हमारे साईट www.storyofluck.com
Bihar Borad 10th Class All Subject Pdf E-book Link Click Here
अनेक शब्दके एक शब्द
1. जो होने से पूर्व किसी बात का अनुमान करे – अनागतविधाता
2. इन्द्र की पुरी - अमरावती
3. कुबेर की नगरी – अलकापुरी
4. दोपहर के बाद का समय – अपराह्न
5. पर्वत के ऊपर की समभूमि – अधित्यका
6. जो थोड़ा जानता हो – अल्पज्ञ
7. जो ऋण ले – अधमर्ण
8. जो साधा न जा सके – असाध्य
9. मोहजनित प्रेम – आसक्ति
10. किसी श्रेष्ठ का मान या स्वागत – अभिनन्दन
11. जिसके आने की तिथि ज्ञात न हो - अतिथि
12. जिसका उल्लंघन करना उचित न हो – अनुल्लंघनीय
13. अनुवाद किया हुआ – अनूदित
14. जिसकी तुलना न हो – अतुलनीय
15. जिसका आदि न हो – अनादि
16. जिसका अन्त न हो – अनन्त
17. जिस पर मुकदमा हो – अभियुक्त
18. जिस पर विश्वास न हो – अविश्वसनीय
19. अपनी ही हत्या करने वाला – आत्मघाती
20. जो दूसरों का बुरा करे – अपकारी
21. शिव के धनुष – पिनाक
22. मध्य रात्रि का समय - निशीथ
23. मरने के करीब – मुमूर्षु / मरणासन्न
24. जो मनुष्य के लिए उचित न हो – अमानुषिक
25. जो स्त्री सूर्य भी न देख सके – असूर्यम्पश्या
26. बिना वेतन के - अवैतनिक
27. सिर से लेकर पैर तक - आपादमस्तक
28. बालक से लेकर वृद्ध तक - आबालवृद्ध
29. बिना प्रयास के – अनायास ।
30. जिसकी आशा न की गई हो - अप्रत्याशित
31. जिसे मापा न जा सके - अपरिमेय
32. दक्षिण दिशा – अवाची
33. पूरब दिशा – प्राची
34. पश्चिम दिशा – प्रतीची
35. जो व्याकरण द्वारा सिद्ध न हो – अपभ्रंश
36. मर्यादा का उल्लंघन करके किया हुआ – अतिकृत
37. जिसका ज्ञान इन्द्रियों के द्वारा न हो – अतिन्द्रिय
38. अध्ययन किया हुआ – अधीत
39. जिसका दूसरा उपाय न हो – अनन्योपाय
40. जिसका अनुभव किया गया हो – अनुभूत
41. महल के भीतर का भाग – अन्तःपुर
42. जिसका पति आया हुआ है – आगत्पतिका
43. जिसका पति आनेवाला है – आगमिष्यत्पतिका
44. चोट खाया हुआ – आहत
45. ऐसी भूमि जो उपजाऊ नहीं हो – ऊसर
46. भूमि को भेदकर निकलनेवाला -उद्भिद्
47. तिनकों से बना घर – उटज
48. जिसमें विष न हो – निर्विष
49. जिसे कर्त्तव्य न सूझ रहा हो – किं-कर्त्तव्यविमूढ़
50. लेख की नकल – प्रतिलिपि
51. जानने को इच्छुक/इच्छावाला - जिज्ञासु
52. जो देर तक स्मरण के योग्य हो – चिरस्मरणीय
53. शासन हेतु नियमों का समूह – संविधान
54. जो चाँदी-जैसा सफेद हो – परुहला
55. जो क्षमा न किया जा सके - अक्षम्य
56. जहाँ पहुँचा न जा सके - अगम्य
57. जिसे सबसे पहले गिनना उचित हो – अग्रगण्य
58. जिसका जन्म पहले हुआ हो – अग्रज
59. जिसका जन्म बाद/पीछे हुआ हो- अनुज
60. जिसकी उपमा न हो – अनुपम
61. जिसका मूल्य न हो – अमूल्य
Read More संज्ञा ,सर्वनाम,वचन,अव्यय, कारक, शब्द ⇦
Read More संधि ,समास ,प्रत्यय ,उपसर्ग ,वर्ण ,विसर्ग ⇦
Read More पर्यायवाची शब्द ⇦
62. जिसके समान अन्य न हो- अनन्य
63. जिसके समान दूसरा न हो- अद्वितीय
64. लाभ की इच्छा/पाने की इच्छा – लिप्सा
65. खाने की इच्छा - बुभुक्षा
66. जीने की इच्छा – जिजीविषा
67. मेघ की तरह गरजनेवाला – मेघनाद
68. विष्णु की तलवार – नन्दक
69. सिर पर धारण करने योग्य – शिरोधार्य
70. जिसका दमन करना कठिन हो - दुर्दम्य
71. जिसको लाँघना कठिन हो – दुर्लंघ्य
72. जो सहज रूप से न पचे (देर से पचने वाला) – गुर
73. जो न जानता हो- अज्ञ
74. जो जातियों के बीच में हो– अन्तर्जातीय
75. आशा में कहीं बढ़कर- आशातीत
76. अधः (नीचे) लिखा हुआ – अधोलिखित
77. जो क्षय न हो सके - अक्षय
78. श्रद्धा से जल पीना – आचमन
79. जो सोचा भी न गया हो - अतर्कित
80. दस वर्षों का समूह – दशक
81. सौ वर्षों का समूह – शताब्दी
82. व्याकरण जाननेवाला –वैयाकरण
83. शक्ति का उपासक – शाक्त
84. जो तत्व सदा रहे – शाश्वत
85. जो हर काम देर से करे – दीर्घसूत्री
86. हाथ की लिखी पुस्तक या मसौदा – पांडुलिपि
87. गिरने से कुछ ही बची इमारत – ध्वंसावशेष
88. वीर पुत्रों को जन्म देनेवाली – वीरप्रसूता
89. गोद ली संतान – दत्तक
90. साधारण लोगों में कही जानेवाली बात – किंवदंती
91. जिसका नाश अवश्यंभावी हो - नश्वर
92. जो पुराणों से संबंध रखता हो – पौराणिक
93. जो वेदों से संबंध रखता हों – वैदिक
94. जिसका जन्म पसीने से हो – स्वेदज
95. जो वचन से परे हो – वचनातीत
96. लौटकर आया हुआ - प्रत्यागत
97. जो पूछने योग्य हो – प्रष्टव्य
98. जंगल की आग – दावानल
99. पेट या जठर की आग – जठरानल
100. समुद्र की आग - वडवानाल
101. रात और संध्या के बीच की बेला – मोधूलि
102. जिसका तेज निकल गया है – निस्तेज
103. जीतने की इच्छा – जिगीषा
104. जो अपने से उत्पन्न हुआ हो - स्वयंभू
105. जो शत्रु की हत्या करे – शत्रुघ्न ।
106. जिसकी पत्नी साथ नहीं हो – वित्नीक
107. जिसके दोनों ओर जल है - दोआव
108. आमावस्या की रात - कुहू
109. कलम की कमाई खानेवाला – मसिजीवी
110. जिस नारी की बोली कठोर हो – कर्कशा
111. जो विश्वभर की भरण-पोषण करे - विश्वंभर
112. जिसकी इच्छा न की जाती हों – अनभिलषित
113. पर्वत के नीचे की समभूमि (तराई) - उपत्यका
114. जहाँ नाटक का अभिनय किया जाय – रंगमंच
115. जो आकाश में विचरण करे - खेचर
116. जो मोह नहीं करता है – निर्मोही
117. जिस शब्द के दो अर्थ हों – श्लिष्ट
118. जो तुरंत जन्मा है – सद्यःजात
119. नींद पर विजय प्राप्त करनेवाला - गुडाकेश
120. जो स्त्री के स्वभाव का हो – स्त्रैण
121. दूसरे के मन की बात जानने वाला – अन्तर्यामी
122. दूसरे के अन्दर की गहराई ताड़न वाला – अन्तर्दर्शी
123. जिसे काटा न जा सके – अकाट्य
124. नकल करने योग्य – अनुकरणीय
125. साधारण नियम के विरुद्ध बात – अपवाद
126. उत्तर दिशा – उदीची
HINDI-3|हिंदी Subjective Pdf E-Book (वर्णिका) Click Link ⬇️