12th Hindi प्रगति और समाज Chapter 9,नामवर सिंह, Question Answer MCQ| प्रगति और समाज |12th Hindi Chapter 9 प्रगति और समाज Solution Bihar Board

12th hindi प्रगति और समाज chapter 9 ans | class 12 hindi प्रगति और समाज subjective question answer book | class 12 hindi प्रगति और समाज subjective question answer chapter | प्रगति और समाज subjective question answer download प्रगति और समाज subjective question answer bank 12th Hindi Chapter-9 Subjective Objective Question Answer

Class 12th Hindi  Solution  Chapter 9 प्रगति और समाज Subjective 

पाठ – 9
शीर्षक : प्रगति और समाज
जन्म : नामवर सिंह
निवास स्थान : उत्तरप्रदेश
माता-पिता : वागेश्वरी देवी , नागर सिंह


प्रश्न  1.प्रगति को आप किस प्रकार परिभाषित करेंगे इसके बारे में क्या धारणा प्रचलित रही है ?
उत्तर –प्रगति या लोरिक कवी की एक ऐसी विद्या है जिसमें कभी की व्यक्तित्व और आत्मा दोनों की प्रबल भावना रहती है ऐसी कविताएं संक्षिप्त होती है जीवन के विभिन्न पक्षों का उद्घाटन जहां प्रबंध काव्य में किया जाता है वहां प्रगति में छन विशेष की आत्मा प्रकट की भावना अभिव्यक्ति संभव होती है प्रगति धार्मिक कविताएं छोटी होती है इसमें जीवन की अनेक प्रवृतियां का चित्रण संभव नहीं है इसके बारे में ऐसी धारणा प्रचलित रही है कि इसकी अर्थ भूमि अत्यंत ही सिमित है है एवं एकांकी जिसमें जीवन के प्रत्येक घटनाओं अनुभूतियों की अभिव्यक्ति संभव नहीं है |

प्रश्न  2.आचार्य रामचंद्र शुक्ल के काव्य आदर्श क्या थे पाठ के आधार पर स्पष्ट करें ?
उत्तर –आचार्य रामचंद्र शुक्ल के काव्य सिद्धांत के आदेश प्रबंध काव्य थे प्रबंध काव्य में मानव जीवन का पूर्ण दृश्य होता है उसमें घटनाओं की संबंध श्रृंखला स्वाभाविक कर्म से ठीक-ठीक निरहुआ के दृश्य को स्पर्श करने वाले उसे भाव का अनुभव कराने वाले प्रसंग होते हैं यही नहीं प्रबंध काव्य में राष्ट्रीय प्रेम जातियां भावना धर्म प्रेम आदर्श जीवन की प्रेरणा देना ही उसका उद्देश्य होता है |

  

प्रश्न  3.हिंदी कविता के इतिहास में प्रगीतो का क्या स्थान है उदाहरण स्पष्ट करें अथवा नामवर सिंह किन कविताओं को श्रेष्ठ मानते हैं ?
उत्तर –प्रगति वे कविताएं हैं जिन्हें अक्सर माना जाता है कि यह कविताएं सीधे सामाजिक ना होकर अपनी व्यतिकता और आत्म प्रगति काव्य की कोटि में आ जाती है प्रगति धार्मिक कविताए न तो समाजिक , अभिव्यक्ति के लिए पर्याप्त समझी जाती है उसने उसकी अपेक्षा की जाती है क्योकि समान्य समझकर नितांत अनुभूतियो की अभिव्यक्ति मात्र है त्रिलोचन नए वर्णान्त्म्क कविताओ के बवजूद ज्रात्र गीत ही लिखे है कहने के लिए तो यह एक प्रगति है लेकिन जीवन जगत और प्रकृति के जितने रंग बिरंगे चित्र त्रिलोचन के काव्य संसार में मिलते है वह अन्यर्थ दुर्लभ है प्रगीतो के नित कथन आधिक शक्तिशाली होती है अतः प्रगति का इतिहास समकालीन कवियों का इतिहास कह सकते है |

प्रश्न  4.प्रगति और समाज शीर्षक निबंध का सरांश अपने शब्दों में लिखे ?
उत्तर – प्रस्तुत निबंध नामवर सिंह द्वारा लिखित आलोचनातमक निबंधो की पुस्तक वाद विवाद संवाद से लिया गया है इस निबंध में हजारो वर्षो से फैली हिंदी काव्य परम्परा पर इतिहास अन्तः दृष्टि के साथ विचार करते हुए प्रगति नामक काव्य रूप की निरंत्रनता हिंदी समाज की प्रकृति और भाव प्रवाह के अन के रूप परिभाषित किया है वह इतिहास और परपरा की पहचान करती हुई समाजिक समास्याओ और तथ्यों की इतिहासिक समाजिक तथा घरे से पहचान कराती है वह वर्तमान को अधिक घरे के साथ जाने समझने की अंतर दृष्टि जगाती है यह सब इस निबंध से लिखा जा सकता है आधुनिक हिंदी प्रगति और मुक्त के मिश्रण से नए भाव भूमि पर जो गीत लिखे जाते है पिछले कुछ वर्षो में हिंदी कविता के वातावरण में कुछ परिवर्तन के लक्षण दिखाई पड़ रहे है एक नए स्तर पर कवि व्यक्ति अपने और समाज के बिच के रिश्तो को साधने की कोशिश कर रहा है इस प्रक्रिया में जो व्यक्तित्व बनता दिखाई दे रहा है वह निश्चय ही एक नए दंग की प्रगति के उभार संकेत है

Bihar Board Class 12th Hindi Book Solution  Chapter 9 प्रगति और समाज Objective 

पाठ-9
शीर्षक-प्रगाति और समाज            
लेखक-नामवर सिंह


प्रश्न  1.प्रगति और समाज किसकी रचना है ?
उत्तर – नामवर सिंह

प्रश्न  2.नामवर सिंह की जन्म कब हुआ था ?
उत्तर – 18 जुलाई 1927

प्रश्न  3.नामवर सिंह का जन्म कहां हुआ था ?
उत्तर – जियनपुर बनारसी उत्तर प्रदेश

प्रश्न  4.नामवर सिंह के पिता का क्या नाम था ?
उत्तर – नागर सिंह

प्रश्न  5.नामवर सिंह के पिता क्या थे ?
उत्तर – शिक्ष क

प्रश्न  6.नामवर सिंह के माता का नाम क्या था ?
उत्तर – वागेश्वरी देवी

प्रश्न  7.नामवर सिंह की प्राथमिक शिक्षा कहां से हुई ?
उतर---- आवा जा पुर एवं कमालपुर गांव में

प्रश्न  8.नामवर सिंह इंटर किस कॉलेज से किए ?
उत्तर – उदय प्रताप कॉलेज

प्रश्न  9.नामवर सिंह को किस कृति पर साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला ?
उत्तर – कविता के नए प्रतिमान

प्रश्न  10.प्रगति और समाज क्या है?
उत्तर – निबंध

प्रश्न  11.नामवर सिंह के गुरु कौन थे ?
उत्तर – हजारी प्रसाद द्विवेदी

प्रश्न  12.प्रगति कैसा काव्य है ?
उत्तर – आत्मपरक काव्य

प्रश्न  13.नामवर सिंह ने दिए तथा m.a की शिक्षा कहां से प्राप्त की?
उत्तर – बीएचयू

प्रश्न  14.दुनिया को हाथ की तरह गर्म और सुंदर होना चाहिए यह किस कवि की कविता का अंश है ?
उत्तर – केदारनाथ सिंह

प्रश्न  15.आचार्य रामचंद्र शुक्ल के काव्य सिद्धांत का आदर्श कौन सा काव्य है?
उत्तर – प्रबंध काव्य


प्रश्न  16.सहर्ष स्वीकार है कविता के रचयिता कौन है ?
उत्तर – मुक्ति बोध

प्रश्न  17.सच्चे अर्थों प्रगीतात्मकताका आधार क्या है ?
उत्तर – समाज के विरुद्ध व्यक्ति

प्रश्न  18.और किसने या सातों सागर के पार एकाकीपन से ही मनोहारी और किस कवि की कविता का अंश हैं ?
उत्तर – शमशेर बहादुर सिंह

प्रश्न  19.नागार्जुन के काव्य संसार के प्रगीत नायक का व्यक्तित्व किस प्रकार का है?
उत्तर – निष्क व्य फक्कड़

प्रश्न  20. नामवर सिंह को कविता के नए प्रतिमान पर साहित्य अकादमी पुरस्कार कब मिला ?
उत्तर – 1971 में

प्रश्न  21.नामवर सिंह बनाई 470 में किस विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग के अध्यक्ष पद पर प्रोफेसर के रूप में नियुक्त हुए ?
उत्तर – जोधपुर विश्वविद्यालय

प्रश्न  22.दूसरी परंपरा की खोज किसकी रचना है?
उत्तर – नामवर सिंह

प्रश्न  23.निम्नलिखित में कौन प्रलय की छाया की कवि है?
उत्तर – जयशंकर प्रसाद

प्रश्न  24.तुलसीदास के रचयिता कौन है?
उत्तर – सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

प्रश्न  25.कविता के लिए प्रतिमान के लेखक है ?
उत्तर – नामवर सिंह

प्रश्न  26.बाज की दाढ़ में आदमी का खून लग चुका है ?
उत्तर – तय तो यही था

प्रश्न  27.मैं तुम लोगों से दूर हूं किसकी कविता है?
उत्तर – मुक्तिबोध


प्रश्न  28.कौन सी पुस्तक नामवर सिंह की है ?
उत्तर – पृथ्वीराज रासो की भाषा

प्रश्न  29.राम की शक्ति पूजा किसकी कविता है ?
उत्तर – निराला

प्रश्न  30.कौन सी पुस्तक नामवर सिंह की नहीं है ?
उत्तर – तिरछी

प्रश्न  31.नामवर सिंह प्रधान संस्थापक थे ?
उत्तर – आलोचना त्रैमासिक

प्रश्न  32.कामायनी के कवि है ?
उत्तर – जयशंकर प्रसाद

प्रश्न 33.लिरिक का पर्याय है प्रगित वह कब तक राजा राममोहन राय लाइब्रेरी फाउंडेशन के अध्यक्ष रहे ?उत्तर – 1993-96

प्रश्न  34.नामवर जी कब सागर विश्वविद्यालय के ?
उत्तर – प्रोफेसर1959 -60

प्रश्न  35.1967 से किस त्रिमासिकका संपादन किया ?
उत्तर – आलोचना

प्रश्न  36.नामवर जी की प्रमुख कृतियां कौन-कौन सी है?
उत्तर – कविता के नए प्रतिमान दूसरी परंपरा की खोज पृथ्वीराज रासो की भाषा कहानी नई कहानी प्रगीत और समाज इत्यादि

प्रश्न  37.कौन दिल्ली में संपादक और राजकमल प्रकाशन में साहित्य सलाहकार भी रहे हैं ?
उत्तर – जनयुग

प्रश्न  38.प्रबंध काव्य में मानव जीवन का एक पूर्ण दृश्य होता है किस रचना से उद्धृत है ?
उत्तर – प्रगीत और समाज

____________________________________________________________________

*अगर आप बिहार बोर्ड 12th or 10th के सभी विषयों का नोट्स pdf ऐ-बुक में पढ़ना चाहते है तो आप हमारे वेबसाइट www.biharboardtarget.com पर विजित करे* ! धन्यवाद !

____________________________________________________________________

12th Class Hindi Subjective & Objective Pdf E-book Click Here Link