![]() |
www.storyofluck.com |
Class-10 Geography आपदा प्रबंधन Subjective -15 (इकाई 4) | 10th class geography | आपदा प्रबंधन
Bihar Board Class 10 Social Science Solutions आपदा प्रबंधन,
1. हेम रेडियो के उपयोग पर प्रकाश डालें
उतर---- हेम रेडियो को एमेच्योर के नाम से भी जाना जाता
है इसका प्रयोग गैर वाणिज्यिक परियोजनाओं के लिए किया जाता है जिसके संचालन में
ऊर्जा की आवश्यकता जनरेटर हो या बैटरिया के
द्वारा पूर्ति की जाती है हेम रेडियो अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार नियमों के अनुसार
कार्य करता है इसका प्रयोग बड़ी बड़ी प्राकृतिक आपदा वाले क्षेत्र में किया जाता
है
2.आग लगने की स्थिति में क्या प्रबंध करना चाहिए उल्लेख करें
उतर---- आग लगने की स्थिति
में निम्नलिखित प्रबंध करना चाहिए जिसका उल्लेख है इस प्रकार से है
(i) आग
लगने की स्थिति में सबसे पहले आग में फंसे हुए लोग को बाहर निकालना चाहिए
(ii) घायल
को तत्काल प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल पहुंचाना चाहिए
(iii) प्राथमिक
उपचार में ठंडा पानी डालना बर्फ से सालाना आदि का प्रयोग करना चाहिए
(iv) आग
के फैलाव को रोकने के लिए बालू मिट्टी तालाब के जल का उपयोग करना चाहिए
(v) यदि
बिजली से आग लगी हो तो सबसे पहले बिजली का तार काटना जरूरी है
3.भूकंप के प्रभाव को
रोकने या कम करने के लिए किन्ही चार उपायों को लिखिए
उतर---- भूकंप के प्रभाव
को कम करने के लिए सुरक्षित आवास निर्माण कर भी भीषण छति को कम किया जा
सकता है इसके लिए 4 उपाय निम्नलिखित है
(i) भवनों को आयताकार होना चाहिए
(ii) मकान
के न्यू को मजबूत एवं भूकंप रोधी होना चाहिए
(iii) लंबी दीवारों को सहारा देने के लिए एक पत्थर
कंक्रीट के कॉलम होनी चाहिए
(iv) निर्माण के पूर्व आस्था विशेष की मिट्टी का
वैज्ञानिक अध्ययन होना चाहिए तभी न्यू तथा निर्माण कार्य होना चाहिए
(i) आग लगने की स्थिति में सबसे पहले आग में फंसे हुए लोग को बाहर निकालना चाहिए
(ii) घायल को तत्काल प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल पहुंचाना चाहिए
(iii) प्राथमिक उपचार में ठंडा पानी डालना बर्फ से सालाना आदि का प्रयोग करना चाहिए
(iv) आग के फैलाव को रोकने के लिए बालू मिट्टी तालाब के जल का उपयोग करना चाहिए
(v) यदि बिजली से आग लगी हो तो सबसे पहले बिजली का तार काटना जरूरी है
(i) भवनों को आयताकार होना चाहिए
(ii) मकान के न्यू को मजबूत एवं भूकंप रोधी होना चाहिए
(iii) लंबी दीवारों को सहारा देने के लिए एक पत्थर कंक्रीट के कॉलम होनी चाहिए
(iv) निर्माण के पूर्व आस्था विशेष की मिट्टी का वैज्ञानिक अध्ययन होना चाहिए तभी न्यू तथा निर्माण कार्य होना चाहिए
4.आपदा प्रबंधन के उद्देश्य की विवेचना करें
उतर---- आपदा के पूर्व पश्चात इससे होने वाली क्षति के
प्रभाव को कम करने या नियंत्रण करने की तैयारी को आपदा प्रबंधन कहा जाता है आपदा
से ना केवल विकास कार्य रुक जाता है बल्कि कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है जिससे
बचाव के लिए आपदा प्रबंधन की आवश्यकता होती है आपदा प्रबंधन के निम्नलिखित
उद्देश्य है जो इस प्रकार से है
(i) आपदा
के समय घटनाओं के प्रभाव को कम करना
(ii) आपदा
के दौरान संसाधनों एवं मानव की रक्षा करने का प्रयास करना
(iii)आपदा
जैसी घटनाओं का युवा वर्ग में प्रशिक्षण दिया जाना
(iv) आपदा
ग्रस्त क्षेत्रों की पहचान करना और क्षेत्र का निर्धारण करना आम लोगों का आपदा जैसी
घटनाओं के प्रति जागरूकता करना
HINDI-2|हिंदी Subjective Pdf E-Book (काव्य-खंड) Click Link ⬇️