![]() |
www.storyofluck.com |
Class-10 Geography Part-7 निर्माण उधोग Pdf| Bihar Board Class-10 Geography Subjective Question answer निर्माण उधोग
Bihar Board Class 10 Geography Solutions निर्माण उधोग Subjective,
1. उद्योग के स्थानीयकरण के तीन मुख्य कार्य को लिखे
उतर---- कच्चा माल शक्ति
के साधन जल की सुलभता
2. उपभोक्ता उद्योग से आप क्या समझते हैं
उतर---- ऐसा उद्योग जो
उत्पादक होकर सीधे उपयोग के लिए आते हैं तो उसे हम उपभोक्ताओं उधोग कहते हैं
जैसे पंखा
3. मुंबई को सूती वस्त्र की महानगरी क्यों कहा जाता है
उतर---- मुंबई को सूती
वस्त्र की महानगरी इसलिए कहा जाता है कि सिर्फ मुंबई महानगर में भारत का लगभग एक
चौथाई सूती कपड़ा तैयार किया जाता है
4. कृषि आधारित उद्योग और खनिज आधारित उद्योग के अंतर को लिखें
उतर---- कृषि आधारित उद्योग सूती वस्त्र जूट रेश्मी ऊनी
वस्त्र चीनी उद्योग इत्यादि है जबकि खनिज आधारित उद्योग लोहा इस्पात उधोग इत्यादि
है|
5. लोहा इस्पात उद्योग को आधारभूत उद्योग क्यों कहा जाता है
उतर---- लोहा इस्पात
उद्योग को आधारभूत उद्योग इसलिए कहते हैं क्योंकि उद्योगों के लिए मशीनें और वाहन के
विभिन्न साधनों के लिए मोटर गाड़ी का इंजन तथा कृषि के विभिन्न यांत्रिकी उद्योग
द्वारा बनाए जाते हैं
6. विनिर्माण से आप क्या समझते हैं
उतर---- कच्चे मालों द्वारा जीवन उपयोगी वस्तुओं का
निर्माण करना ही विनिर्माण कहलाता है जैसे गन्ना से चीनी उद्योग लौह अयस्क इसे
लोहा उद्योग एवं पटसन से जूट उद्योग इत्यादि
7. सार्वजनिक और निजी उद्योग में अंतर स्पष्ट करें
उतर---- ऐसा उद्योग जिसका संचालन एवं देखरेख सरकार करती है ऐसे उद्योग को
सार्वजनिक उधोग कहते हैं ऐसा उद्योग जिसका संचालन या देखरेख एक निजी व्यक्ति करता है उसको निजी उद्योग कहते
हैं
8. स्वामित्व के आधार पर उद्योगों को उदाहरण सहित वर्गीकृत
कीजिए
उतर---- स्वामित्व के आधार
पर उद्योगों को दो भागों में बांटा गया है जो इस प्रकार से है
(क) सार्वजनिक उद्योग ऐसा उद्योग जिसका संचालन स्वयं सरकार करती है उसे सार्वजनिक उद्योग कहते हैं जैसे दुर्गापुर तथा भिलाई का लोहा इस्पात उद्योग
ख.
संयुक्त
निजी सहकारी उद्योग
ऐसा उधोग जिसका संचालन एक निजी व्यक्ति करता है उसे संयुक्त निजी उद्योग कहते हैं
जैसे महाराष्ट्र का चीनी उद्योग तथा गुजरात का दुग्ध
उत्पादन करने वाला अमूल उद्योग
9. भारत में सूचना एवं प्रौद्योगिकी उद्योग का विवरण दीजिए
उतर---- इस उद्योग को
ज्ञान आधारित उद्योग भी कहते हैं क्योंकि इसमें उत्पादन के लिए विशिष्ट ज्ञान उच्च
प्रौद्योगिकी और निरंतर शोध और अनुसंधान की आवश्यकता होती है अतः यह उद्योग है जो
मुख्यतः सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित है इसमें देश के आर्थिक ढांचे तथा लोगों की
जीवनशैली में बहुत क्रांति ला दिया है भारत का बेंगलुरु ऐसा शहर जो सूचना एवं
प्रौद्योगिकी उद्योग के लिए विश्व विख्यात है इस उद्योग के अंदर ट्रांजिस्टर
टेलीविजन टेलीफोन कंप्यूटर जैसे उपकरण लगातार उपयोग किया जाता है वर्तमान समय में
भारतीय अर्थव्यवस्था में रोजगार से प्राप्त महिलाओं की 30 % संख्या सूचना
प्रौद्योगिकी क्षेत्र में कार्य कर रही है विदेशी मुद्रा प्राप्त करने का
महत्वपूर्ण साधन बन चुका है इसलिए इस बाहरी स्रोत भी कहते हैं
जैसे महाराष्ट्र का चीनी उद्योग तथा गुजरात का दुग्ध उत्पादन करने वाला अमूल उद्योग
10. भारत में सूती वस्त्र उद्योग के वितरण का वर्णन करें
उतर---- भारत में आधुनिक ढंग पर सूती वस्त्र उद्योग के
प्रथम सफल कारखाने 1854 में मुंबई में
कौआसगी डाबर द्वारा स्थापित की गई भारत का सबसे बड़ा संगठित एवं व्यापक उधोग है देश
का सबसे बड़ा विकेन्द्रीकरण उधोग है देश के अधिकांशतः सूत्री वस्त्र मिले जहाँ
मिलती है उसका वितरण इस प्रकार से है
(क)महाराष्ट्र देश में सूती वस्त्र के उत्पादन में महाराष्ट्र का प्रथम स्थान है यह मुंबई पुणे अमरावती सोलापुर जलगांव में है मुंबई को सूती वस्त्र की राजधानी कहते है
(ख) गुजरात अहमदाबाद सूरत बड़ोदरा परोबंदर प्रमुख सूत्री वस्त्र उधोग केंद्र है अहमदाबाद को पूर्व बोस्टन कहा जाता है यहाँ उतम किस्म का कपड़ा बनाया जाता है
(ग) पश्चिम बंगाल यहां बाजार को ध्यान में रखकर उद्योग की स्थापना की गई प्रमुख केंद्र हावड़ा हुगली चौबीस प्रागडा मुसिर्दाबाद आदि है
(घ) तमिलनाडु सूती कपड़ों की सार्वधिक मिले तमिलनाडु में भी है इसका प्रमुख केंद्र चेन्नई मुद्रे इत्यादि है इसके अलावा उत्तर प्रदेश में कानपुर में बनारसी आगरा पंजाब में अमृतसर लुधियाना तथा बिहार में गाया पटना इत्यादि है
Political Science|राजनितिक शास्त्र Subjective Pdf E-Book All Part Click Link ⬇️
- पाठ -1 सता की साझेदारी ⇦
- पाठ -2 संघवाद ⇦
- पाठ -3 लोकतान्त्रिक और विविधता ⇦
- पाठ -4 जाती, धर्म और लैंगिक मसले ⇦
- पाठ -5 जन-संघर्ष और आन्दोलन ⇦