Bihar Board Class 12th Hindi Solutions Chapter 12 तिरिछ,

Class 12 Hindi तिरिछ Objective Answer |Chapter 12 तिरिछ| Bihar Board 12th Class Hindi Objective Notes Solution| Story of luck, (Class – 12) :- हिंदी | Hindi Objective Question :- Part – 12 तिरिछ पाठ का All v.v.i Question | कक्षा 12 हिंदी प्रश्न उत्तर तिरिछ क्वेश्चन्स आंसर तिरिछ प्रश्न उत्तर | तिरिछ का क्वेश्चन आंसर |  | तिरिछ 12th क्लास | तिरिछ इंटर क्लास | तिरिछ के लेखक कौन है |Tirichh class 12

Bseb Class 12th Hindi तिरिछ Objective Solutions Bihar Board In Hindi,

पाठ – 12
शीर्षक – तिरिछ
लेखक – उदय प्रकाश

1. उदय प्रकाश की कहानी कौन सी है ?
उत्तर – तिरिछ

2. उदय प्रकाश नए किस विश्वविधालय से एम्. ए. किए ?
उत्तर – सागर विश्वविध्यालय मध्यप्रदेश

3. उदय प्रकाश नए किस पत्रिका के सम्पादन विभाग में काम किया ?
उत्तर – दिनमान

4. उदय प्रकाश नए किस अंग्रेजी पत्रिका का सम्पादन किया ?
उत्तर – एमिनेस

5. उदय प्रकाश नए किस पत्रिका के सहायक सम्पादक थे ?
उत्तर – संडेमेल नई दिल्ली

6. लेखक को किसने बताया की तिरिछ में काले नाग से सौ गुना ज्यादा जहर होता है ?
उत्तर – धानु

7. उदय प्रकाश के अनुसार दशहरे के दिन किस चिड़िया को जरुर देखना चाहिए ?
उत्तर – नीलकंठ


8. लेखक को किसने तीन तीन सौ का तीन नोट दिए ?
उत्तर – डॉकटर पंत

9. लेखक के दुःस्वपन के सबसे खतरनाक पात्र कौन थे ?
उत्तर – हाथी , तिरिछ

10. लेखक को सपने में क्या करने की आदत थी ?
उत्तर – बोलने और चीखने की

11. लेखक के पिताजी टैक्टर से कहां उतरे थे ?
उत्तर – मिनर्वा टाकिज के पास

12. खतरनाक सपनों में लेखक का सबसे बड़ा अस्त्र क्या था ?
उत्तर – आवाज

13. लेखक के पिताजी शहर क्यों गए थे ?
उत्तर – अदालत में पेशी के लिए

14. कौन सी कहानी उदय प्रकाश की नहीं है ?
उत्तर – वारिस

15. लेखक के पिताजी को बचपन में किस रोग की शिकायत थी ?
उत्तर – एपेडिसाईटिस

16. तिरिछ कहानी के पिताजी का क्या नाम था ?
उत्तर – राम स्वास्थ प्रसाद


17. कहानीकार तिरिछ की लाश को जलाने जंगल में किसके साथ गया था ?
उत्तर – थानु

18. पंडित राम औतार क्या थे ?
उत्तर – ज्योतिष और वैध

19. तिरिछ कहानी के कहानीकार है ?
उत्तर – उदय प्रकाश

20. कौन सी कृति उदय प्रकाश की नहीं है ?
उत्तर – टुटा हुआ पुल

21. तिरिछ कैसी कहानी है ?
उत्तर – प्रतीकात्मक

22. पिताजी की मृत्यु कैसे होती है ?
उत्तर – मानसिक सदमे और अधिक रक्तस्राव से

23. कौन सी कृति उदय प्रकाश की है ?
उत्तर – दरियाई घोडा

24. उदय प्रकाश का जन्म हुआ था ?
उत्तर – 1 जनवरी 1952 को


25. तिरिछ के लेखक है ?
उत्तर – उदय प्रकाश

26. तिरिछ क्या होता है ?
उत्तर – विषरवापरा जहरीला लिजार्ड

27. अरेबा परेबा उदय प्रकाश की कैसी कृति है ?
उत्तर – कहानी संग्रह

28. कहानीकार को सपने में बोलने और चीखने की आदत है , यह किसने बतलाया है ?
उत्तर – लेखक की माँ

29. तिरिछ को कैसी कहानी माना जाता है ?
उत्तर – जादुई यथार्त की कहानी

30. तिरिछ कहानी के केन्द्रीय घटना का सम्बन्ध किससे है ?
उत्तर – कहानीकार के पिता से

31. उदय प्रकाश के माता का क्या नाम है ?
उत्तर – गंगा देवी

32.उदय प्रकाश का जन्म कहाँ हुआ था ?
उत्तर – सीतापुर अनुपपुर मध्यप्रदेश में

33. उदय प्रकाश के पिता का क्या नाम है ?
उत्तर – प्रेम कुमार सिंह

34. तिरिछ के लेखक कौन है ?
उत्तर – उदय प्रकाश


35. तिरिछ किसका पर्याय बनकर उभरा है ?
उत्तर – आंतक का

36. तिरिछ क्या है ?
उत्तर – छिपकली प्रजाति का एक विषैला रूप

37. हमारे व्यक्तित्व में क्या बाधक है ?
उत्तर – भय

38. तिरिछ से बचने के लिए हमे कैसे भागना चाहिए ?
उत्तर – टेढ़ा – मेढा चक्कर काटते हुए गोल मोल दौड़ना चाहिए

39. तिरिछ के पिटा क्या थे ?
उत्तर – एक्स स्कुल के हेडमास्टर

40. तिरिछ एक कैसा जंतु है ?
उत्तर – विषैला एवं भयानक

41. उदय प्रकाश की प्रसिद्ध कहानी क्या है ?
उत्तर – तिरिछ एक उत्तर आधुनिक त्रासदी

42. उदय प्रकाश किस्मे पत्रकारिता का अध्यापन किया ?
उत्तर – टाइम्स रिसर्च फाउंडेशन

43. उदय प्रकाश के लेखन का यह कितना दशक चल रहा है ?
उत्तर – तीसरा दशक

44. उदय प्रकाश कब एक कवि के रूप में पाठको के समक्ष उद्रती हुए ?
उत्तर – 1980

45. उदय प्रकाश की कौन – कौन कहानियाँ है ?
उत्तर – दरियाई घोडा , तिरिछ और अंत में प्राथना , पौल गोमरा का स्कूटर आदि

46. उदय प्रकाश की कविता संग्रह है ?
उत्तर – सुनो कारीगर , अबूतर कबूतर रात में हारमोनियम

47. तिरिछ कहानी के पिता जी की मृत्यु कब हुई ?
उत्तर – 17 मई 1972 को सवा छः बजे

48. उदय प्रकाश की निबन्ध आलोचना कौन सी है ?
उत्तर – ईश्वर की आँख

49. उदय प्रकाश कौन कौन से अनुवाद लिखे ?
उत्तर – कला अनुभव , इंदिरागांधी की आखिरी लड़ाई , लाल घास पर नील घोड़े

50. जवाहरलाल नेहरु विश्वविध्यालय के भारतीय भाषा विभाग में उदय प्रकाश नए क्या लिखा ?
उत्तर – अध्यापन

51. थानु लेखक का कौन था ?
उत्तर – मित्र

52. माँ बताती है की मुझे किस्मे बोलने और चीखने की आदत है ?
उत्तर – सपनों में

53. अगली सुबह पिताजी को कहाँ जाना था ?
उत्तर – शहर

54. तिरिछ ज्यादा कहाँ पाया जाता है ?
उत्तर – तिरिछ प्रायः पहाड़ की कन्दराओ जंगलो आथवा घनी झाड़ियो में पाया जाता है ? 

____________________________________________________________________

*अगर आप बिहार बोर्ड 12th or 10th के सभी विषयों का नोट्स pdf ऐ-बुक में पढ़ना चाहते है तो आप हमारे वेबसाइट www.biharboardtarget.com पर विजित करे* ! धन्यवाद !

____________________________________________________________________

12th Class Hindi Subjective Pdf E-book Click Here Link