Class 10th Geography Solutions आपदा प्रबंधन,

www.storyofluck.com


BSEB Bihar Board Class 10 आपदा प्रबंधन Solutions,


आपदा प्रबंधन 


1.      आपदा से आप क्या समझते हैं
उतर----  साधारण बोलचाल की भाषा में आपदा को आफत कहते हैं अचानक घटित होने वाली वह इसी घटना जिस का अनुमान हमें ना ही होता है उसे हम आपदा कहते हैं जिसके प्रभाव से संपूर्ण जैवमंडल दृश प्रभावित होता है

2.      आपदा कितने प्रकार का होता है
 उतर----  आपदा मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं
(क)    प्राकृतिक आपदा ऐसी आपदा जो प्राकृतिक के द्वारा गठित होती है उसे प्राकृतिक आपदा कहते हैं जैसे  सुखार सुनामी


(ख)   मानव जनित आपदा ऐसी आपदा जो मानव के द्वारा घटित होती है उसे मानव जनित आपदा कहते हैं जैसे आतंकवाद महामारी रेलवे दुर्घटना

3.      आपदा प्रबंधन की आवश्यकता क्यों है
उतर----  आपदा प्रबंधन की आवश्यकता इसलिए होती है कि यह अचानक घटने वाली घटना है जिससे सभी प्रभावित होते हैं उसी स्थिति में बचने की व्यवस्था नहीं की गई तो सब को नुकसान उठाना पड़ सकता है

4.       प्राकृतिक आपदा एवं मानव जनित आपदा में अंतर स्पष्ट करें
उतर----  प्राकृतिक आपदा एवं मानव जनित आपदा में निम्नलिखित अंतर है जो इस प्रकार से है
(i) प्राकृतिक आपदा ईश्वर के द्वारा उत्पन्न की जाती है जबकि मानव जनित आपदा मानव के द्वारा उत्पन्न किया जाता है
(i)   प्राकृतिक आपदा पर किसी का अधिकार नहीं होता है जबकि मानव जनित आपदा जानबूझकर या भूल से उत्पन्न होती है
(ii)  प्राकृतिक आपदा से संपूर्ण जैव मंडल प्रभावित होता है जबकि मानव जनित आपदा से कुछ खास क्षेत्रीय लोग प्रभावित होते हैं


5.      आपदा प्रबंधन की संकल्पना को स्पष्ट करते हुए आपदा प्रबंधन की आवश्यकता अनिवार्यता का वर्णन करें
उतर----  आपदा अचानक घटित होने वाली घटना है जिसके दृश्य प्रभाव से सभी प्रभावित होते हैं इसलिए आपदा से बचने के लिए संकल्प की जरूरत होती है जिसमें सभी मिलकर एक दूसरे का सहयोग करें अन्यथा आपदा किसी को भी नुकसान पहुंचा सकता है अंतरराष्ट्रीय स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक एक कड़ी के रूप में काम करता है जिसमें आम लोगों को सुनिश्चित करनी होगी कि ऐसी स्थिति में आपदा प्रबंधन को अनिवार्य रूप से अपनाने की आवश्यकता होती है

6. बाढ़ कैसे आती है अस्पष्ट करें
उतर----  अत्यधिक वर्षा से जब नदियों का जलस्तर बढ जाता है तथा नदियों के आसपास के क्षेत्रों में पानी प्रवेश कर जाता है तो इस घटना को ही बाढ़ कहते हैं

7.      बाढ़ से होने वाली हानियों की चर्चा करें
 उतर----  बाढ़ से होने वाली हानियां निम्नलिखित है जो इस प्रकार से है
(i) फसल की बर्बादी जान माल तथा मवेशियों का भी काफी हानि होती है
(ii) जब बाढ  आता है तो विभिन्न प्रकार की महामारीओ का शिकार होना पड़ता है

8. बाढ़ से सुरक्षा हेतु अपनाई जाने वाली सावधानियों को लिखें
उतर----   बाढ़ से सुरक्षा हेतु अपनाई जाने वाली निम्नलिखित सावधानियां है जो इस प्रकार से
 (i) भवन का निर्माण जो कम लागत की हो तथा रासायनिक मिश्रित कच्चे मालों का प्रयोग हो जिससे बाढ़ के बावजूद मकान बर्बाद नहीं हो सके
(iii) आम लोगों को मकान बनाने के पूर्व या जानकारी देनी होगी कि मकान का निर्माण पुर्णतः  नदी के किनारे पर नहीं करनी चाहिए
(iv) बाढ़ के बाद जल  निकालने की तत्कालिक व्यवस्था होनी चाहिए
(v)  मकान का न्यू तथा दीवार सीमेंट कंक्रीट का होनी चाहिए

Chemistry Objective VVI Question Answer Pdf E-Book  

9.बाढ़ नियंत्रण के लिए उपाय बतावे
उतर----  बाढ़ से नियंत्रण के लिए निम्नलिखित उपाय किए जा सकते हैं जो इस प्रकार से है
 तट बंध का निर्माण और स्तंभ आधारित मकान होनी चाहिए और और स्तंभ की गहराई काफी अधिक होनी चाहिए कम से कम 250 मीटर के दुरी पर घर बनानी चाहिए

10.  सूखे की स्थिति को परिभाषित करें
उतर----   जब औसत वर्षा से 25 % कम वारिस होती है तो उसे हम सुखाड कहते है  

11. सुखाड़ के लिए जिम्मेवार कारकों का वर्णन करें     
उतर----  सुखाड़ के लिए जिम्मेदार कारक निम्नलिखित है जो इस प्रकार से है
(i)     वर्षा की कमी
(ii)   मानसून की अनिश्चितता
(iii)  तालाबों   की कमी

12. सुखार  से बचाव के तरीकों का उल्लेख करें
उतर----सुखाड़ से बचाव के लिए निम्नलिखित तरीके अपनाए जा सकते हैं जो इस प्रकार से
(i)      नहरो के विकाश करके
(ii)    तालाब कुआ खुदवा कर
(iii)  भूमिगत जल का उपयोग करके

13. बिहार में बाढ़ की स्थिति का वर्णन करें
उतर----  संपूर्ण भारत या  विश्व में बिहार की स्थिति बाढ़ में अपना एक अलग भयानक स्थान रखती है बिहार में कोसी नदी को बिहार का शोक कहा जाता है 2008 ,में ऐसी भीषण बाढ़ बिहार में आई थी जिससे लगभग पूरा बिहार तहस – नहस हो चुका था बिहार की अधिकांशतर नदियों का उदगय स्थान नेपाल में है जब नेपाल दवारा पानी छोड़ा जाता है तो सबसे पहले इन नदियो द्वारा बिहार में इसका पानी  [प्रवेश कर जाता है जिससे कोसी , कमला, बलान , गंडक आदि अन्दियो आपना भयावह रूप ले लेती है जिससे बिहार में रहने वाले लोगो का जीवन संकट में हो जाता है

14. बाढ़ के कारण एवं इसकी सुरक्षा संबंधी उपायों का विस्तृत वर्णन करें
उतर----  बाढ़ के मुख्य रूप से निम्नलिखित कारण है जो इस प्रकार से है

(क)अत्यधिक वर्षा अत्यधिक वर्षा बाढ़ का प्रमुख कारण है नदियों का जल स्तर काफी बढ़ जाता है तथा आसपास के क्षेत्रों में इसका पानी प्रवेश कर जाता है

(ख) नदियों के जल स्तर में वृद्धि नदियों के जल स्तर में वृद्धि बाढ़ का प्रमुख कारण है

(ग)  नेपाल द्वारा छोड़ा गया पानी नेपाल द्वारा छोड़ा गया पानी बिहार में प्रवेश कर जाता है जिससे बिहार में बहने वाली नदियों में तूफान आ जाता है जिससे चारों तरफ पानी  फैल जाता है जो बाढ़ का एक प्रमुख कारण है 

15. सुखाड़ के कारणों एवं अनेक बचाव के तरीकों का विस्तृत वर्णन करें
उतर----  मुख्य रूप से वर्षा की अत्याधिक कमी को  सुखाड़ कहा जाता है इसके निम्नलिखित कारण इस प्रकार से है
(i)     वर्षा का ना होना
(ii)    मॉनसून की अनिश्चितता
(iii)   तालाब को एवं नहरों की कमी

 इसके बचाव के निम्नलिखित उपाय इस प्रकार से है 
(iv)   दीर्घकालीन दीर्घकालीन योजना के अंतर्गत नहर तालाब कुआ पाइप इत्यादि के विकास की जरूरत है

(v)   अल्पकालीन पॉम्पी सेठ चांपा कल इत्यादि अल्पकालीन के अंतर्गत आते हैं इसका भी विकास करके सुखाड़ को दूर किया जा सकता है

16. भूकंप के केंद्र एवं अधिकेंद्र के बीच अंतर स्पष्ट कीजिए
उतर----   भूपटल के नीचे का वह स्थान जहां भुकम्प्नीय कम्पन प्रारंभ होता है उसे भूकम्प केंद्र कहते है
भू-पटल पर वह केंद्र जहां भूकम्प के तरंग का सर्वप्रथम अनुभव होता है उसे अधिकेन्द्र कहते है

17. भूकंप की तरंगों से आप क्या समझते हैं प्रमुख भूकंपीय तरंगों के नाम लिखिए
उतर----   भूकंप के समय उठने वाले कंपन को भूकंपीय तरंग कहते हैं प्रमुख भूकंपीय तरंगों के नाम इस प्रकार से है
(i)     प्राथमिक तरंग
(ii)   द्वितीय तरंग
(iii)   दीर्घ तरंग


18. भूकंप और सुनामी के बीच अंतर स्पष्ट कीजिए
उतर----  भूकंप और सुनामी के बीच निम्नलिखित अंतर है जो इस प्रकार से है

(क)  भूकंप पृथ्वी के अंदर या भूपटल में अचानक कंपन को ही भूकंप कहते हैं

(ख)  सुनामी समुंदर के अंदर अचानक कम्पन से उसका पानी कई मीटर उचाई तक उछाल मारता है तथा वह पानी तट से टकराते हुए तटवर्तीय क्षेत्रो में प्रवेश कर जाता है जिससे जान-माल की काफी हानि होती है उसे ही सुनामी कहते है

19. सुनामी से बचाव के कोई तीन उपाय बताइए
उतर----  सुनामी से बचाव के निम्नलिखित तीन उपाय इस प्रकार से है
(i)    सुनामी से बचने के लिए समुंदर के बीच में स्टेशन प्लेटफार्म का निर्माण होना चाहिए
(ii)   सुनामी से बचने के लिए कंक्रीट तटबंध की जरूरत है
(iii)   सुनामी से बचने के लिए गैर सरकारी संस्थाओं तथा सरकार द्वारा तटीय प्रदेश में रहने
(iv)   वाले लोगों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था करनी चाहिए

20. भूकंप क्या है भारत को प्रमुख भूकंप क्षेत्रों में विभाजित करते हुए सभी क्षेत्रों का संक्षिप्त विवरण दें
उतर----  भूमि के अंदर अचानक कंपन होना ही भूकंप कहलाता है भारत को पांच भूकंपीय क्षेत्रो में बाटा गया है जो इस प्रकार से है

(क)   जोन नंबर वन इस जोन में दक्षिणी पठारी क्षेत्र आते हैं जहां भूकंप का खतरा नहीं के बराबर होता है

(ख)   जोन नंबर दो इसके अंतर्गत प्रायद्वीपीय भारत के तटीय मैदान क्षेत्र आते हैं जहां भूकंप की संभावना होती है लेकिन तीव्रता कम होने के कारण अति   सीमित खतरे होते हैं

(ग)     जोन नंबर 3  इसके अंतर्गत गंगा सिंधु का मैदान राजस्थान तथा गुजरात के क्षेत्र आते हैं

(घ)    जोन नंबर 4 इसमें अधिक खतरे होते हैं इसके अंतर्गत गुजरात कच्छ प्रदेश जम्मू-कश्मीर हिमाचल प्रदेश इत्यादि आते हैं

(ङ)   जोन नंबर 5 यह सर्वाधिक खतरे वाला क्षेत्रफल है इसके अंतर्गत शिवालिक हिमालय का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी मौसम घाटी अंडमान निकोबार दीप समूह आते हैं


21. भूकंप और सुनामी के विनाशकारी प्रभाव से बचने के उपायों का वर्णन कीजिए
उतर----  भूकंप एवं सुनामी एक प्राकृतिक आपदा है जिससे बचने के लिए निम्नलिखित प्रयास किए जा सकते हैं जो इस प्रकार से है

(क)   भूकंप का पूर्वानुमान कुछ ऐसे रेंगने वाले जीव है जिसे भूकंप के पहले भूकंप आने का अनुमान हो जाता है जिससे वह सब चिल्लाने लगते हैं जो ऐसी स्थिति में हम लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा सकते हैं

(ख)  भवन निर्माण भूकंप से बचने के लिए पिलर सहित भवन का निर्माण कराना चाहिए

(ग)  कोने वाले स्थान पर छिपना भूकंप आने पर कोने वाले स्थान पर छुप जाना चाहिए

(घ) जान माल की सुरक्षा भूकंप के सूचना होने पर माल मवेशियों तथा बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा देना चाहिए

(ङ)  सुनामी सुनामी भी एक प्राकृतिक आपदा है जिससे बचने के लिए समुंदरों के बीच प्लेटफार्म का निर्माण होना चाहिए तथा समुंद्र के किनारे जो बांध होते हैं वह काफी मजबूत एवं ऊंची बांधी जानी चाहिए जिससे तटवर्ती क्षेत्रों में समुद्र का पानी प्रवेश ना कर सके

22.  भूस्खलन के कितने रूप होते हैं
उतर----   भूस्खलन के मुख्य तत्व पांच रूप होते हैं जो इस प्रकार से है
(i)    वर्षा के पानी के साथ मिट्टी और कचरे का नीचे आना
(ii)  कंकड़ पत्थर का गिरना
(iii)  चट्टानों का खिसकना
(iv)   कंकर पत्थर का खिसकना
(v)    चट्टानों का गिरना

23. नागरिक सुरक्षा के क्या उद्देश्य हो सकते हैं
उतर----  यह जीवन रक्षा करने संपत्ति की छाती घटाने तथा औद्योगिक हितों को सुरक्षित रखने का कार्य करता है  

HISTORY|इतिहास Subjective Pdf E-Book All Part Click Link ⬇️