Class 10th Hindi Subjective & Objective Question Answer 2021. Class 10 Hindi Subjective Question In Hindi| Class 10th Hindi Objective & Subjective | Class 10th Hindi Objective Question 2021|Hindi 10th class Objective 2021,Class 10 NCERT Solution|कक्षा 10 हिंदी VVI Subjective Answer 2021|
1. पाप्पाति कौन थी वह शहर क्यों लायी गयी
Ans --- पपपाति वल्ली आमला की बेटी थी जो मेनिनजाइटिस नामक बीमारी से पीड़ित थी वह शहर में इलाज कराने के लिए लाई गई थी2.माँ मंगू को अस्पताल में क्यों भर्ती कराना चाहती थी
Ans --- मां अस्पताल के व्यवस्था से मन ही मन कांप जाती थी वह लोगों को अस्पताल के लिए गौशालाओं की उपमा देती थी मांगू बिस्तर पाखाना पेशाब कर देती थी खिलाने पर ही खाती थी इसलिए मां को लगता था कि मांगू की सेवा कोई नहीं कर सकता जब एक मां सेवा नहीं कर सकती तो अस्पताल वाले क्या करेंगे इसलिए मां मांगु को अस्पताल में भर्ती नहीं करना चाहती थी3. कवि की दृष्टि में माली – मालिन कौन है
Ans --- कवि ने माली और मालिक श्री कृष्ण और राधिका को कहा है क्योंकि यह दोनों प्रेम वाटिका के माली और मालिन है इन दोनों को प्रेम रस में डूबा देखकर कर कवी को लगता है कि यह दोनों प्रेम वाटिका के माली और मालिक है4.दिनकर की दृष्टि में आज के देवता कौन है
Ans --- कवि की दृष्टि में आज के देवता सड़क खेत खलियान कारखानों में काम करने वाले मेहनती व्यक्ति है यह देवता खेतों खली और सड़कों पर ही मिलेंगे5.मनुष्य की छ्याएं कहाँ और क्यों पड़ी हुई है
Ans --- मनुष्य की छाया हिरोशिमा पर गिराया गया परमाणु बम के कारण पड़ी हुई है मानव निर्मित बम ने मानव को ही तबाही के घर में ढकेल दिया उस समय जब हिरोशिमा परमाणु बम गिराया गया तब उसके तीव्र गर्मी के कारण मानव का शरीर मोम के समान गल गया6.झोले में मछलिया लेकर बच्चे पतली गली में दौड़ते हुए क्यों घुस गए
Ans --- झोले में मछलियां लेकर बच्चे दौड़ते हुए पतली गली में इसलिए घुस गए थे क्योंकि उस समय जोर जोर से बारिश हो रही थी तथा मछलियों को मरने का डर भी हो गया था7.लखनऊ और रामपूर से विरजू महाराज का क्या संबंध है
Ans --- लखनऊ और रामपुर से बिरजू महाराज का सम्मान यही है कि पंडित बिरजू महाराज का जन्म लखनऊ में हुआ था वह रामपुर में अपने बाबूजी के साथ बचपन बिताई8.बढ़ते नाख़ून दवारा प्रकृति मनुष्य को क्या याद दिलाती है
Ans --- बढ़ते नाखून द्वारा प्राकृतिक मनुष्य को प्रसूता की याद दिलाती है9.पहली बार दिखे बहादुर का वर्णन अपने शब्दों में करे
Ans --- पहली बार जब बहादुर आया तो वह सफेद नेकर आधी बांह की सफेद कमीज और भूरे रंग का जूता पहना था उसका शरीर ठिगना और चकइट था मुंह गोरा और चपटा था उसका उम्र लगभग 12 से 13 वर्ष का था10.जातिवाद के पोषक उसके पक्ष में क्या तर्क देते है 2018
Ans --- जातिवाद के पोषक उनके पक्ष में यही कहते हैं कि कर्म के अनुसार जाति का विभाजन हुआ है उनका मानना है कि जाति के आधार पर काम का बंटवारा हो ना चाहिए पर परंतु यह तर्क विकास में और बाधक है!11.खोखा किन मामलो में अपवाद था
Ans --- सेन साहब के पुत्र का जन्म उस समय हुआ जब उनके 5 लडकिया थी तथा उनका कोई पुत्र नहीं था उस समय उनके यहाँ एक पुत्र का जन्म हुआ जो उनके बुढ़ापे का अंतिम सहारा था तथा खोखा मुखर्ता और उदंडता में आपवाद था12.ला शत्रुज क्या है और वह कहाँ अवस्थित है
Ans --- ला शत्रुज ईसाई समुदाय का एक ईसाई मठ है बहुत दिनों तक उसका धार्मिक उपयोग होता रहा है ला रोन नदी के किनारे अवस्थित है आजकल उसका मुख्य आयोग रंगमंच और लेखन के लिए होता13.वाणी कब विष के समान हो जाती है
Ans --- हमारी नजर में वाणी कब विष के समान हो जाती है जब व्यक्ति राम नाम का जप छोड़ कर संसारइक्ता पर चर्चा करता है तो अब उस समय वह विष खाता हैऔर विष ही उगलता है उसी समय वाणी विष के समान हो जाती है
14.संधि की परिभाषा लिखे
Ans--- दो या दो वर्णों के मेल से जो विकार उत्पन्न होता है उसे संधि कहते हैजैसे – विधा+आलय = विधालय
विधा + अर्थी = विधार्थी
15.माँ मंगू को अस्पताल में क्यों नहीं भर्ती कराना चाहती थी
Ans --- मां अस्पताल के व्यवस्था से मन ही मन कांप जाती थी वह लोगों को अस्पताल के लिए गौशालाओं की उपमा देती थी मांगू बिस्तर पाखाना पेशाब कर देती थी खिलाने पर ही खाती थी इसलिए मां को लगता था कि मांगू की सेवा कोई नहीं कर सकता जब एक मां सेवा नहीं कर सकती तो अस्पताल वाले क्या करेंगे इसलिए मां मांगु को अस्पताल में भर्ती नहीं करना चाहती थी16.लक्ष्मी कौन थी उसका घर कहाँ था
Ans --- लक्ष्मी दहाते विश्वास कहानी के प्रमुख पात्र है इसके पति का नाम लक्ष्मण है यह कलकत्ते में नौकरी करते थे इनकी नौकरी से घर का भरण-पोषण पूर्ण रूप से नहीं होता है जिसके कारण लक्ष्मी एक तहसील दार के घर छोटे-मोटे काम कर के घर का भरण पोषण करती है उसके
पूर्वजों एक बीघा खेत छोड़ गए हैं जिस पर लक्ष्मी ने किराए पर हल लेकर खेती कराई है परंतु सुखार हो जाने के कारण पूरा फसल नष्ट हो गया है जिससे लक्ष्मी के घर की स्थिति काफी दयनीय हो हो जाती है तथा वह कांप उठती है बरसात होने के कारण उसे बाढ़ की संभावना दिखती है जिससे वह परेशान होने लगती है
19.जनतंत्र का जन्म कविता का मूल भाव क्या हा i स्पष्ट कीजिए
Ans --- कविता का मूल भाव जनतंत्र की स्थापना है कवि इस पंक्ति के माध्यम से शोषण करने वाले तथा शोषित होने वाले के बीच भेदभाव को मिटाना चाहता है क्योंकि इस व्यवस्था में शासन करने की शक्ति जनता के हाथ में आ जाती है और मनमानी समाप्त हो जाती है20.बिरजू महाराज के जीवन में सबसे दुखद समय कब आया ? उससे सम्बन्धित प्रसंग का वर्णन कीजिए
Ans --- बिरजू महाराज के जीवन में सबसे दुखद समय तब आया जब उनके पिताजी की मृत्यु हो गई उस समय उनके पास पिता का श्राद्ध कार्य करने के लिए भी पैसे नहीं थे उस समय परसों के लिए उन्होंने उस परिस्थिति में भी 10 दिन के अंदर 2 प्रोग्राम किए और अपने पिता जी का 10 वी और 13 वी किएHINDI-2|हिंदी Subjective Pdf E-Book (काव्य-खंड) Click Link ⬇️