Bihar Board Class 10th Hindi दही वाली मंगम्मा Subjective , दही वाली मंगम्मा प्रश्न उत्तर, Class 10 Hindi Chapter 1 दही वाली मंगम्मा Question Answer in Hindi, Bihar Board 10th Class Hindi Solutions Varnika Chapter 1 दही वाली मंगम्मा Subjective Objective Question Answer, कक्षा 10 हिंदी वर्णिका पाठ 1 दही वाली मंगम्मा का उत्तर, Class 10 Hindi Book Solutions Varnika Chapter 1 दही वाली मंगम्मा in hindi bihar board, Class 10 दही वाली मंगम्मा प्रश्न उत्तर, Class-10 Hindi varnika दही वाली मंगम्मा part-1|Varnika dahee mangamma Hindi|10th Class Hindi Varnika,NCERT Question Class 10,
Class 10 Hindi Chapter 1 दही वाली मंगम्मा Subjective Solution in Hindi Bihar Board
पाठ – 1
शीर्षक – दही वाली मंगम्मा
लेखक – श्रीनिवास
जन्म – 6 जून 1891 में
प्रश्न 1. मंगम्मा का अपनी बहू के साथ किस बात को लेकर विवाद था ?
उत्तर – मंगम्मा का अपनी बहू के साथ स्वतंत्रता को लेकर विवाद थी, यह सत्य है, कि संसार में सास और बहू में स्वतंत्रता की होड़ लगी रहती है, मां बेटे पर अपना अधिकार जमाना चाहती है, तो मंगम्मा की बहू अपने पति पर अपना अधिकार जमाना चाहती है, मंगम्मा की बहू ने किसी बात को लेकर वह अपने बेटे को खूब पीटी मंगम्मा अपने पोते की पिटाई से दुखी होकर वह अपनी बहू को भला बुरा कह दी, बेटे पर अधिकार को लेकर मंगम्मा और उसकी बहु में विवाद था |
प्रश्न 2. रंगप्पा कौन था और वह मंगम्मा से क्या चाहता था ?
उत्तर – रंगप्पा शौकीन तबियत रखने वाला एक जुवारी था, वह मंगम्मा से कर्ज लेना चाहता था,, वह भलीभांति जानता था, कि मंगम्मा अपने बहु बेटे से अलग रहती है, और उसके पास पैसे रहते हैं, मां बेटे में कलह के कारण व लाभ उठाना चाहता था |
प्रश्न 3. बहू ने सास को मनाने के लिए कौन सा तरीका अपनाया ?
प्रश्न 4. इस कहानी का कथावाचक कौन है ? उसका परिचय दीजिए ?
उत्तर – इस कहानी का कथावाचक लेखक की मां है, कहानी का कथावस्तु लेखक की मां द्वारा बताया गया है, मंगम्मा जब दही बेचने के लिए लेखक के घर आती है, तब लेखक की मां से घनिष्ठ हो जाता है, जब मंगम्मा ने अपने घर की सारी कथा सुनाती है, तब लेखक की मां मंगम्मा को धीरज बांधते हुए समझाती है, कि आदमी को परिस्थिति से नहीं घबराना चाहिए, सब कुछ पहले जैसा ठीक हो जाएगा, इस तरह लेखक की मां समझाने की कोशिश करती है, जिससे पता चलता है, कि लेखक की मां बहुत अच्छे स्वभाव की थी |
प्रश्न 5. मंगामा का चरित्र चित्रण कीजिए ?
उत्तर – मंगम्मा इस कहानी के प्रमुख पात्र है, कहानी की कथावस्तु इसके इर्घ गिर्घ घूमती रहती है, पति के मरने के बाद मंगम्मा कभी या नहीं सोचती थी, कि उसका बेटा पत्नी के कहने पर उसको छोड़ देगा, मंगम्मा दही बेचकर अपनी जीवन यापन करती थी, वह एक भोली भाली भारतीय नारी थी, उसको अपने पोते से बहुत प्रेम था, वह एक दिन के लिए भी अपने पोते से अलग नहीं रहना चाहती है, जिससे स्पष्ट होता है, कि उसके अंदर मातृत्व और प्रेम की भावना थी, मंगम्मा संपूर्ण भारतीय नारी की नेतृत्व करती दिखाई पड़ती है, उसके अंदर प्रेम स्वभाव तथा ममता भरा पड़ा हुआ है |
Related Search
दही वाली मंगम्मा किस भाषा से अनूदित कहानी है,
बहू ने सास को मनाने के लिए कौन सा तरीका अपनाया,
दही वाली मंगम्मा शीर्षक पाठ में बहू ने सास से समझौता क्यों कर लिया,
वर्णिका भाग 2 pdf,
दही वाली मंगवा किस भाषा की कहानी है,
रंग का कौन था,
मंगवा कहां की रहने वाली है,
इस कहानी का कथावाचक कौन है उसका परिचय दीजिए,
HINDI -1|हिंदी Subjective Pdf E-Book (गध खंड) Click Link ⬇️
- पाठ -1 श्रम विभाजन जाति प्रथा ⇦
- पाठ -2 विष के दांत ⇦
- पाठ -3 भारत से हम क्या सीखे ⇦
- पाठ -4 नाख़ून क्यों बढ़ता है ⇦
- पाठ -5 नागरी लिपि ⇦
- पाठ -6 बहादुर ⇦
- पाठ -7 परंपरा का मूल्यांकन ⇦
- पाठ -8 जित जित मै निरखत हूँ ⇦