www.storyofluck.com |
Bihar Board Class 10 Geography Solutions बिहार उधोग एवं परिवहन,
बिहार उधोग एवं परिवहन
1. गंगा किनारे स्थित महत्वपूर्ण औद्योगिक केंद्रों का उल्लेख
कीजिए
उतर---- बिहार में गंगा नदी के किनारे स्थित महत्वपूर्ण
उद्योगों में चर्म उद्योग प्लास्टिक उद्योग तथा कांच के उधोग प्रमुख है क्योंकि इन तीनों उद्योगों के लिए जल
की अधिक जरूरत होती है जो गंगा नदी से पूरा किया जाता है
2. बिहार में जूट उद्योग पर टिप्पणी लिखिए
उतर---- बिहार में जूट उद्योग की स्थिति अच्छी नहीं है
क्योंकि बिहार में जूट की खेती आंशिक रूप से की जाती है फिर भी पूर्णिया कटिहार और
दरभंगा जिले में जुट के कारखानों को स्थापित किया गया है
3.औधोगिक विकास हेतु बियाड़ा के पहल को बताएं
उतर---- बिहार में औद्योगिक विकास हेतु बिहार औद्योगिक क्षेत्र को
द्वारा कुछ साहसी कदम उठाए गए है बिआडा के दवारा नै इकाइयों को स्थापित करने के
लिए 24 घंटो के अन्दर लाइंसेस देने की व्यावस्था की गई है
4.जमालपुर में किस चीज का वर्कशॉप है और क्यों प्रसिद्ध है
उतर---- जमालपुर में रेलवे
वर्कशॉप स्थित है यह इसलिए प्रसिद्ध है कि यह एशिया महादेश का पहला वर्कशॉप है
जिसमें कम से कम 10 हजार मजदुर काम करते है इसकी स्थापना 1875 में हुई थी
5. राजगीर की औद्योगिक विकास पर अपना विचार प्रकट कीजिए
उतर---- राजगीर बिहार का
वैसा स्थान है जो पर्यटन स्थल की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है राजगीर के अंदर देश
विदेश से आने वाले पर्यटकों की संख्या इतनी अधिक होती है कि उन्हें पूर्ण सुरक्षा
दे दी जाए तो बिहार सरकार के आय का महत्वपूर्ण स्रोत होगा
6. मुंगेर में कौन – कौन से उधोग विकसित है
उतर---- मुंगेर में तंबाकू बंदूक तथा रेलवे वर्कशॉप जैसे
उद्योग स्थापित है मुंगेर बिहार का वैसा जिला है जो झारखंड का सीमावर्ती होने से कच्चा
माल आसानी से प्राप्त करता है फलतः उपरोक्त उद्योग विकसित अवस्था में है
7. उतरी बिहार की अपेक्षा दक्षिणी बिहार में सड़कों का विकास
अधिक हुआ है क्यों
उतर---- उतरी बिहार की
अपेक्षा दक्षिण बिहार में सड़कों का अधिक विकास इसलिए हुआ है कि दक्षिणी बिहार सूखाग्रस्त क्षेत्र है जबकि उतरी बिहार बाढ़
ग्रस्त होने से सड़क प्रत्येक वर्ष बर्बाद हो जाती है
8. बिहार में नदियों
का परिवहन क्षेत्र में क्या योगदान है
उतर---- बिहार में नदियों
का परिवहन के क्षेत्र में प्राचीन काल में महत्वपूर्ण स्थान था किंतु पुलों का
निर्माण सड़कों का विकास तथा रेलवे का विस्तार होने से परिवहन के क्षेत्र में
नदियों का योगदान सीमित होता जा रहा है
9. बिहार के प्रमुख हवाई अड्डों का नाम लिखिए और वह कहां कहां
स्थित है
उतर---- बिहार में दो ही प्रमुख
हवाई अड्डा स्थित है जिनका नाम इस प्रकार से है
(i) जय
प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पटना में स्थित है
(ii) बोधगया
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बोधगया में स्थित है इसके अतिरिक्त मुजफ्फरपुर बक्सर भागलपुर तथा बिआडा में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा विकसित करने का
प्रयास जारी है
(i) जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पटना में स्थित है
(ii) बोधगया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बोधगया में स्थित है इसके अतिरिक्त मुजफ्फरपुर बक्सर भागलपुर तथा बिआडा में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा विकसित करने का प्रयास जारी है
10. उतरी बिहार के रेल मार्ग की विवेचना कीजिए
उतर---- उतरी बिहार में रेल मार्ग की विकास करने के लिए मोकामा के
पास राजेंद्र सेतु का निर्माण किया जा रहा है तथा उतरी बिहार में रेल मार्ग के
विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण पुल घाट से लेकर सोनपुर के बीच बनाई जा रही है जो
गांधी सेतु पटना से भी अधिक लंबी है 2002
में हाजीपुर को पूर्व मध्य रेलवे का मुख्यालय बनाकर उतरी बिहार में रेल
मार्ग को विकसित करने का प्रयास जारी है
11. बिहार के जल मार्ग पर अपने विचार प्रस्तुत करें
उतर---- बिहार में जल मार्ग की स्थिति संतोषजनक नहीं है
क्योंकि एक तरफ बिहार समुद्र के किनारे बसा हुआ है राज्य नहीं है तो दूसरी तरफ
प्रमुख नदियों के ताल में अवसाद जमा होने से जल मार्ग विकसित करना संभव नहीं है
12. बिहार में वस्त्र उद्योग पर विस्तार से चर्चा कीजिए
उतर---- वस्त्र उद्योग
बिहार का एक प्राचीन उद्योग है जिसका संबंध शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों से
रहा है यद्यपि कच्चे मालों के अभाव में वस्त्र उद्योग को जीतना विकसित होना चाहिए
उतना नहीं हो पाया है फिर भी भागलपुर का लुंगी एवं चादर औरंगाबाद का दरिया तथा नवादा नालंदा रेशमी
वस्त्र विदेशों में प्रसिद्ध है जबकि ऊनी वस्त्र उद्योग क्षेत्र में बिहार की
स्थिति शून्य के बराबर हैअल्प मात्रा में
मुंगेर मुजफ्फरपुर तथा पटना जिले में भेड़ों के बाल से ऊनी वस्त्र तैयार किया जाता
है `
13. बिहार के प्रमुख सड़क मार्ग के विस्तार एवं विकास पर प्रकाश
डालिए
उतर---- बिहार के सड़क
मार्गों के प्रशासनिक व्यवस्था के दृष्टि से पांच क्षेत्रों में बांटा गया है जो
इस प्रकार से है
(i) राष्ट्रीय
उच्च पथ
(ii) राज्य उच्च पथ
(iii) मुख्य
जिला सड़के
(iv) अन्य जिला सड़क
(v) ग्रामीण
सड़क
बिहार
का राष्ट्रीय उच्च पद संख्या दो सबसे पुराना एवं प्रमुख मार्ग हैजिसे ग्रांड ट्रंक रोड के नाम से जाना जाता है बिहार
का सबसे राजकीय उच्च पद संख्या है जो रंगोली घाट बक्तिआर पर तथा बरौनी तक 398
की.मी. लम्बा है सम्पूर्ण बिहार में नेशनल हाइवे की लम्बाई 3734km है मुख्य जिला सडको की लम्बाई 3818 km है तथा ग्रामीण सडको की लम्बाई 63,261.63 km है
(i) राष्ट्रीय उच्च पथ
(ii) राज्य उच्च पथ
(iii) मुख्य जिला सड़के
(iv) अन्य जिला सड़क
(v) ग्रामीण सड़क
बिहार का राष्ट्रीय उच्च पद संख्या दो सबसे पुराना एवं प्रमुख मार्ग हैजिसे ग्रांड ट्रंक रोड के नाम से जाना जाता है बिहार का सबसे राजकीय उच्च पद संख्या है जो रंगोली घाट बक्तिआर पर तथा बरौनी तक 398 की.मी. लम्बा है सम्पूर्ण बिहार में नेशनल हाइवे की लम्बाई 3734km है मुख्य जिला सडको की लम्बाई 3818 km है तथा ग्रामीण सडको की लम्बाई 63,261.63 km है
14. बिहार के रेल मार्ग अथवा जलमार्ग के संबंध में विस्तार से चर्चा कीजिए
उतर---- बिहार में रेल
मार्ग का विस्तार ईस्ट इंडिया कंपनी के द्वारा 1860 में प्रारंभ किया गया जो गंगा नदी के किनारे
पटना से कोलकता तक विकसित हुआ स्वतंत्रता
के बाद बिहार में रेल मार्ग का विकास करने के लिए छोटी एवं बड़ी लाइनों का विस्तार
किया गया है जिसके तहत 1959 में राजेन्द्र
सेतु का भी निर्माण हुआ देश के हर कोने के लिए एक्सप्रेस एवं सुपरफ़ास्ट रेलों का
परिचलन शुरू हो चूका है राज्य के अन्दर यात्रियों की सुविधा के लिए इंटरसिटी एवं
सवारी गाडी भी चलने लगी है
HISTORY|इतिहास Subjective Pdf E-Book All Part Click Link ⬇️
- पाठ -1 यूरोप में राष्ट्र्वाद का उदय ⇦
- पाठ -2 इंडो-चाइना में राष्ट्रवादी आन्दोलन ⇦
- पाठ -3 भारत में राष्ट्रवाद ⇦
- पाठ -4 भूमंडलीकृत ⇦
- पाठ -5 औद्योगिकरण का युग ⇦
- पाठ -6 काम आराम और जीवन ⇦
- पाठ -7 मुद्रण संस्कृति और आधुनिक दुनिया ⇦
- पाठ -8 उपन्यास समाज और इतिहास ⇦