BSEB Bihar Board Class 10th Geography Solutions Chapter 5 मानचित्र अध्ययन,

www.storyofluck.com

Class-10 Geography Subjective 13 मानचित्र अध्ययन | 10th class Geography pdf file

Bihar Board Class 10 Geography Chapter 5 मानचित्र अध्ययन,


मानचित्र अध्ययन 

1.स्तर रंजन क्या है
उतर----  स्तर रंजन विभिन्न आकृतियों को अनेक वास्तविक रंग में रंगने का एक विधि है जिसमें जल को नीले रंग से मैदानी भागों को हरे रंग से बर्फीले स्थान को उजले रंग से तथा पर्वतीय क्षेत्र को काले रंग से रंगना चाहिए

2.हैश्युर विधि तथा पर्वतीय छायाकरण विधि में अंतर स्पष्ट कीजिए
उत्तर -  हैश्युर विधि तथा पर्वतीय छायाकरण विधि में निम्नाकित अंतर है जो इस प्रकार से है

i.हैश्युर विधि  हैश्युर विधि के अन्दर मानचित्र में महीन पतली एवं खंडित रेखा खिची जाती है
हैश्युर विधि में ढाल वाले स्थान को विल्कुल काला कर दिया जाता है

ii.पर्वतीय छायाकरण विधि  -- जबकि पर्वतीय छायाकरण विधि  में उत्तर पश्चिम दिशा से प्रकास पड़ता हुआ दिखाई देता है
जबकि पर्वतीय छायाकरण विधि   में दरार दिया जाता है
3.समोच्च रेखाओं द्वारा सबका वकार पहाड़ी का प्रदर्शन किस प्रकार किया जाता है
उतर----  समोच्च रेखा के माध्यम से शिकवाकार पहाड़ी को मानचित्र प्रदर्शित करने के लिए पहाड़ के चौड़ाई वाले क्षेत्र से ऊपरी भाग तक एक सघन उचाई में समोच्च रेखाएं खींची जाती है उन सभी रेखाओं के ऊपर वृत्ताकार आकृति बनते हुए ऊंचाई को एक अंक के रूप में प्रदर्शित किया जाता है

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

4.समोच्च रेखा क्या है इसके द्वारा विभिन्न प्रकार के डालो का प्रदर्शन किस प्रकार किया जाता है
उतर----   समोच्च रेखा एक ऐसी क्लापनिक   रेखा है जिसके द्वारा मानचित्र पर कोई आकृति बनाई जा सकती है दिए गए मानचित्र पर यदि मानचित्र की ऊंचाई दिखानी हो तो   समोच्च रेखाएं समान दूरी पर तथा समान ऊंचाई पर खींची जानी चाहिए सभी समोच्च रेखाओं के ऊपर आकृति को बनाते हुए सब से भीतर वाले समोच्च रेखा की ऊंचाई को सबसे अधिक लिखनी चाहिए     

Arthvayastha|अर्थव्यवस्था Subjective Pdf E-Book All Part Click Link ⬇️