Bihar Board Class 12th Hindi Chapter 3 सम्पूर्ण क्रान्ति
पाठ-3
लेखक : जयप्रकाश नारायण
शीर्षक : सम्पूर्ण क्रांति
जन्म : 11 अक्टूबर 1902
मुत्यु : 8 अक्टूबर 1979
जन्म स्थान : सिताब दियारा गाँव
माता : फुलरानी
पिता : हरसूदयाल
प्रश्न 1.आंदोलन के नेतृत्व के संबंध में जयप्रकाश नारायण का क्या विचार था अथवा जयप्रकाश नारायण किस प्रकार का नेतृत्व देना चाहते थे ?
उत्तर – जयप्रकाश नारायण ने अपने दो मित्रों दिनकर जी और बेनीपुरी जी की यादगार और अपनी जिम्मेवारी का पूरा अहसास था | छात्रों का आग्रह हुआ कि आंदोलन का वह नेतृत्व करें पर क्रांति की सफलता के लिए उन्होंने बिना स्वार्थ के काम करेंगे | लेकिन सभी के बातों को सुनेंगे और सभी को संघर्ष करना पड़ेगा | तथा मेरे फैसलों को मानना पड़ेगा तब जाकर या क्रांति सफल हो सकती है |
प्रश्न 2.किसके अहवाह्न पर जयप्रकाश नारायण ने कॉलेज छोड़ा था ?
उत्तर – जयप्रकाश ने गांधी जी के अहवाहन पर कॉलेज छोड़ा था |
प्रश्न 3.दिनकर जी का निधन कहां और किन परिस्थितियों में हुआ था ?
उत्तर – दिनकर जी का निधन रामनाथ गोयनका जी के घर हुआ था | निधन के दिन दिनकर जी जेपी से मिलने गए थे, उसी रात्रि में वह जेपी के मित्र रामनाथ गोयनका के घर पर मेहमान थे , रात को दिल का दौरा पड़ा 3 मिनट में उनको अस्पताल पहुंचाया गया, वहां पर सारी व्यवस्था थी सभी डॉक्टर सब तरह से तैयार थे, लेकिन दिनकर जी फिर भी जिंदा नहीं हो पाए उसी रात उनका निधन हो गया |
प्रश्न 4.जयप्रकाश नारायण के अनुसार डेमोक्रेसी का शत्रु कौन थे ?
उत्तर – जयप्रकाश नारायण के अनुसार डेमोक्रेसी के शत्रु हुए हैं, जो जनता के विचारों का विरोध करते हैं, उस पर लाठियां चलाते हैं, तथा गोलियां बरसाते हैं उनके शांति में बाधा डालते हैं, उनके आवाज को दबाने का प्रयास करते हैं, वैसे लोग डेमोक्रेसी का शत्रु है |
प्रश्न 5.हिंदी कहानी की के विकास की तीन चरण कौन कौन से है ?
उत्तर – हिंदी कहानी के विकास की तीन चरण निम्नलिखित है जो इस प्रकार से है |
i. प्रेमचंद्र के पूर्व युग की कहानी (1901-1914)
ii. प्रेमचंद्र युग की कहानी (1914-1936)
iii. प्रेमचंद्र युग की बात की कहानी (1936 - आजतक)
i. प्रेमचंद्र के पूर्व युग की कहानी (1901-1914)
ii. प्रेमचंद्र युग की कहानी (1914-1936)
iii. प्रेमचंद्र युग की बात की कहानी (1936 - आजतक)
प्रश्न 6.लहना सिंह लपटन साहब से शिकार वाले प्रसंग की चर्चा क्यों करता है ?
उत्तर – लहना सिंह को लपटन साहब पर जर्मन जासूस होने का संदेह हो गया था |
प्रश्न 7.लहना सिंह का सपना क्या था ?
उत्तर – लहना सिंह का सपना था कि उसका अपने गांव में बाग़ हो जिसमें खखुज आम फल फूल जैसे पौधे लगे हो |
प्रश्न 8.सूबेदार और उसका बेटा लड़ाई में क्यों गया ?
उत्तर – सूबेदार की अंग्रेज सरकार से बहादुरी का किताब और जमीन जायदाद मिली थी, उन्हें इसके बदले में अपनी वफादारी निभानी थी |
प्रश्न 9.भ्रष्टाचार की जड़ क्या है ?
उत्तर – भ्रष्टाचार की जड़ सरकार की गलत नीतियां है, यह गलत नीतियों के कारण भुखमरी महंगाई और भ्रष्टाचार है, बिना रिश्वत दिए किसी प्रकार के काम नहीं हो रही है, हमारे नौजवानों का भविष्य अंधकार में पड़ रहा है, चारों तरफ भ्रष्टाचार फैला हुआ है, इसे दूर करने के लिए समाजवादी तरीकों से सरकार ऐसी नीतियां बनाई जो लोक कल्याणकारी हो |
प्रश्न 10.बातचीत निबंध का सारांश लिखिए ?
उत्तर – बातचीत निबंध बालकृष्ण भट्ट द्वारा लिखी गई है, बालकृष्ण भट्ट बातचीत के माध्यम से मनुष्य को ईश्वर द्वारा दी गई, अनमोल वस्तु का वावाक्र्शक्ति का सही इस्तेमाल करने को बताते हैं, वह बताते हैं , कि यदि वाक्र्शक्ति मनुष्य में ना होती तो हम नहीं जानते, कि इस गूंगी सृष्टि का क्या हाल होता सभी लोग, सऊदी लोग मानव लुंज पुंज अवस्था में कोने में बैठे होते, बातचीत के विभिन्न तरीके होते हैं, घरेलू बातचीत मन बहलाने का ढंग है, वे बताते हैं कि जहां आदमी की अपनी जिंदगी मजेदार बनाने के लिए खाने-पीने चलने फिरने आदि की जरूरत है, ठीक उसी प्रकार बातचीत भी मनुष्य के जीवन के लिए अति आवश्यक है | जब तक मनुष्य बातचीत नहीं करता, तब तक उसके गुण दोष के बारे में पता नहीं लगाया जा सकता, अगर मनुष्य के अंदर कुछ गलतफहमियां या धुआ जमा हो जाता है, तब वह बातचीत के जरिए उसे दूर किया जा सकता है, उसके बाद उसका मन स्वक्ष और आनंदमय हो जाता है, जब दो व्यक्ति आपस में बात करते हैं, तो वह दिल की बात खुलकर करते हैं, परंतु जब दो या दो से अधिक व्यक्ति हो जाते हैं, तो केवल राम रमौल की बात होती है, बालकृष्ण भट्ट बातचीत का उत्तम तरीका यह मानते है, की हम वह शक्ति पैदा करे की अपने आप बात कर सके |
Bihar Board Class 12th Hindi Chapter 3 सम्पूर्ण क्रान्ति Objective Solution
पाठ - 3
शीर्षक - सम्पूर्ण क्रान्ति
लेखक- जय प्रकाश नारायण
प्रश्न 1.जयप्रकाश नारायण का जन्म कब हुआ था ?
उत्तर – 11 अक्टूबर 1902
प्रश्न 2.जयप्रकाश नारायण का जन्म कहां हुआ था ?
उत्तर – सिताब दियारा गांव
प्रश्न 3.जयप्रकाश नारायण को बचपन में किस नाम से पुकारा जाता था ?
उत्तर – बादल
प्रश्न 4.किसको लोकनायक के नाम से जाना जाता है ?
उत्तर – जयप्रकाश नारायण को
प्रश्न 5.जयप्रकाश नारायण की माता का क्या नाम था ?
उत्तर – फुल रानी
प्रश्न 6.जयप्रकाश नारायण के पिता का क्या नाम था ?
उत्तर – हरस दयाल
प्रश्न 7.जयप्रकाश नारायण के पत्नी का क्या नाम था ?
उत्तर – प्रभावती देवी
प्रश्न 8.जयप्रकाश नारायण कांग्रेश में कब शामिल हुए ?
उत्तर – 1922
प्रश्न 9.1974 में छात्र आंदोलन का नेतृत्व किसने किया ?
उत्तर – जयप्रकाश नारायण
प्रश्न 10.किस के मार्गदर्शन में जनता पार्टी का गठन होगा ?
उत्तर – जयप्रकाश नारायण
प्रश्न 11.जयप्रकाश नारायण को समाज सेवक के लिए 1965 में कौन सामान्य मिला ?
उत्तर – मैग्सेसे
प्रश्न 12.जयप्रकाश नारायण को भारत रतन सामान्य कब मिला ?
उत्तर – 1998
प्रश्न 13.किसने कहा था अभी ना जाने कितने मिलो इस देश की जनता को जाना है ?
उत्तर – जवाहरलाल नेहरू
प्रश्न 14.किस अस्पताल में दिनकर का निधन हुआ था ?
उत्तर – बलिगठन
प्रश्न 15.जयप्रकाश नारायण को किसका दलाल कहा गया है ?
उत्तर – अमेरिका
प्रश्न 16.जयप्रकाश नारायण के स्वास्थ्य पर निगरानी रखने वाला डॉक्टर का नाम था ?
उत्तर – डॉक्टर रहमान
प्रश्न 17.जयप्रकाश जी को किस का भाषण सुनकर अमेरिका जाने की प्रेरणा मिली ?
उत्तर – स्वामी सत्यदेव
प्रश्न 18.फ्री प्रेस के मालिक कौन थे ?
उत्तर – सदानंद जी
प्रश्न 19.ब्रेन ऑफ मुंबई किसे कहा जाता था ?
उत्तर – उमा शंक दीक्षित
प्रश्न 20.जयप्रकाश नारायण ने आईएसी की परीक्षा कहां से पास की ?
उत्तर – बिहार विद्यापीठ
प्रश्न 21.लेनिन की मृत्यु कब हुई थी ?
उत्तर – 1924
प्रश्न 22.जयप्रकाश जी मार्क्सवादी कब बने ?
उत्तर – 1924
प्रश्न 23.1974 में बिहार प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन थे ?
उत्तर – अब्दुल गफूर
प्रश्न 24.किसे लोकनायक के नाम से जाना जाता है ?
उत्तर – जयप्रकाश नारायण
प्रश्न 25.प्रजा सोशलिस्ट पार्टी का गठन कब हुआ ?
उत्तर – 1952
प्रश्न 26.जयप्रकाश नारायण को भारत रत्न की उपाधि दी गई ?
उत्तर – 1998
प्रश्न 27.उर्वशी किसकी रचना है ?
उत्तर – रामधारी सिंह दिनकर
प्रश्न 28.माटी की मूर्ति रचना किसकी है ?
उत्तर – रामवृक्ष बेनीपुरी
प्रश्न 29.दिनकर जी की लिए प्रसिद्ध है ?
उत्तर – साहित्यिक रचना के लिए
प्रश्न 30.जयप्रकाश नारायण को भारत की जनता किस नाम से याद करती है ?
उत्तर – लोकनायक
प्रश्न 31.जयप्रकाश नारायण ने संपूर्ण क्रांति वाला ऐतिहासिक भाषण कहां और कब दिया था
उत्तर – पटना में 5 जून 1974 को
प्रश्न 32.जयप्रकाश नारायण के बचपन का क्या नाम था ?
उत्तर – बाउल
प्रश्न 33.जयप्रकाश नारायण ने की साल छात्र आंदोलन का नेतृत्व किया था ?
उत्तर – 1974
प्रश्न 34.जयप्रकाश नारायण के पिता जी का क्या नाम था ?
उत्तर – हरसू दयाल
प्रश्न 35.जयप्रकाश नारायण रचित पाद का नाम क्या है ?
उत्तर – संपूर्ण क्रांति
प्रश्न 36.संपूर्ण क्रांति क्या है ?
उत्तर – भाषण
प्रश्न 37.संपूर्ण क्रांति किसकी देन है ?
उत्तर – जयप्रकाश नारायण
प्रश्न 38.पूर्ण क्रांति पाठ में दिया गया भाषण किसका है ?
उत्तर – जयप्रकाश नारायण का
प्रश्न 39.जयप्रकाश नारायण का जन्म कहां हुआ था ?
उत्तर – सिताबदियारा
प्रश्न 40.1947 में छात्र आंदोलन का नेतृत्व किसने किया ?
उत्तर – जयप्रकाश नारायण
प्रश्न 41. संपूर्ण क्रांति की शुरुआत कब हुई थी ?
उत्तर – 1974
प्रश्न 42.जयप्रकाश नारायण को समाज सेवा के लिए किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
उत्तर – मैं विशेष सम्मान
प्रश्न 43.जयप्रकाश नारायण मद्रास में अपने किस मित्र के साथ रुके थे ?
उत्तर – ईश्वर अय्यर
प्रश्न 44.जयप्रकाश नारायण कौन सा देश का भविष्य किसके हाथों में है ?
उत्तर – नई पीढ़ी
प्रश्न 45.दिनकर जी को किस के घर पर दिल का दौरा पड़ा था ?
उत्तर – रामनाथ जीगोय नका
प्रश्न 46.संपूर्ण क्रांति का नारा किसने दिया था ?
उत्तर – जयप्रकाश नारायण
प्रश्न 47.पुलिस के बड़े उच्चाधिकारी ने किस से मुंह से सुना था कि जयप्रकाश नारायण नहीं होते तो बिहार जल गया होता ?
उत्तर – दीक्षित जी के
प्रश्न 48.जयप्रकाश नारायण की मित्रता को ठोस मानते थे ?
उत्तर – अंडरग्राउंड जमाने की
प्रश्न 49.जयप्रकाश नारायण किसके भाई थे ?
उत्तर – जवाहरलाल जी के
____________________________________________________________________
*अगर आप बिहार बोर्ड 12th or 10th के सभी विषयों का नोट्स pdf ऐ-बुक में पढ़ना चाहते है तो आप हमारे वेबसाइट बिहार बोर्ड टारगेट www.biharboardtarget.com पर विजित करे* ! धन्यवाद !
____________________________________________________________________
- HINDI-3|हिंदी Subjective Pdf E-Book (वर्णिका) Click Link ⬇️
- पाठ -1 दही वाली मांगम्मा ⇦
- पाठ -2 ढहते विश्वास ⇦
- पाठ -3 माँ ⇦
- पाठ -4 नगर ⇦
- पाठ -5 धरती कब तक घूमेगी ⇦