Class 12 Hindi Objective बातचीत Chapter 1| Bihar Board 12th Class Hindi Objective Solution MCQ| NCERT Class 12 Hindi Objective MCQ

Bihar Board 12th Class Hindi Chapter 1 बातचीत Objective

पाठ – 1       
शीर्षक – बातचीत            
लेखक  - बालकृष्ण भट्टा

1. बातचीत शीर्षक निबंध के निबंधकार कौन है ?
उत्तर – बालकृष्ण भट्ट

2. बातचीत के माध्यम से बालकृष्ण भट्ट क्या बतलाना चाहते है ?
उत्तर – बातचीत की शैली

3. बालकृष्ण भट्ट किस युग के रचनाकार है ?
उत्तर – भारतेंदु युग

4. बालकृष्ण भट्ट नए किस पत्रिका का सम्पादन किया है ?
उत्तर – प्रदीप

5. सौ अजान एक सुजान उपन्यास के लेखक कौन है ?
उत्तर – बालकृष्ण भट्ट

6. आर्ट ऑफ कन्वर्सेशन कहां के लोगो में सार्वधिक प्रचलित है ?
उत्तर – यूरोप

7. बालकृष्ण भट्ट का जन्म कब और क्यों हुआ ?
उत्तर – 23 जून 1844 इलाहबाद

8. बालकृष्ण भट्ट के प्रहसन के नाम बताएँ ?
उत्तर – जैसा काम वैसा परिणाम नई रौशनी का

9. बालकृष्ण भट्ट के कुछ उपन्यास के नाम बताएँ ?
उत्तर – रहस्य कथा – नूतन ब्रह्माचारी , हम सौ अजान एक सुजान , रसातल यात्रा , गुप्त बैरी सदभाव का अभाव

10. बात चित के माध्यम से बालकृष्ण भट्ट क्या बताना चाहते है ?
उत्तर – बातचीत की शैली

11. आचार्य रामचन्द्र शुक्ल नए निबंधकार के रूप में बालकृष्ण भट्ट की तुलना किससे की है
उत्तर – एडिसन और स्टील से

12. बालकृष्ण भट्ट के प्रमुख्य नाटककार भी है उनके नाम बताएँ ?
उत्तर – पद्मावती , शिशुपाल , वध , रेल का टिकट खेल ,बाल विवाह ,सीता वनवास ,शिक्षादान

13. बालकृष्ण भट्ट के माता का नाम क्या था ?
उत्तर – पार्वती देवी

14. बालकृष्ण भट्ट के पिता का नाम क्या था ?
उत्तर – बेनी प्रसाद भट्ट

15. बालकृष्ण भट्ट के पत्नी का नाम क्या था ?
उत्तर – रामा देवी

16. बालकृष्ण भट्ट की मुत्यु कब हुई ?
उत्तर – 20 जुलाई 1914  को प्रयाग में

17. बालकृष्ण भट्ट की रचना बातचीत क्या है ?
उत्तर – ललित निबंध

18. मनुष्य की बातचीत का उतम तरीका क्या है ?
उत्तर – अवाक् होकर अपने से बात करना या आत्मवर्तालाप

19. संवाद में सबसे महत्वपूर्ण क्या है ?
उत्तर – आत्मीयता

20. संयोगिता स्वयंवर रचना है ?
उत्तर – श्रीनिवास दास

21. कौन सी रचना बालकृष्ण भट्ट की नहीं है ?
उत्तर – परीक्षा गुरु

22. कौन सी रचना बालकृष्ण भट्ट की है ?
उत्तर – रेल का टिकट खेल

23. बातचीत किस विधा की रचना है ?
उत्तर – निबंध

24. राबिंसन कुसो नए 16 वर्ष के उपरान्त किसके मुख से एक बात सुनी ?
उत्तर – फ्राइडे के

25. बालकृष्ण हिंदी प्रदीप नामक मासिक पत्रिका निकालना कब प्रारम्भ किया ?
उत्तर – 1877

26. कौन सी रचना बालकृष्ण भट्ट दवारा रचित नहीं है ?
उत्तर – मेधदुतम

27. कौन सा उपन्यास बालकृष्ण भट्ट दवारा रचित है ?
उत्तर – सौ अजान एक सुजान

28. नाटक के प्रारंभ में होने वाले मंगल पाठ को क्या कहा जाता है ?
उत्तर – नांदी पाठ

29. रोबिनसन क्रूसो को कब तक मनुष्य का मुख देखने को नहीं मिला ?
उत्तर – 16 वर्ष तक

30. बोलने से ही मनुष्य के रूप का साक्षात्कार होता है यह किसने कहा था ?
उत्तर – बेन जानसन

31. असल बातचीत सिर्फ दो व्य्कतियो में ही हो सकती है यह किसका मत है ?
उत्तर – एडिसन

32. बातचीत से मन किस प्रकार का हो जाता है ?
उत्तर – हल्का और स्वच्छ

33. किसके न होने से सुष्टि गूँगी प्रतीत होती है ?
उत्तर – वाक्र्शक्ति

34. बालकृष्ण किस काल के रचनाकार है ?
उत्तर – आधुनिक काल

____________________________________________________________________

*अगर आप बिहार बोर्ड 12th or 10th के सभी विषयों का नोट्स pdf ऐ-बुक में पढ़ना चाहते है तो आप हमारे वेबसाइट www.biharboardtarget.com पर विजित करे* ! धन्यवाद !

____________________________________________________________________

12th Class Home Science Subjective Objective Pdf E-Book Click Here Link