Bihar Board Class 10th Geography Solutions Chapter 5C बिहार जनसंख्या एवं नगरीकरण,

www.storyofluck.com

Class-10 Geography Subjective 12 बिहार जनसंख्या एवं नगरीकरण| 10th class Geography Pdf file

Bihar Board Class 10 Geography बिहार जनसंख्या एवं नगरीकरण,

बिहार जनसंख्या एवं नगरीकरण

1.      बिहार के अत्यधिक घनत्व वाले जिले का नाम लिखिए
उतर----  बिहार के अत्याधिक घनत्व वाले जिले में पटना दरभंगा वैशाली बेगूसराय सीतामढ़ी सिवान है ऐसे जिलों में 1200 प्रति वर्ग किलोमीटर से अधिक आबादी  है

2.      बिहार में अत्यंत कम घनत्व वाले जिले कौन कौन है
उतर----   बिहार में अत्यंत कम घनत्व वाले जिले पश्चिमी चंपारण बांका जमुई कैमूर जहां प्रति वर्ग 600 किलोमीटर से कम लोग वास करते है  
 
3.बिहार की जनसंख्या आकार को बतावे
उतर----  बिहार की जनसंख्या का आकार बड़ा ही विस्फोटक है वर्तमान समय में राज्य की कुल आबादी लगभग 11 करोड़ है जिसमे 6.5 करोड़ पुरुष 4.5 करोड़ महिलाएं है जबकि लिंगानुपात एक हजार पुरुष पर 919  महिला है

4.मध्ययुग में बिहार के नगरो का विकास किस प्रकार हुआ
उतर----  मध्ययुग में बिहार के नगरों का विकास धार्मिक व्यापारिक एवं शिक्षा के केंद्र के रूप में हुआ है मध्य युग के अंदर सासाराम दरभंगा पूर्णिया छपरा सीवान विकसित होने वाले वैसे नगर थे जिसको अंग्रेजों ने व्यापारिक दृष्टिकोण से बचाया था

5.दो प्राचीन एवं दो आधुनिक नगरो के नाम लिखिए
 उतर----  बिहार के  प्राचीन नगर में नालंदा एवं पाटलिपुत्र था जबकि दो आधुनिक नगर में बरौनी एवं हाजीपुर प्रमुख है

6.बिहार की जनसंख्या घनत्व पर विस्तार से चर्चा कीजिए
उतर----   जनसँख्या के धनत्व के आधार पर बिहार को पांच वर्गों में विभाजित किया गया है क्योकि बिहार की जनसँख्या कुछ जिलो में अधिक है तो कुछ जिलो में कम है जिसका विवरण घनत्व इस प्रकार से है  

(क)  अत्यधिक घनत्व वाले जिले बिहार के वैसे जिले जहां प्रति वर्ग किलोमीटर 1200  से अधिक आबादी वास करती है उन्हें अत्यधिक घनत्व वाले जिले में शामिल किया गया है

(ख)  उच्च घनत्व वाले जिले  बिहार के वैसे जिले जहाँ पर्तिवर्ग किलोमीटर एक हजार से 1200  की आबादी वास करती है उन्हें उच्च घनत्व वेक जिले में शामिल किया जाता है
जैसे – मुजफ्फरपुर , समस्तीपुर

(ग)  मध्यम घनत्व वाले जिले बिहार के वैसे जिले जहां पार्टी वर्ग की.मी. 800  से 1000  तक की आबादी वास करती है उन्हें मध्यम घनत्व वाले जिले में शामिल किया गया है जैसे – भागल पुर , जहानाबाद

(घ)  कम घनत्व वाले जिले बिहार के वैसे जिले जहाँ प्रतिवर्ग की.मी. 600 से 800  के बिच आबादी वास करती है उसे कम घनत्व के जिले शामिल किया गया है जैसे पुर्णिया , कटिहार , अररिया

(ङ)   अत्यंत कम घनत्व वाले जिले बिहार के वैसे जिले जहां प्रति वर्ग किलोमीटर 600 से कम आबादी वास करती है उन्हें अत्यंत कम घनत्व वाले जिले में शामिल किया गया है
जैसे  -- पश्चिम चम्पारण  , जमुई 

Geography|भूगोल Subjective Pdf E-Book All Part Click Link ⬇️
हमारे साईट www.storyofluck.com पर आपलोगों के लिए बिहार बोर्ड मैट्रिक वर्ग और इंटर वर्ग के सभी विषयों का लघु-उतरिय एवं दीर्ध-उतरिय और वस्तुनिष्ट सवाल और जबाब दोनों pdf e-book फॉर्मेट में उपलोड कर दिया गया है आपको जिस भी विषय का सवाल और जबाब दोनों पढना है तो आपके लिए सभी विषयों का लिंक निचे दे दिया गया है जिसपर आपलोग क्लिक करके उसको आसानी से पढ़ सकते है और अधिक जनकारी के लिए हमारे होम पेज पर जा सकते है