Bseb Class 10 Hindi Subjective Notes | Part-2

Bseb Class 10 Hindi Subjective Notes Part-2

Class 10th Hindi Subjective & Objective Question Answer 2021. Class 10 Hindi Subjective v.v.i Question In Hindi| Class 10th Hindi Objective & Subjective | Class 10th Hindi Objective Question 2021|Hindi 10th class Objective 2021,Class 10 NCERT Solution|कक्षा 10 हिंदी VVI Subjective Answer 2021|Bihar Board 10th Class Hindi Subjective & Objective|

हमारे साईट www.storyofluck.com

30.कवि किस तरह के बंगाल में 1 दिन लौट कर आने की बात करता है

Ans --- कवि वहाँ बंगाल में एक दिन लौट कर आने की बात करते है जहां धान के खेत बहती नदिया यानी प्राकृतिक संपदा से सम्पूर्ण अपनी मात्रभूमि पर एक दिन पुनः लौटकर आने की बात करते है |

31. गमले सा टूटता हुआ उसका ग घडे सा लूढकता हुआ उसका घ

Ans ---  प्रस्तुत पंक्ति हमारी पाठ्य पुस्तक हिंदी पाठ्य के काव्य खंड के अक्षर ज्ञान शिक्षक से लिया गया है जिसकी लेखिका अनामिका जी है लेखिका इस पंक्ति के माध्यम से यह बताना चाहती है कि जिस प्रकार व्यक्ति को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कठिनाइयां होती है वैसे ही बच्चों को अक्षर ज्ञान की प्राम्भिक शिक्षण प्रक्रिया में कठिनाई आती है इसका तात्पर्य यह है कि जीवन एक ऐसी समस्या है जिसका समुचित ज्ञान तभी होता है जब व्यक्ति उसके अनुकूल लगता परिश्रम करता है यदि वह लीक से हटकर प्रयास करता है तो उसकी अपना गमले के सामान टूट जाती है घड़े के समान लुढकती  रहती है

Read More Class 10 Hindi Subjective V.V.I Sat-A
Read More पाठ -4 भूमंडलीकृत   
Read More पाठ -8 एक वुक्ष की हत्या   

32.छायाए दिशाहीन सब और क्यों पड़ती है और स्पष्ट करें

Ans --- छायाए दिशाहीन सब ओर इसलिए पड़ती है कि कि सूरज नहीं उगता था सूरज के उगने पर जब प्रकाश फैलता है तो वह भी हुई सूरज की विपरीत दिशा में छाया बनती है लेकिन यह प्रकाश मानव निर्मित बम क्यों गिराया गया था गिराने के बाद विस्फोट हुआ वह सारा शहर प्रकाश में डूब गया जिसके कारण छाया नहीं बन पाई

33.खोखा किन मामलों में अपवाद था :-

Ans --- सेन साहब के पुत्र का जन्म उस समय हुआ जब उनके 5 लडकिया थी तथा उनका कोई पुत्र नहीं था उस समय उनके यहाँ एक पुत्र का जन्म हुआ जो उनके बुढ़ापे का अंतिम सहारा था तथा खोखा मुखर्ता और उदंडता में आपवाद था

34.नागरी लिपि कब एक सर्वेदेलिक की लिपि थी

Ans ---  नागरी लिपि ईशा के आठवीं सदी से अकरावी सदियों तक पूरे देश में फैल गई इसलिए कहा जा सकता है कि उस समय यह एक सार्वदेशिक लिपि थी

35.निर्मला का चरित्र चित्रण करें

a.         निर्मला ---- निर्मला लेखक अमरकांत की पत्नी थी जो आधुनिकता में नाक चौड़ी दूसरे की शान शौकत करने वाली महिला थी वह नौकर के लिए लेखक से हमेशा कहती थी कि हमें नौकर की जरूरत है जब नौकर पहली बार आता है तो उसको अपने बेटे की तरह मानती है लेकिन आस पड़ोस के लोगों के चढ़ाने से वह बहादुर को छोटे नौकर की तरह मानती है तथा पिटाई भी करती है

b.     शंभू महाराज के साथ बिरजू महाराज के संबंधों पर प्रकाश डालिए

Ans --- शंभू महाराज बिरजू महाराज के चाचा थे लेकिन शंभू महाराज का व्यवहार उनके साथ अच्छा नहीं था उनका अलग खाना बनता था और घर में हमेशा शांति फैलते थे तथा उनका आचरण भी अच्छा नहीं था

36.मछली और दीदी में क्या समानता दिखाई पड़ी और स्पष्ट करें

Ans ---  मछली और दीदी में बहुत भयानक समानता दिखाई पड़ी जिस तरह मछली बहुत प्रचार हो रहा था ठीक उसी तरह दीदी पर भी अत्याचार हो रहा था मछली जिस तरह तड़प रही थी उसी तरह कमरे में दीदी भी तड़प रही थी यही समानता दीदी और मछली में थी

37.आशय स्पष्ट करें फटा सूरनाम बक्से लूंगीया का क्या है आज फटी है तो कल सील जाएगी

Ans --- प्रस्तुत पंक्ति हमारे पाठ्य पुस्तक हिंदी पाठ के नौबत खाने में इबादत शीर्षक से लिया गया है जिसके लेखक यतींद्र मिश्र जी है लेखक इस पंक्ति के माध्यम से यह बताना चाहते हैं कि बिस्मिल्ला खां के गुण के समक्ष वेशभूषा चमक दमक पीके होते थे संसार में गुणवान व्यक्ति उमर हो जाता है जबकि बाहरी चमक दमक कभी न कभी समाप्त हो जाती है

Read More पाठ -5 भारत-माता   
Read More पाठ -6 जनतंत्र का जन्म    
Read More पाठ -7 हिरोशिमा   

38.कविता के साथ कवि ने माली मालीन किन्हें और क्यों कहा है

Ans ---   कवि ने माली और मालिक श्री कृष्ण और राधिका को कहा है क्योंकि यह दोनों प्रेम वाटिका के माली और मालिन है इन दोनों को प्रेम रस में डूबा देखकर क कवी  को लगता है कि यह दोनों प्रेम वाटिका के माली और मालिक है

39.मदन का चरित्र चित्रण करें

मदन --- मदन गिरधर का एकलौता पुत्र था व खेलने में बहुत माहिर था और किसी का भी नुकसान नहीं करता था वह अपनी माता पिता की बात हमेशा मानता था लंबे समय से जल्दी आ रही परंपरा को उसने एक ही पल में तोड़ दिया वह समाज की नजरों में यह स्पष्ट कर दिया कि गरीब वाले ही अमीर वाले पर अपना स्वाभिमान दिखा सकते हैं जिसके बदौलत गिरधरलाल को अपने बेटे को आज बहुत गर्व है !

40.सदस्यों के व्यवहार में जो फर्क है उसे अपने शब्दों में लिखें

Ans --- मांगू जन्म से पागल और गूंगी बालिका थी मां के लिए कोई भी कैसा भी संतान हो उसकी प्यार बहुत ही पड़ती है मांगू की देखरेख करने वाली मां को अपनी पुत्री एवं ईश्वर से शिकायत नहीं है कि ममता की प्रतिमूर्ति मां स्वयं अपना सुख भूल कर पुत्री के लिए समर्पित हो जाती है वह रातों दिन अपनी पुत्री के बारे में सोचती रहती है मांगू के प्रति उनके परिवार के अन्य सदस्यों का व्यवहार कुछ अच्छा नहीं था यह लोग मांगों को पागलखाने में रख का निश्चित हो जाना चाहते थे मांगू परिवार के अन्य सदस्यों के लिए एक बहुत बड़ी बोझ बन गई थी यही फर्क मां और परिवार के अन्य सदस्यों के बीच मांगू के प्रति थी

41.सुकुमार बिनोदों के लिए नाखून को उपयोग में लाना  कैसे शुरू किया लेखक ने इस संबंध में क्या बताया है

Ans --- लेखक का कहना है कि कुछ हजार वर्ष पूर्व मनुष्य ने नाखून को सुकुमार विनोद के लिए उपयोग में लाना शुरू किया था भारतवासी नाखून को खूब सवार तथा उनकी काटने की कला  काफी मनोरंजक थी नाखून को विशेष प्रकार से सजा कर उठाया  करते थे

Read More संज्ञा ,सर्वनाम,वचन,अव्यय, कारक, शब्द  
Read More संधि ,समास ,प्रत्यय ,उपसर्ग ,वर्ण ,विसर्ग  
Read More  पर्यायवाची शब्द  

42.बहु जातीय राष्ट्र की हैसियत से कोई भी देश भारत का मुकाबला क्यों नहीं कर सकता

Ans --- बहु जातीय राष्ट्र की हैसियत से कोई भी देश भारत का मुकाबला नहीं कर सकता क्योंकि यहां राष्ट्रीयता एक जाति द्वारा दूसरे जाति पर राजनीतिक प्रभुत्व कायम करके स्थापित नहीं किया गया है यह सब संस्कृति और इतिहास की देन है

43.नेताओं के बारे में कवि का क्या राय है

Ans --- नेताओं के बारे में कवि का कहना है कि विलासी है विलासिता में जीवन व्यतीत करने के कारण शरीर इतना भारी हो गया है कि वे अपनी धोती संभावना कठिन कर दिए हैं वह गरीबी की शोषण करते हैं उनमें ना ही देश प्रेम की भावना है और ना ही त्याग की भावना वे स्वार्थी बिलासी तथा अंग्रेजों का पोषक है

44.यदि मैं ना मार्ता तो शायद वह ना जाता

Ans --- पस्तुत पंक्ति हमारे पाठ पुस्तक अमरकांत जी द्वारा लिखित बहादुर शीर्षक से लिया गया है इस पंक्ति के माध्यम से लेखक क्या बताना चाहते हैं कि लेखक के परिवार वालों उसको बहुत मारते पीटते और गाली भी देते थे परंतु उसको बुरा नहीं लगता था क्योंकि वह सबसे अच्छा अमरकांत जी को मानता था लेकिन जब अमरकांत जी उस पर हाथ छोड़ देते हैं तो उसकी आत्मा में दुख पहुंचता है जिसके कारण वह लेखक का घर छोड़ कर भाग जाता है उसी समय लेखक को अफसोस होता है कि अगर मैं नहीं मारता तो शायद वह घर छोड़कर नहीं जाता

HINDI-3|हिंदी Subjective Pdf E-Book (वर्णिका) Click Link ⬇️

हमारे साईट www.storyofluck.com पर आपलोगों के लिए बिहार   बोर्ड मैट्रिक  वर्ग के सभी विषयों का लघु-उतरिय एवं दीर्ध-उतरिय और वस्तुनिष्ट सवाल और जबाब दोनों pdf e-book फॉर्मेट में उपलोड कर दिया गया है आपको जिस भी विषय का सवाल और जबाब दोनों पढना है तो आपके लिए सभी विषयों का लिंक निचे दे दिया गया है जिसपर आपलोग क्लिक करके उसको आसानी से पढ़ सकते है और अधिक जनकारी के लिए हमारे होम पेज पर जा सकते है