीला
(c) बैंगनी (d) काला
60. निम्नलिखित में से कौन ऐल्युमिनियम का
मिश्रधातु है ?
(a) मैग्नेलियम (b) जर्मन सिल्वर
(c) पीतल (d) काँसा
61. किसी अधातु के परमाणु के बाह्यतम शेल में
इलेक्ट्रॉनों की संख्या होती है ?
(a) 1, 2, 3 या 4 (b) 2, 3, 4 या 5
(c) 4, 5, 6, 7 या 8 (d) 4, 5, 1 या 2
62. साधारण गंधक किस आण्विक रूप में पाया
जाता है ?
(a) S (b)
S₃
(c) S₈ (d) S₄
63. सोना
निम्नलिखित में से किस द्रव में घुल जाता है ?
(a) अम्लराज में
(b) सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल में
(c) सांद्र नाइट्रिक अम्ल में
(d) इनमें से सभी में
64. सीसा और टीन की मिश्रधातु को कहते हैं ?
(a) सोल्डर (b) स्टील
(c) गन मेटल (d) उपधातु
65. किस रासायनिक यौगिक को गर्म करने पर ‘प्लास्टर ऑफ पेरिस (Plaster of Paris) प्राप्त किया
जा सकता है ?
(a) विरंजक चूर्ण (b) जिप्सम
(c) चूना पत्थर (d) कच्चा चूना
66. एक्वारेजिया (रॉयल जल) किस अनुपात में
सान्द्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एवं सांद्र नाइट्रिक अम्ल का ताजा मिश्रण होता है ?
(a) 3:2 (b)
2:3
(c) 3:1 (d)
1:3
67. धातु का पतले तार के रूप में खींचने की
क्षमता को क्या कहते है ?
(a) आघातवर्ध्यता (b) तन्यता
(c) लचीलापन (d) इनमें से कोई नहीं
68. जो धातुएँ कठोर सतह से टकराने पर आवाज
उत्पन्न करती है, उन्हें क्या कहते है?
(a) तन्यता (b) ध्वानिक (सोनोरस)
(c) आघातवर्ध्यता (d) इनमें से कोई नहीं
69. इनमें से कौन अधातु होते हुए भी चमकीला
होता है ?
(a) कार्बन (b) ब्रोमीन
(c) आयोडीन (d) इनमें से कोई नहीं
70. ऐल्युमिनियम पर मोटी ऑक्साइड की परत
बनाने की प्रक्रिया को क्या कहते है।
(a) ऐथोडीकरण (b) कैथोडीकरण
(c) दोनों (d) इनमें से कोई
नहीं
71. नीला थोथा (तुतिया) का रसायनिक सूत्र
क्या है ?
(a) CuSO₄. 7H₂O (b)
CuSO₄.5H₂O
(c) CuSO₄ · 4H₂O (d) CuSO₄. 10H₂O
72. संगमरमर का रासायनिक सूत्र क्या है ?
(a) CaCO₃ (b) Mg(HCO₃)₂
(c) Ca(HCO₃)₂ (d) Mg(CO₃)₂
73. सोडियम कार्बोनेट का अणुसूत्र है :
(a) Na₂CO₃ (b)
NaHCO₃
(C) Na₂CO₂ (d) Naci
74. इथाइल
अल्कोहल का अणुसूत्र होता है ?
(a) CH₃OH (b) C₂H₅OH
(C) C₂H₆OH (d) C₂H₂OH
75. निम्न में से किस हाइड्रोकार्बन के तीन
आबंध होते हैं ?
(a) CH₄ (B) C₂H₆
(C) C₃H₄ (d) C₃H₈
76. एथेनॉल का क्रियाशील मूलक है :
(a) – OH (b)
– CHO
(C) – COOH (d) 7
CO
77. – COOH अभिक्रियाशील मूलक को क्या कहते
हैं ?
(a) कीटोन (b) एल्डिहाइड
(c) अम्ल (d) इथर
78. दही
के जमने में निम्नलिखित में कौन सी क्रिया होती है ?
(A) अपघटन (B) प्रकाश संश्लेषण
(C) किण्वन (D) उत्सर्जन
79. मानव में डायलिसिस थैली है ?
(A) नेफ्रॉन (B)
न्यूरॉन
(C) माइटोकॉड्रिया (D) इनमें से कोई नहीं
80. पौधों में गैसों के निष्कासन के लिए किस
क्रिया का उपयोग होता है?
(A) परासरण (B) विसरण
(C) वाष्पोत्सर्जन (D) परिवहन
81. कवक
में पोषण की कौन-सी विधि है?
(A) स्वपोषी (B) मृतजीवी
(C) समभोजी (D) कोई नहीं
82. शरीर में भोजन को पचनाः किस प्रकार की
अभिक्रिया है?
(A) उपचयन (B) संचयन
(C) विस्थापन (D) अपचयन
83. निम्नलिखित में कौन उत्सर्जी अंग है?
(A) वृक्क (B) अग्नाशय
(C) आँख (D) कोई नहीं
84. इथाइल अल्कोहल किस प्रकार के श्वसन में
बनता है ?
(A) वायवीय (B) अवायवीय
(C) (A) और (B) दोनों
85. रक्त
में आयरन की कमी से होने वाला एक रोग है ?
(A) टी० बी० (B) मधुमेह
(C) एनीमिया (D) उच्च रक्त चाप
86. कुटपाद किसमें पाया जाता है ?
(A) पैरामिशियम में (B) युगलिना में
(C) अमीबा में (D) इनमें से कोई नहीं
87. स्टोमाटा पौधों के किस अंग में पाया जाता
है ?
(A) तना में (B) पत्तियों में
(C) जड़ में (D) कोई नहीं
88. इनमें कौन प्रकाश संश्लेषी अंग है ?
(A) पत्ती (B)
स्ट्रोमा
(C) ग्राना (D) हरित लवक
89. शरीर में भोजन का पचना किस प्रकार की
अभिक्रिया हैं ?
(A) अवकरण (B) ऑक्सीकरण
(C) उदासीनीकरण (D) वैद्युत
अपघटन
90. पायरुवेट के विखंडन से यह कार्बन
डाइऑक्साइड, जल तथा ऊर्जा देता है और यह क्रिया होती है ?
(A) कोशिका द्रव्य (B) माइटोकॉन्ड्रिया
(C) हरित लवक (D) केन्द्रक
91. खुला परिसंचरण तंत्र किसमें पाया जाता है
?
(A) मनुष्य में (B) कॉकरोच
में
(C) घोड़ा में (D) ऊंट में
Home Page Link:- https://www.storyofluck.com/
92. युरिया रक्त में कहाँ से प्रवेश करती है ?
(A) फेफड़ा से (B) यकृत से
(C) श्वास नलिका से (D) वृक्क से
93. पादप में फ्लोएम संवाहक होता है-
(A) भोजन (B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) जल (D) अमिनो अम्ल
94. रक्त में हल्के पीले रंग के चिपचिपे द्रव
को कहते हैं-
(A) प्लाज्मा (B) सीरम
(C) लिंफ (D) लसीका
95. वृक्क के संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई
को कहते हैं –
(A) नेफ्रॉन (B) मूत्रवाहिनी
(C) ग्लोमेरूलस (D) बोमेन संपुट
96. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक नहीं है-
(A) ऑक्सीजन (B) क्लोरोफिल
(C) सौर प्रकाश (D) जल
97. पौधों में श्वसन क्रिया के अन्तर्गत ADP
के टूटने से कितनी ऊर्जा मुक्त होती है ?
(A) 30.5 kJ/mol (B)
305 kJ/mol
(C) 3.5 kJ/mol (D)
इनमें से कोई नहीं
98. आमाशय में अधपचे भोजन के लेई की तरह के
स्वरूप को क्या कहते हैं ?
(A) काइम (B) चाइल
(C) काइलोमाइक्रॉन (D) इनमें से कोई नहीं
99. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है ?
(A) क्लोरोफिल (B) सूर्य प्रकाश
(C) जल एवं कार्बन डाइऑक्साइड
(D) इनमें सभी
100. मनुष्य के आहारनाल की कौन-सी रचना अवशेषी अंग है ?
(A) सीकम (B) एपेंडिक्स
(C) जेजुनम (D) कोलन
101. डेंटाइन के ऊपर दांतों की सुरक्षा हेतु
पाई जानेवाली कठोर परत को कहते हैं ?
(A) ईनामेल (B) कैनाइन
(C) दंत प्लाक (D) मोलर
102. प्रकाश संश्लेषी इकाई है ?
(A) क्लोरोप्लास्ट (B) प्लास्टिड
(C) क्लोरोफिल (D) इनमें से कोई नहीं
103. पैरामीशियम में पाई जानेवाली पोषण विधि को क्या कहते हैं ?
(A) स्वपोषण (B) मृतजीवी
(C) परजीवी (D) प्राणिसम
104. निम्नलिखित में जठर ग्रंथि की कौन-सी
कोशिका हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का स्राव करती है?
(A) भित्तीय कोशिका
(B) जाइमोजिन कोशिका
(C) म्यूकस कोशिका
(D) इनमें से कोई नहीं
105. इनमें कौन-सी रचना द्वारा अमीबा में
भोजन का अंतर्ग्रहण होता है ?
(A) कूटपाद (B) सीलियम
(C) भोजन रसधानी (D) पीनासाइट
106. कोशिका के किस भाग में सजीवों के सारे
गुण विद्यमान रहते हैं ?
(A) कोशिका झिल्ली (B) कोशिका भित्ति
(C) जीवद्रव्य (D) इनमें कोई नहीं
107. अमीबा का मुख्य भोजन है ?
(A) शैवाल के टुकड़े
(B) डायटम एवं एककोशिकीय जीव
(C) बैक्टीरिया
(D) इनमें से सभी
108. वह विधि जिसमें जीव पोषक तत्वों को
ग्रहण कर उनका उपयोग अपने वृद्धि एवं जनन के लिए करते हैं, उन्हें
क्या कहते हैं?
(A) अंतर्ग्रहण (B) परपोषण
(C) पोषण( D) स्वपोषण
- Chemistry Objective VVI Question Answer Pdf E-Book ⇦
- Science Objective VVI SAT-A PDF E-BOOK ⇦
- Science Objective VVI SAT-B PDF E-BOOK ⇦
- Science Objective VVI SAT-C PDF E-BOOK ⇦
- Science Objective VVI SAT-D PDF E-BOOK ⇦
- Chemistry Objective VVI Question Answer Pdf E-Book ⇦
- पाठ -1 सता की साझेदारी ⇦
- पाठ -2 संघवाद ⇦
- पाठ -3 लोकतान्त्रिक और विविधता ⇦
- पाठ -4 जाती, धर्म और लैंगिक मसले ⇦
- पाठ -5 जन-संघर्ष और आन्दोलन ⇦