Bihar Board Class 10 Hindi Objective 2023 Exam

class 10th hindi objective bihar board 2023, Bihar Board Matric Exam 2023 Hindi Objective, 10th class objective questions in hindi pdf, क्लास 10th का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023, Matric Exam 2023 Objective Question, Bihar Board Matric Exam 2023 Class 10th Objective

Bihar Board Class 10th Hindi Objective Notes 

1. बिस्मिल्ला खाँ को किस चीज का बुखार था |
(A) शहनाई बजाने का
(B) ढोल बजाने का
(C) गाना गाने का
(D) फिल्म देखने का

2. सुलोचना कौन थी |
(A) अभिनेत्री
(B) मंत्री
(C) गायिका
(D) नर्तकी

3. सीता घर छोड़कर क्यों चली गयी |
(A) भोजन नहीं मिलने के कारण
(B) 50-50 रु० देने की बात सुनकर
(C) घर अच्छा नहीं होने के कारण
(D) इनमें से कोई नहीं

4. झगड़ा फसाद’ कौन सा समास है |
(A) दिगु
(B) अव्ययीभाव
(C) द्वन्द्व
(D) तत्पुरुष

5. मंगु की उम्र कितनी थी |
(A) 10 वर्ष
(B) 11 वर्ष
(C) 12 वर्ष
(D) 13 वर्ष

6. अज्ञेय के पिता का नाम है |
(A) डॉ० कृत्यानन्द शास्त्री
(B) वात्सयायन शास्त्री
(C) सच्चिदानन्द शास्त्री
(D) डॉ. हीरानन्द शास्त्री

7. दिनकरजी को किस रचना पर ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था |
(A) प्राणभंग
(B) रश्मिरथी
(C) उर्वशी
(D) नीलकुसुम

8. अक्षर-ज्ञान’ कविता के रचनाकार हैं |
(A) महादेवी वर्मा
(B) अनामिका
(C) सुमित्रानन्दन पंत
(D) इनमें से कोई नहीं

9. पंक्ति  से कौन-सा अक्षर उतर जाता है |
(A) 
(B) 
(C) 
(D) 

10. कुंवर नारायण’ का काव्य-संग्रह है |
(A) आत्मजयी     (B) चक्रव्यूह
(C) परिवेश        (D) इनमें सभी

11. चक्रव्यूह के रचनाकार हैं |
(A) कुँवर नारायण        (B) नागार्जुन
(C) धर्मवीर भारती           (D) नरेन्द्र शर्मा

Read More संज्ञा ,सर्वनाम,वचन,अव्यय, कारक, शब्द  
Read More संधि ,समास ,प्रत्यय ,उपसर्ग ,वर्ण ,विसर्ग  
Read More  पर्यायवाची शब्द  

12. सुजाता की लगभग कितनी कृतियाँ प्रकाशित हो चुकी है |
(A) बीस से अधिक          (B) पच्चीस से अधिक
(C) तीस से अधिक          (D) पंद्रह से अधिक

13. इनमें बहुभाषाविद् कौन थे |
(A) पंतजी          (B) अज्ञेय
(C) यतीन्द्र मिश्र  (D) इनमें से कोई नहीं

14अम्बेदकर की दृष्टि में  भाईचारे का वास्तविक रूप कैसा होता है |
(A) दूध और शक्कर के मिश्रण की तरह
(B) दूध और पानी के मिश्रण की तरह
(C) तिल और तंडुल के मिश्रण की तरह
(D) पानी और नमक के मिश्रण की तरह

15.मैक्समूलर का जन्म कहाँ हुआ |
(A) रत्नापार्कनेपाल
(B) डेसाउ , जर्मनी
(C) वाशिंगटनअमेरिका
(D) दिल्ली , भारत

16. कैलास की पली का नाम क्या था |
(A) राधा          (B) लक्ष्मी
(C) सवीता         (D) कविता

17. मिट्टी की ओर  इनकी कृति है |
(A) पद्य
(B) गद्य
(C) काव्य
(D) इनमें सभी

18. भारतमाता  शीर्षक प्रगीत पंत के किस काव्य संकलन से लिया गया है |
(A) गुंजन           (B) ग्राम्या
(C) युगवाण        (D) युगान्त

19. प्रेमघन  की मृत्यु कब हुई |
(A) 1918 ई. में   (B) 1920 ई. में
(C) 1922 ई. में (D) 1924 ई. में

20. घनानंद का दूसरा पद किसे संबोधित है |
(A) सुजान को    (B) भगवान को
(C) बादल को   (D) इनमें से कोई नहीं

21. कौन-सी कृति रसखान की नहीं है |
(A) प्रेम-फुलवारी         (B) प्रेम वाटिका
(C) अष्टधाम                   (D) सुजान रसखान

22. गुरुनानक के पिताजी का नाम क्या था |
(A) गुरु तेगबहादुर
(B) गुरु अर्जुनदेव
(C) कालूचन्द खत्री
(D) लालचन्द खत्री

23. गाँधीजी ने बच्चों को किस ढंग की तालीम देने की भरसक कोशिश की थी |
(A) हिंसक प्रतिरोध
(B) अहिंसक प्रतिरोध
(C) सहनशील प्रतिरोध
(D) आक्रामक प्रतिरोध

24.सेन साहब किसके व्यंग्य से ऐठकर रह गए |
(a) पत्रकार महोदय के व्यंग्य से
(b) मुखर्जी साहब के व्यंग्य से
(c) सिंह साहब के व्यंग्य से
(d) गिरधरलाल के व्यंग्य से

25. गुणनिधि कहाँ से लौटा था |
(A) कलकत्ता
(B) राउरकेला
(C) जयपुर
(D) कटक

26. स्वदेशी  के कवि हैं |
(A) घनानंद
(B) प्रेमघन
(C) गुणाकर मूले
(D) इनमें से कोई नहीं

27. महारानी विक्टोरिया ने नाइट की उपाधि प्रदान की |
(a) मैक्समूलर को
(b) अमरकांत को
(c) बिरजू महाराज को
(d) अशोक वाजपेयी को

28. पाप्याति कौन थी |
(A) बल्लि अम्माल की बहन
(B) वलित अम्माल की भतीजी
(C) बल्लि अम्माल की पुत्री
(D) बल्लि अम्माल की पोती

29.नाखून क्यों बढ़ते हैं  के निंबधकार कौन हैं |
(a) गुलाब राय
(b) शांति प्रिय द्विवेदी
(b) प्रतापनारायण मिश्र
(d) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी

30. उत्तर भारत से नागरी लिपि के लेख कब से मिलने लगते है |
(a) आठवीं सदी
(b) छठी सदी
(c) नौंवी सदी
(d)चौथी सदी

31. कथावाचक  को मंगम्मा क्या कहती थी |
(A) बहन जी
(B) मौसी जी
(C) माँ जी
(D) काकी जी

32.  बहादुर कौन था |
(a) कहानीकार का चपरासी
(b) पहरेदार
(c) नौकर
(d) फौजी

33. एथेस किस महादेश में है |
(A) यूरोप
(B) एशिया
(C) अमेरिका
(D) ऑस्ट्रेलिया

34. किन लोगों के लिए साहित्य की परम्परा का ज्ञान सबसे आवश्यक है |
(A) जो लकीर के फकीर हैं।
(B) जो रूढ़िवादी हैं।
(C) जो साहित्य में युग परिवर्तन करना चाहते हैं।
(D) जो साहित्यकार बनना चाहते हैं।

35. बाबूजी के साथ बिरजू महाराज का आखिरी प्रोग्राम कहाँ था |
(A) मैनपुरी में
(B) इन्द्रपुरी में
(C) देवपुरी में
(D) जनकपुरी में

36. बिरजू महाराज के पिता क्या थे ?
(A) प्रसिद्ध संगीतज्ञ
(B) प्रसिद्ध नाट्यकार
(C) प्रसिद्ध कलाप्रेमी
(D) प्रसिद्ध नर्तक

37. निर्मला कौन थी |
(a) कहानीकार की नौकरानी
(b) कहानीकार की बहन
(c) कहानीकार की पत्नी
(d) कहानीकार की मौसी

38. कहानीकार के छोटे भाई का नाम क्या है |
(A) भग्गू
(B) जग्गू
(C) संतू
(D) दीनू

39.‘टिहरी गढ़वाल  कहाँ अवस्थित है |
(A) असम में
(B) पश्चिम बंगाल में
(C) बिहार में
(D) उत्तराखण्ड में

40. मंगम्मा क्या बेचती थी |
(A) दूध
(B) दही
(C) मक्खन
(D) घी

41.ईश्वर पेटलीकर की रचना है।
(A) लाल पान की बेगम
(B) खून की सगाई
(C) ढहते विश्वास
(D) सिरचन

42. के..जमुना द्वारा अनूदित रचना है |
(A) माँ
(B) ढहते विश्वास
(C) नगर
(D) दही वाली मंगम्मा

43. कथाकार के झोले में कितनी मछलियाँ थीं |
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच

44. धरती कब तक घूमेगी शीर्षक कहानी का कहानीकार कौन है |
(A) श्रीनिवास
(B) सुजाता
(C) सांवर दइया
(D) सातकौड़ी होता

45. गुरुनानक की रचनाओं का संग्रह किस वर्ष किया गया |
(A) 1603 ई. में
(B) 1604 ई. में
(C) 1605 ई. में
(D) 1606 ई. में

46. रसखान किस काल के कवि हैं |
(A) आदिकाल
(B) रीतिकाल
(C) आधुनिककाल
(D) भक्तिकाल

47. प्रेमघन किस युग के साहित्यकार थे |
(A) द्विवेदीयुग के .
(B) प्रसादयुग के
(C) भारतेन्दुयुग के
(D) इनमें से कोई नहीं

48. सुमित्रानंदन पंत किस युग के कवि हैं |
(A) द्विवेदी युग के
(B) भारतेन्दु युग के
(C) छायावाद युग के
(D) इनमें से कोई नहीं

49. कुँवर नारायण का जन्म कब हुआ था |
(A) 17 अगस्त, 1925 को
(B) 19 सितम्बर, 1927 को
(C) 21 अक्टूबर, 1929 को
(D) 23 नवम्बर, 1931 को

50. वीरेन डंगवाल का जन्म कब हुआ |
(A) 5 अगस्त, 1947 को
(B) 15 अगस्त, 1948 को
(C) 5 अगस्त, 1949 को
(D) 15 अगस्त, 1950 को

 HINDI -1|हिंदी Subjective Pdf E-Book (गध खंड) Click Link ⬇️

हमारे साईट www.storyofluck.com पर आपलोगों के लिए बिहार   बोर्ड मैट्रिक  वर्ग के सभी विषयों का लघु-उतरिय एवं दीर्ध-उतरिय और वस्तुनिष्ट सवाल और जबाब दोनों pdf e-book फॉर्मेट में उपलोड कर दिया गया है आपको जिस भी विषय का सवाल और जबाब दोनों पढना है तो आपके लिए सभी विषयों का लिंक निचे दे दिया गया है जिसपर आपलोग क्लिक करके उसको आसानी से पढ़ सकते है और अधिक जनकारी के लिए हमारे होम पेज पर जा सकते है