12th hindi question answer mcq book pdf.12th class hindi chapter 11 हस्ते हुए मेरा अकेलापन mcq book.12th class hindi chapter 11 हस्ते हुए मेरा अकेलापन mcq pdf.bihar board 12th hindi mcq answer.bihar board 12th hindi mcq book pdf.12th Hindi Question Answer MCQ
Bihar Board Class 12th Hindi Solution Chapter 11 हँसते हुए मेरा अकेलापन Subjective
पाठ – 11
शीर्षक : हस्ते हुए मेरा अकेलापन
लेखक : मलयत
जन्म : 1935 में
निवास स्थान : आजमगढ़ उत्तरप्रदेश
प्रश्न 1.डायरी क्या है अर्थ डायरी विधा का अर्थ स्पष्ट करे ?
उत्तर – डायरी हिंदी साहित्य की वह विधा है, जिसमे व्यक्ति अपने मन के बातो को कागज पर उतारता है, वस्तुतः डायरी मन का कूड़ा है, यह लेखनीय अभ्यास का उत्तम माध्यम है, इसमें टठास्ता का निर्वहन करण पड़ता है, इसके द्वारा लेखक को लेखन समाग्री मिलती है, डायरी लेखन कुछ लेखको का जीवन जीने जैसा है |
प्रश्न 2.डायरी का लिखा जाना क्यों मुश्किल है ?
उत्तर – डायरी मन का कूड़ा है, डायरी में शब्दों और अर्थो के बिच तठरता कम रहती है, डायरी में व्यक्ति अपनी मन की बातो को कागज में उतारता है, वह अपनी यर्थात को अपने समझने योग्य शब्दों को लिखता है, डायरी खुद के लिए लिखी जाती है, दुसरे के लिए नहीं डायरी लिखने में अपने भाव के अनुसार शब्द नहीं मिल पाते है, यदि शब्दों का भंडार है, तो उन शब्दों के लायक वे भावहीन नहीं होते है, शब्द भवार्थ के आंशिक मेल के कारण डायरी का लिखा जाना मुश्किल है |
प्रश्न 3.किस तारीख की डायरी आपको सबसे प्रभावित लगी ?
उत्तर – 10 मई 1978 को डायरी सबसे प्रभावित नजर आती है, इस डायरी में लेखक नए पाने यर्थात के बारे में लिखा है, उन्होंने जीवन की सच्चाइयो से अपने को रुबरु बातुबी से करवाया है, उन्होंने इस डायरी के माध्यम से स्पष्ट यह दिखाया है, की मनुष्य यर्थात जीता भी है और इसका रचयिता भी है, इस डायरी की एक मूल बात जो बड़ी घरे को छूती है, वह है रचे हुए यर्थाथो का स्वतंत्र हो जाना |
12th Class Hindi Solution Chapter 11 हँसते हुए मेरा अकेलापन Objective
पाठ – 11
शीर्षक – हँसते हुए मेरा अकेलापन
लेखक – मलयज
Class 12th Arts All Subject Solutions Notes ⏪
Class 10th All Subject Solutions Notes ⏪
प्रश्न 1.हँसते हुए अकेलापन के लेखक कौन है ?
उत्तर – मलयज
प्रश्न 2.मलयज की कौन सी रचना है ?
उत्तर – हँसते हुए मेरा अकेलापन
प्रश्न 3.मलयज का जन्म कहां हुआ था ?
उत्तर – महुई आजमगढ़ उत्तर प्रदेश
प्रश्न 4.मलयज का जन्म कब हुआ था ?
उत्तर – 1935
प्रश्न 5.मलयज का मूलनाम क्या था ?
उत्तर – भरत जी श्रीवास्तव
प्रश्न 6.मलयज ने किस मंत्रालय में नौकरी की ?
उत्तर – कृषि मंत्रालय
प्रश्न 7. मलयज के पिता का क्या नाम था ?
उत्तर – त्रिलोकी नाथ वर्मा
प्रश्न 8.मलयज छात्र जीवन में किस रोग से ग्रसित थे ?
उत्तर – क्षयरोग
प्रश्न 9.सेव बेचने वाली लडकी की आयु कितनी थी ?
उत्तर – सात – आठ साल
प्रश्न 10. मलयज के माता का नाम क्या था ?
उत्तर – प्रभावती
प्रश्न 11. सुचना केंद्र में लेखक को आकर्षित करने वाला अधेड़ व्यक्ति कौन था ?
उत्तर – बालभद्र ठाकुर
प्रश्न 12. निम्नलिखित में कौन सी आलोचना मलयज की है ?
उत्तर – कविता से साक्षात्कार
प्रश्न 13. पेड़ किस लिए काटे जा रहे है ?
उत्तर – ईंधन के लिए
प्रश्न 14. कौन सी रचना मलयज की है ?
उत्तर – जख्म पर धुल
प्रश्न 15. मलयज नए जख्म पर धुल नामक कविता कब लिखी ?
उत्तर – 1971 ई. में
प्रश्न 16. मलयज के अनुसार किस कर्म के बिना मानवीयता अधूरी है ?
उत्तर – रचनात्मक कर्म
प्रश्न 17. मलयज नए एम्. ए. किस विश्वविद्यालय से किया ?
उत्तर – इलाहाबाद विश्वविद्यालय
प्रश्न 18. सुरक्षा कहाँ हो सकती है ?
उत्तर – चुनौती झेलने में
प्रश्न 19. रचने और भोगने का रिश्ता कैसा होता है ?
उत्तर – द्वंदात्मक
प्रश्न 20. कौन सी रचना मलयज की नहीं है ?
उत्तर – संवाद और एकालाप
प्रश्न 21. कौन सी रचना मलयज की नहीं है ?
उत्तर – सुनो राधिके
प्रश्न 22. कविता संग्रह है ?
उत्तर – जख्म पर धुल
प्रश्न 23. हँसते हुए मेरा अकेलापन किस विधा में लिखित है ?
उत्तर – डायरी विधा में
प्रश्न 24. हर आदमी उस संसार को रचता है , जिसमे वह जीता है और भोगता है |
यह कथन किसका है ?
उत्तर – मलयज का
प्रश्न 25. हँसते हुए मेरा अकेलापन कब प्रकाशित हुआ ?
उत्तर – 1982
प्रश्न 26. भरत जी श्रीवास्तव किनका मूल नाम है ?
उत्तर – मलयज
प्रश्न 27. मलयज किस दौर के कवि है ?
उत्तर – 1960 ई. के आस – पास नई कविता के अंतिम दौर के
प्रश्न 28. मलयज के दो कविता संग्रह का नाम बताएं ?
उत्तर – जख्म पर धुल 1971, अपने होने को अप्रकाशित करता हुआ 1980
प्रश्न 29. मलयज किस कर्म के बिना मानवीयता को अधूरी मानते है ?
उत्तर – रचनात्मक कर्म आर्थात संसार से संपर्कित
प्रश्न 30. मलयज का निधन कब हुआ ?
उत्तर – 26 अप्रैल 1982
प्रश्न 31. डायरी व्यक्ति के जीवन का क्या है ?
उत्तर – दर्पण
प्रश्न 32. मलयज किस किस्म के बौद्धिक व्यक्ति थे ?
उत्तर – अत्यंत आत्मसजग किस्म के
प्रश्न 33. डायरी की शुरुआत कब से शुरू होती है ?
उत्तर – 15 जनवरी 1951
प्रश्न 34. डायरी लिखने की सिलसिला कब तक चलता रहा ?
उत्तर – 9 अप्रैल 1982
प्रश्न 35. 47 साल तक के जीवन में कब तक मलयज नए डायरी लिखी है ?
उत्तर – 32 साल तक
प्रश्न 36. मलयज मन का कूड़ा किसे कहते है ?
उत्तर – डायरी को
प्रश्न 37. मलयज किस दौर के कवि है ?
उत्तर – नई कविता के अंतिम दौर के
प्रश्न 38. मलयज की डायरी लगभग कितने पृष्ठों में फैली हुई है ?
उत्तर – डेढ़ हजार पृष्ठों में
प्रश्न 39. मलयज जब डायरी लिखने की शुरुआत किए तक उनकी उर्म कितनी थी ?
उत्तर – 16 वर्ष
प्रश्न 40. छात्र जीवन में क्षयरोग से ग्रसित होने के कारण मलयज को क्या करवाना पड़ा ?
उत्तर – ऑपरेशान में एक फेफड़ा काटकर निकालना पड़ा
प्रश्न 41. मलयज किस पत्रिकाओं के सम्पादकीय विभाग में नौकरी किए ?
उत्तर – भारत सरकार के अंग्रेजी पत्रिकाओं के
प्रश्न 42. मलयज कब कृषि मंत्रालय में रहे ?
उत्तर – 1964 में
प्रश्न 43. मलयज शेष जीवन में दुर्बल स्वास्थ और बार – बार अस्वस्थता के कारण किसके सहारे जीते रहे है ?
उत्तर – दवाओं के सहारे
प्रश्न 44. मलयज की विशेष अभिरुचि किस्मे थी ?
उत्तर – ड्राइंग और स्केचिंग , संगीत , कला प्रदर्शनी एवं सिनेमा में घरी रूचि थी |
प्रश्न 45. मलयज किसका सम्पादन किए ?
उत्तर – लहर 1960 शमशेर
प्रश्न 46. मलयज की कृतियाँ कौन कौन सी है ?
उत्तर – जख्म पर धुल , कविता में साक्षात्कार , रामचन्द्र शुक्ल संवाद और एकालाप , अपने होने को अप्रकाशित करता हुआ |
प्रश्न 47. मलयज किस स्वभाव के थे ?
उत्तर – गंभीर एकांत प्रिय और मितभाषी
12th Class Hindi Subjective & Objective Pdf E-book Click Here Link
12th Hindi पाठ –1 बातचीत Click Here ⇦
12th Hindi पाठ –2 उसने कहाँ था Click Here
12th Hindi पाठ –3 सम्पूर्ण क्रांति Click Here
12th Hindi पाठ –4 अर्धनारीश्वर Click Here
12th Hindi पाठ –5 रोज Click Here
12th Hindi पाठ –6 एक पत्र और एक लेख Click Here
12th Hindi पाठ –7 ओ सदानीरा Click Here
12th Hindi पाठ –8 सिपाही की माँ Click Here
12th Hindi पाठ –9 प्रगति और समाज Click Here
12th Hindi पाठ –10 जूठन Click Here